Skip to main content

Posts

Showing posts from 2024

न्यू ईयर के कार्यक्रमों को लेकर होटल संचालकों के साथ मीटिंग

 आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को थाना बहादराबाद में चौकी शांतरशाह क्षेत्र के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट के संचालक/प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन न्यू ईयर के आयोजन के संदर्भ  शाम 6:30 बजे चौकी शांतरशाह के सामने पतराम हवेली के कॉन्फ्रेंस हॉल  किया गया। जिसमें होटल सरोवर पोर्टिको, पतराम हवेली, होटल फ्रेश्को, होटल फोर लीफ, विलेज वाइव्स, छोटू महाराज, फूड कोर्ट, टैब बार एंड रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि/संचालक उपस्थित रहे।न्यू ईयर के उपलक्ष्य में पतराम हवेली, विलेज वाइव्स, सरोवर पोर्टिको, टैब बार, होटल फोर लीफ में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । पतराम हवेली में सिंगर सोनू अली मय आर्केस्ट्रा, व विलेज वाइव्स में सिंगर अखिल लाईव सिंगिंग के लिए आएंगे।

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का दावा सही है

 सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार उतना ही सच है जितना सूरज का पूरब से उदय। नौकरशाही ने भ्रष्टाचार के ऐसे-ऐसे तरीके ईजाद किए हैं कि कई बार हैरत होती है। जिंदा आदमी सरकारी फाइलों में मर जाता है तो मुर्दा योजनाओं का लाभ लेता रहता है। भ्रष्टाचार की एक अनोखी तरकीब है, काल्पनिक इंसान के जरिए लूट-खसोट। देखिए ना, दावा किया जा रहा है कि पूर्व में पॉर्न फिल्मों की ऐक्टर रही सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का पैसा लूटा जा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या ऐसा सच में हो रहा है। इसमें मुकदमा दर्ज हो गया हैं। स्रोत ट्विटर 

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की, चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए

रोरकी। संयुक्त मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अधिसूचना लागू होने के बाद एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी अधिशासी अधिकारियों (ईओ) ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा और कानून-व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना था। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाए। उन्होंने चुनाव आचार संहिता के पालन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार किया जाए और किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई:  1. चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन: सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि अधिसूचना के तहत चुनाव आचार संहिता का पालन हो।  2. चुनाव प्रचार की निगरानी: प्रचार सामग्री, रैलियों और अन्य गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए गए।  3. चुनाव कार्यबल का गठन: चुनाव प्रक्रिया को व्यव...

भीम पाठशालाओं का हो सभी गांव देहात में सुचारू संचालन

 भीम आर्मी हरिद्वार की हुई समीक्षा बैठक  बहादराबाद में स्थित एक फॉर्म हाउस में भीम आर्मी एकता मिशन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें नेतृत्व करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सभी पदाधिकारियों से उनकी विधान सभा और क्षेत्र में भीम आर्मी के संगठन विस्तार की चर्चा की गई तथा भविष्य में विस्तार की क्या रणनीति होने वाली को लेकर चर्चा हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भीम आर्मी की पहचान भीम पाठशाला को सभी गांव में स्थापित करने को लेकर जोर दिया हालांकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार निगम चुनाव को लेकर चर्चा होनी थी परन्तु चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल, प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर, परवेज सुल्तान मण्डल अध्यक्ष,विधान सभा अध्यक्ष साहिल आदि मौजूद रहे 

जमीन को लेकर चले लाठी डंडे आधा दर्जन से अधिक पर कार्यवाहीं

  थाना बहादराबाद जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही दोनों पक्षों के विरुद्ध बहादराबाद पुलिस ने धारा 170 BNSS की कार्यवाही* दिनांक-18.12.24 को बहादराबाद पुलिस को ग्राम शान्तरशाह में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर विवाद की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी शान्तरशाह मय चेतकगण मौके पर पहुँचे व दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया परन्तु दोनों पक्ष बात मानने को तैयार नहीं थे,बल्कि और उत्तेजित होकर मारपीट करने पर उतारू थे। पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होता देख दोनों पक्षों को अंतर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत में लिया गया। आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *नाम पता आरोपित-* 1. फैसल  पुत्र इरशाद उम्र 25 वर्ष 2. ⁠खालिद पुत्र अब्दुल खालिद उम्र 24 वर्ष 3. ⁠वासिद पुत्र अय्युब उम्र 28 वर्ष 4. ⁠तकरूब हसन पुत्र सईद हसन उम्र-42 वर्ष, 5. ⁠शाकीब पुत्र शहजात उम्र 22 वर्ष 6. ⁠शय्याद पुत्र हासिम उम्र 55 वर्ष 7. ⁠जहाँगीर पुत्र इकबाल उण्र 40 वर्ष 8. ⁠ अफजाल पु...

20 पेटी शराब माल्टा के साथ दो को गिरफ़्तार कर भेजा जेल

  बहादराबाद जनपद हरिद्वार पुलिस ने 1 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद कर 02 तस्करों को किया गिरफ्तार  चुनाव के समय बेचने के लिए कर रहे तो स्टॉक  माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 15-12-2024 को अभियुक्त गण 1 विशाल पुत्र बीरम सिंह निवासी ग्राम सड़ोली थाना झबरेडा हरिद्वार 2 – राहुल पुत्र जागशेर नि0 रण देवी थाना नकुड सहारनपुर को शांतरशाह क्षेत्र से i10 कार में 20 पेटी अवैध देशी शराब (माल्टा) को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ दोनों ने बताया आगामी चुनाव में विक्रय के लिए अभी से स्टॉक करने के लिए हरिद्वार ले जा रहे थे।जिनके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 549/ 2024, धारा एक्ट 60/72 पंजीकृत किया गया। अभि0 गण को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है। **नाम पता अभियुक्त** 1 विशा...

नए साल पर साल का बड़ा रविदास सत्संग और भंडारा

बहादराबाद (ब्यूरो) रविदास सत्संग भवन शांतरशाह बहादरपुर में स्थित संत रविदास सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें रैदास परम्परा के कई संत पहुंचे  पुष्पेंद्र रविदासिया, महात्मा स्वराज दास, महात्मा राजेंद्र,  महात्मा श्री सुखवीर, अमनदास, महात्मा बबीता   आदि आए सत्संग में अपने विचार रखे तथा आश्रम प्रबंधक राजुकमार दास अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन शांतरशाह  ने बताया कि आने वाली  1 जनवरी नए साल 2024 को होगा साल का बड़ा भंडारा और सत्संग प्रबंधक राजुकमार दास जी ने सभी रविदास भक्तों से  सत्संग और भंडारे के  प्रसाद का धर्मलाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए आह्वान किया 

सड़क किनारे खड़े पेड़ो से टकराया अज्ञात वाहन

  देहरादून (ब्यौरा) स्थानीय लोगों के अनुसार दून रिंग रोड स्थित एक पार्टी हॉल के पास सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात कंटेनर पेड़ो से टकराया जिससे तीन से चार पेड़ तेज टक्कर के बाद रोड पर आ गिरे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय वन चौकी कर्मी और फायर ब्रिगेड के सफाई ने मिलकर पेड़ को काट छांट के सड़क को साफ किया इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं हैं पेड़ो के गिरने से बिजली की लाईन भी इसकी चपेट में आ गए जिसके बाद में यूपीसीएल जेई और लाईन मैंन ने सही कराया।

बहादराबाद पुलिस ने स्मैक तस्करों को पकड़ा

  थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पुलिस ने 2 लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक बरामद कर 02 तस्करों को किया गिरफ्तार माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 12-12-2024 को अभियुक्त गण 1 शमशेर पुत्र कर्म इलाही निवासी ग्राम मखियाली खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार को 10.77 ग्राम अवैध स्मैक व 2– शेर अली पुत्र इरफान नि0 उपरोक्त को 11.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ निकट कोर कॉलेज बड़ेरी राजपूतान से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 546/ 2024, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभि0 गण को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है। **नाम पता अभियुक्त** 1- शमशेर पुत्र कर्म इलाही कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 2– शेर अली पुत्र इरफान नि0 उपरोक्त   **बरामदगी**** 1- अभि0 शमशेर से 10.77 ग्राम अवैध स...

एससी-एसटी के विरुद्ध हत्याचार 61391 साल 2022 में प्रकाश में आए

  हाल ही में केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम- 1989 के तहत एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें वर्ष 2022 में अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार की स्थिति । साल 2022 में अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार के 51,656 मामले और अनुसूचित जनजातियों (STs) के खिलाफ 9,735 मामले दर्ज किये गए। अनुसूचित जातियों के 97.7% मामले और अनुसूचित जनजातियों के 98.91% मामले सिर्फ़ 13 राज्यों में सबसे ज्यादा है। 6 राज्यों में लगभग 81% मामले दर्ज किए गए हैं   उत्तर प्रदेश में 12,287 मामले (23.78%) राजस्थान में 8,651 मामले (16.75%) मध्य प्रदेश में 7,732 मामले (14.97%) अन्य राज्य में बिहार 6,799 (13.16%), ओडिशा 3,576 (6.93%), और महाराष्ट्र 2,706 (5.24%)। अनुसूचित जनजातियों के मामले  मध्य प्रदेश में 2,979 मामले (30.61%) राजस्थान में 2,498 मामले (25.66%)  ओडिशा में 773 मामले (7.94%).  अन्य राज्य में 691 मामले के साथ महाराष्ट्र में (7.10%) और आंध्र प्रदेश में 499 मामले (5.13%) दर्ज हुए। अनुसूचित जाति से संबंधित 60.38% मामलों में चार्ज शीट दायर की गई...

विधायक रविबहादुर ने किया सड़क उदघाटन

  बहबहादराबाद (ब्यूरो) विधायक ज्वालापुर इंजी रवि बहादुरने विधानसभा के ग्राम सहदेवपुर क्षेत्र में जिला योजना से करीब 8 लाख से अधिक की लागत से बनने वाली सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधानसभा क्षेत्र के सहदेवपुर में मुख्य मार्ग का नारीयल फोड़ कर सड़क का शुभारंभ किया विधायक इंजी रवि बहादुर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के सहदेवपुर में जिला योजना से 8 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया।इस दौरान विधायक इंजी रवि बहादुर ने कहा की क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है ओर विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह प्रतिबद्ध है।क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना उनका वायदा है। इस दौरान मंजीत प्रधान जोनी प्रधान नीरज चौहान डॉ नेपाल डॉ धीर सिंह सैनी लडडी सिंह नवदीप सिंह प्रेम शर्मा अवतर सिंह बलबन्त सिंह दलबीर सिंह अमरजीत सिंह जसबीर सतनाम हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत भूमि पर बनी कालोनी की सड़क व दीवार पर चला बुलडोजर

         बहादराबाद बढ़ेडी राजपूतान गांव में कॉलोनाइजर ने ग्राम समाज की जमीन कब्जा करके उस पर प्लॉटिंग कर काट दिए प्लॉट इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर मौके पर पहुंचकर लेखपाल और एचआरडीए टीम ग्राम समाज की भूमि की पैमाईश करा कर कॉलोनाइजर से कब्जामुक्त कराया रुड़की तहसील के लेखपाल अनुज यादव का कहना है कि बढ़ेड़ीं राजपूतान के गांव एक कालोनी के बीच में खाता संख्या 1224 खसरा संख्या 595/1561 का रकवा 0.1640 हे. राजस्व अभिलेखों में श्रेणी 5-1 नई परती (परती जदीद) राजस्व अभिलेखों में जमीन दर्ज है। मगर कॉलोनाइजर को कई बार मना करने के बावजूद उस पर कब्जा कर आवासीय प्लॉट, सड़क निर्माण और चारदीवारी कर दी। कॉलोनाइजर ने उस जमीन पर लगभग 7 फीट ऊची बाउंड्री बनवाकर ग्राम समाज की ज़मीन की घेराबंदी कर दी ।  कई बार तहसील प्रशासन के मना करने के बावजूद भी जब कॉलोनाइजर ने कब्जा नहीं छोड़ा तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर टीम गठित कर जमीन पर हुए अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण कराया गया । जिसमें मौके पर जेसीबी बुलवाकर जमीन से बिछी सड़क को उखाड़ दिया दीवार को गिरा...

जय भगवान बने भगवानपुर निकाय चुनाव प्रभारी

  भगवानपुर (ब्यूरो) उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 45 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है इसी के चलते भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के  दिशा - निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है। जिसमें भारतीय जानता पार्टी ने भगवानपुर निकाय चुनाव के प्रभारी जय भगवान सैनी को बनाया गया हैं जय भगवान सैनी पुर्व में विधान सभा पिरान कलियर शीट से चुनाव लड़ चुके हैं 

दलित को घुड़चढ़ी ना चढ़ने देने का मामला निकला झूठा दलित और मुस्लिम को भिड़ाने की थीं साजिश

 सहारनपुर   गंगोह विधानसभा  नानौता थानाक्षेत्र गांव छाछरौली में  दलित दूल्हे को घुड़चाड़ी नहीं चढ़ने देने का झूठा  मामला फैलाया जा रहा था  समय रहते पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले की भनक लगते ही मामला शांत कराया भीम आर्मी नेता अनिल रावण ने बताया कि और अपनी फेसबुक पर साझा भी किया दलित और मुस्लिम को भिड़ने की कोसिस की जा रही थी हुई नाकाम जिसमे आज समाज के जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा फैसला करा दिया गया मामला जैसे फैलाया जा रहा था ऐसा नहीं था बस DJ को लेकर बात हुई जिसमे आज गांव मे हमेशा की तरह भाईचारा रहे दोनों समाज के व्यक्तियों को समझा दिया और भविष्य मे किसी भी प्रकार कोई विवाद नहीं है और कोई भी जाति गत मामला ना बनाये समाज के ठेकेदारों से निवेदन है देश मे शांति व्यवस्था बनी रहे आप निवेदन है भाईचारा बना रहे चाहिए नहीं आज के वर्तमान समय मे बीजेपी सरकार दलित और मुस्लिम को भीड़ कर भाईचारा खत्म करने मे सफल हो जयगी ये देश यहां के मूलनिवासीयों का और इसके मालिक हम सब है इसलिए सभी प्यार से रहे जिसमे आज मौजूद रहे ग्राम प्रधान जोनू , नवीन प्रधान पूर्व शाहिद प्रधान ...

रविदास जी की लीलाओं और चमत्कारों को समाज में प्रासंगित करने का काम करेगी।

 हरिद्वार (संदीप कुमार) श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरजीत कुमार जी ने कहा कि संत रविदास जी संतो के संत हुए हैं। महापीठ एक सामाजिक संगठन है न कि राजनीतिक? सभी रविदासिया समाज को संगठित करने और संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की लीलाओं और चमत्कारों को समाज में प्रासंगित करने का काम करेगी। कार्यसमिति में जसपुर उधम सिंह नगर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत प्रदेश से कई जिलों से पदाधिकारी मौजूद रहे। बुधवार को श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार शिवालिक नगर स्थित एक होटल में विश्व महापीठ की प्रदेश कार्य समिति को संबोधित कर रहे थे। संत शिरोमणि रविदास सबसे बड़े संत हुए हैं। उनसे बड़े संत दुनिया में नहीं हुए। पीठ स्थापित करने का मकसद केवल समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करना है। धर्मांतरण समाज में सबसे बड़ा मुद्दा है, उसको रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने कहा था ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सबन को अन रविदास रहे प्रसन्न। उन्होंने कहा कि समाज को एक जुट करने के लिए पीठ संकलबद्ध है...

खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 हरिद्वार(ब्यूरो) राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं तक दख़ल और प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन की जाबाज़ बेटियों को किया गया सम्मानित। संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने भी किया उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन। दिनांक 30 नवंबर 2024 को ग्राम खानमपुर कसौली, जिला हरिद्वार में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन। युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बेटियों को ग्रामवासियों और अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर संविधान प्रबोधक और युवा नेता ई. ललित कुमार (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ व हरिद्वार सांसद प्रत्याशी) और खेल कोच, ग्राम प्रधान तुलसी राम, उप प्रधान सहित, ढेरों ग्रामवासी मौजूद रहे।  संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने इस मौके पर खिलाड़ी और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ऐसे होनहार बच्चों का शैक्षिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के साथ सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास के लिए भी सहयोग करने का हर संभव आश्वासन दिया और लोगों से भी इसके लिए आगे आने की अपील की।  उन्होंने इस अवसर ...

आम सभा में कई अधिकारी रहे नदारद बीना फरियाद सुनाए ही लौटे ग्रामीण

 आम सभा में कई अधिकारी रहे नदारद  रुड़की(ब्यूरो) दिनांक 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत बड़ेडी राजपूतान में पंचायत कार्यालय पर सभा हुई जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए साथ ही आशा और आंगनवाड़ी भी शामिल रहे और कई समस्या पर चर्चा की गई। लेकिन ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान के अलावा अन्य विभाग के प्रतिनिधि मीटिंग में नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि एक दो अधिकारियों के अलावा कोई अन्य विभाग प्रतिनिधि सभा में नहीं पहुंचते हैं जिस कारण अन्य कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती तथा समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती हैं। जिस कारण ग्रामीणों में काफी निराशा हैं ग्रामीणों ने बताया कि आज की आम सभा में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ही उपस्थित रहे तथा ग्राम विकास अधिकारी, जल संस्थान, मत्स्य, पशु पालन, चिकित्सा , सहकारी, राजस्व, खाद्य आदि विभाग के प्रतिनिधि सभा में अनुपस्थित रहे। कुछ तो ऐसे हैं जो साल भर से भी ज्यादा समय से एक भी सभा में नहीं पहुंचे आम सभा एक साल में चार होती हैं

अवैध जमीन पर बोई फसल की हुई नीलामी

बहादराबाद(संदीप कुमार) आज ग्राम फिरोजपुर में तहसीलदार महोदय रुड़की श्री विकास अवस्थी वह राजस्व निरीक्षक श्री प्रवीण त्यागी हल्का लेखपाल अनुज यादव द्वारा ग्राम समाज के भूमि पर बोई अवैध 6 बीघा गनने की फसल को मौके पर ही नीलाम किया गया नीलामी मे ग्राम के काफी लोगो द्वारा भाग लिया गया गन्ने की फसल की नीलामी आरिफ पुत्र ताहिर निवासी भारापूर के पक्ष मे 21500 रुपए मे छूटी है

अग्नि वीर भर्ती रैली 28 नवम्बर से 6 दिसंबर देखें क्या है तैयारी

 आगामी 28 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक टनकपुर, बनबसा सैन्य भर्ती परिसर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ने जिला प्रशासन चंपावत को आवश्यक निर्देश दिए हैं।  इन निर्देशों के क्रम में आज चंपावत प्रशासन ने टनकपुर, बनबसा सैन्य भर्ती परिसर में भर्ती रैली हेतु उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर पुख्ता इंतजाम किए।  उप जिलाधिकारी टनकपुर ने सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल राहुल मेलगे के साथ भर्ती मैदान में की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा मैदान पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश भी दिए।

हरिद्वार में स्थित विधान सभाओं में 8 करोड़ 88 लाख रुपये की योजनाओं को स्वीकृति

हरिद्वार(संदीप कुमार)मुख्यमंत्री धामी की सोच व खनन न्यास से बदलेगी हरिद्वार के विद्यालयों की स्थिति: सलियर में बनेगा मॉडल स्कूल हरिद्वार, 25 नवंबर 2024: जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में आज शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनपद के माननीय विधायकगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही रानीपुर: श्री आदेश चौहान पीरान कलियर: श्री फुरकान अहमद ग्रामीण क्षेत्र: श्रीमती अनुपमा रावत लक्सर: श्री शहजाद झबरेड़ा: श्री वीरेंद्र जाती ज्वालापुर: श्री रवि बहादुर भगवानपुर: श्रीमती ममता राकेश इसके अतिरिक्त, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे, जिला खनन अधिकारी श्री काजिम रज़ा, और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कुल 8 करोड़ 88 लाख रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई, जिनसे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर हरिद्वार में शिक्षा, बुनियादी ढांचे और अन्य ...

संविधान दिवस पर बसपा ने गाया बाबा साहब अम्बेडकर का गुनगान

 हरिद्वार (संदीप कुमार) आज दिंनाक 26-11-2024 को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय शिवालिकनगर हरिद्वार पर संविधान दिवस हर्षो उल्लास के साथ बडी धूम धाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी शीश पाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड जी के द्वारा की गई। इस अवसर पर डा० भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संर्घष पर प्रकाश डाला गया। संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारो एवं कर्तव्यो की जानकारी दी गई। बहुजन समाज के उत्थान के लिए किये गये कार्यों पर प्रकास डाला गया। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा दिये गये संविधान को पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए बहुजन समाज को संघर्ष करना पडेगा इसके साथ ही बहुजन समाज को जागरूक होना पडेगा। सत्ता में भागेदारी प्राप्त करने के लिए बडे स्तर पर कड़ी मेहनत करनी पडेगी। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल चौधरी जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री रतिराम, श्री मदन पाल, श्री सूरजमल, श्री धर्म सिंह, श्री खडक सिंह, श्री युनूस अन्सारी, श्री पाल सिंह, श्री अश्वनि कुमार, श्री आर के राणा, श्री संसार सिंह, श्री रोहित कुमार, श्री अमर जीत, श्री आशीष कुमार, श्री ध...

चौदह सूत्रीय मांगों को लेकर ललित मूलनिवासी धरने पर

 देहरादून(संदीप कुमार) राजधानी में मूलनिवासी संघ का राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन से किया मूलनिवासियों ने जन आंदोलन का उद्घोष, संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने किया 14 सूत्रीय मांगों का समर्थन। दिनांक 17 नवंबर 2024 को देहरादून में मूलनिवासी संघ के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मूलनिवासी संघ व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने भी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन को समर्थन किया। इस मौके पर संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने निजीकरण, बेरोजगारी, न्यायपालिकाओं में कोलेजियम व्यवस्था, सरकारी स्कूल को बंद करना, जातीय उत्पीड़न, निजी व असंगठित क्षेत्रों में मजदूरों के हो रहे शोषण आदि के खिलाफ विरोध व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और देश की की बेहतरी के लिए "एक राष्ट्र, एक शिक्षा" व्यवस्था की मांग की। इस मौके पर मौजूद रहे छात्र नेता अनुज गौतम, नरेंद्र गौतम, चंद्रपाल सिंह, रीता, प्रमोद कुमार, देवराज सिंह, गोविंद सिंह, सुधीर कुमार, के पी सिंह, अशालाल टम्टा आदि सैंकड़ों लोगों ने धरने में सहभाग कर समर्थन व्यक्त किया।1 4 सूत्रीय ...

सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने थामा भीम आर्मी का दामन अकुंश को मिली प्रदेश कमान

बहादराबाद (संदीप कुमार) उत्तराखंड में भीम आर्मी का बढ़ा कुनबा भीम आर्मी जय भीम के  प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी ने अपनी फेसबुक सोशल साईट के माध्यम से उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया था इसी क्रम में आज जिले हरिद्वार के गांव रावली मेहदूद में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल जी के आदेशानुसार व प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी जय भीम संगठन की जिम्मेदारी एडवोकेट अंकुश शेरवाल व प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी एडवोकेट सौरभ कुमार जी को दी गई साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भीम आर्मी का दामन थाम।

श्यामपुर 'अधजले शव मामले' का किया पर्दाफाश मात्र 48 घंटे में किया खुलासा

 हरिद्वार (संदीप कुमार) कप्तान के सफल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का फिर एक शानदार खुलासा लगातार शानदार खुलासे कर पूरे प्रदेश में नाम कमा रही हरिद्वार पुलिस ईमानदार पुलिसिंग की लिखी इबारत, बेकसूर को बचाया  गला घोंट की थी हत्या, पहचान छुपाने के लिए शराब डालकर जलाया शव  दिनांक 03.11.2024 की प्रातः डॉयल 112 हरिद्वार के माध्यम से मिली सूचना पर श्यामपुर पुलिस उमेश्वर धाम के सामने कांगडी पहुंची तो एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव सडक किनारे पडा हुआ मिला। फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किये गये।   विभिन्न माध्यमों से भरसक प्रयास करने पर मृतक की पहचान गोपाल पुत्र शंकरलाल निवासी महमूद खान सराय जनपद सम्भल उ0प्र0, हाल निवासी- ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष के रुप में मृतक की पत्नी अनिता द्वारा की गई। मृतक के भाई नीरज कुमार की लिखित तहरीर पर थाना श्यामपुर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा मु0अ0सं0-124/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. दर्ज किया गया।  एसएसपी द्वारा मौका मुआयना, टीमें गठित- घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर एसए...

दिव्यांग से करार कर मुकर गई श्री सीमेंट फैक्ट्री लक्सर

लक्सर (संदीप कुमार) दिव्यांग सतेंद्र राणा कई वर्षों से लक्सर स्थित फैक्ट्री वर्करों को ड्रेस, हेलमेट आदि किराए पर उपलब्ध कराता था जिसके लिए फैक्ट्री ने दिव्यांग को अपने ही गेट के सामने खोखा खोल कर दिया हुआ था ब्रान नेटवर्क से बात करते हुए दिव्यांग सत्येंद्र राणा ने बताया कि साल 2016 में फैक्ट्री की ओर से दिव्यांग व्यक्ति से काम लेना बंद कर दिया। बीते वर्ष 2016 में भीम आर्मी के धरना देने के बाद तत्कालीन डीएम दीपक रावत हरिद्वार की उपस्थिति में दिव्यांग और फैक्ट्री के बीच करार हुआ जिसमें फैक्ट्री की तरफ़ से बारह हज़ार रुपए महीना मानदेय दिव्यांग व्यक्ति को देने तय हुआ दिव्यांग करार के बाद से अब तक अपनी सेवा देते रहे लेकिन फैक्ट्री अपने करार से मुकर गई और पिछले आठ वर्षों से एक रूपये तक नहीं दिया अब दिव्यांग व्यक्ति फैक्ट्री गेट के सामने भीम आर्मी कार्यकताओं के साथ अनिश्चितकाल के लिए मांगे पुरी न होने के चलते बैठ गया हैं खबर लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ़ से कोई बात करने नहीं पहुंचा भीम आर्मी लागतार धरने पर जमी हुई है

अंकित नौटियाल की भीम आर्मी में वापसी दीपावली पर मिलीं खुशियों की सौगात

  हरिद्वार (संदीप कुमार)  आपको बता दे कि कुछ महीने पहले ही अंकित नौटियाल को भीम आर्मी से निष्काशित किया गया था लेकिन अब पुनः उनका पद बहाल किया गया हैं  भीम आर्मी की राष्ट्रिय अनुशासन समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ बृजपाल सिंह ने लेटर हेड जारी कर अंकित नौटियाल का पद बहाल किया हैं 

आधार कार्ड पर देश की सर्वोच्चतम अदालत का ऐतिहासिक फैसला अब नहीं होगा आयु सत्यापन

(संदीप कुमार) SC ने आधार कार्ड को उम्र के प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता देने से इनकार किया हैं इस रूप में स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC) जैसे दस्तावेज अधिक विश्वसनीय हैं आधार एकमात्र भारतीय विशिष्ट पहचाना प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार को सार्वभौमिक पहचाना इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में वर्णित किया गया हैं। इसे केवल पहचान का प्रमाण माना गया हैं उम्र का नहीं इस मामले की पृष्ठभूमि हरियाणा के रोहतक कोर्ट में शिकाराम के दुर्घटना में हुई मौत के चलते मुआवजे की ज्यादा माँग फैक्टर को लेकर हुआ हैं जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजे की ज्यादा माँग को मांगा SC ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 की धारा 94 के अनुसार आयु सत्यापन के लिए शैक्षिक प्रमाणपत्र जैसे दसवीं की मार्कशीट, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र उपयोग में लाने चाहिए आधार नहीं। विभिन्न न्यायलयों में उम्र सत्यापन के लिए स्कूल छोड़ने के प्रमाणपत्र को मान्यता दी हैं आधार को नहीं। 2018 sc की संविधान पीठ फैसले में आधार को पहचान पत्र माना उम्र का प्रमाणपत्र नहीं । आधार कार्ड का जन्म यूपीए सरकार ने यूनिक आईडी के तहत् ग़रीब परिव...

डेंगू की कोई औषधि एवं वैक्सीन न होने के कारण सावधानी व जागरूकता ही बचाव का उपाय है

 हरिद्वार(संदीप कुमार) 28 अक्टूबर 2024ः जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद में डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू रोग की कोई औषधि एवं वैक्सीन न होने के कारण सावधानी व जागरूकता ही बचाव का उपाय है। उन्होंने अपील की कि मच्छर के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने के लिये अपने घरों में आस-पास साफ पानी एकत्र न होने दे। एकत्रित पानी को साफ कर दें या ढक कर रखें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले, बेकार टायर आदि में पानी एकत्रित न होने दें। नारियल के खोल, डिस्पोजल बर्तन आदि का समुचित निस्तारण किया जाये। छतों की टंकियों को ढक कर रखा जाये। यह मच्छर दिन के समय काटता है अतः शरीर को पूरा ढकने वाले वस्त्र पहने। घरों के दरवाजों व खिडकियों में जाली का प्रयोग किया जाये। मच्छर रोधी क्रीम, तेल, कॉयल आदि का प्रयोग किया जाये।  उन्होंने विशेष अपील की कि डेंगू रोग के लक्षण पाये जाने पर योग्य चिकित्सक से उपचार लिया जाये। बिना चिकित्सक के परामर्श के औषधि का सेवन न करें यह जानलेवा हो सकता है। डेंगू रोग के लक्षण होने पर निकटस्थ सार्वजनिक चिकित्सालयों में जाकर उपचार प्राप्त कर...

80 वर्ष के लोगों को शाल और 10वीं से स्नातक प्रथम श्रेणी से पास होने पर सम्मानित करेंगे सेवानिवृत्त कर्मचारी

रुड़की (संवाद सूत्र) दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्त ग्रेफ कर्मचारी कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक होटल रॉयल प्लेस रुड़की में आहूत की गई । इस मीटिंग में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।   1- वार्षिक आमसभा दिनांक 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें सेवानिवृत्त ग्रेफ कर्मचारी एवं उनकेय परिवार सहित सभी को मआमंत्रित किया जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को शाल भेट कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों के बच्चों को मजिन्होंने 10,12,एवं BA प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं । उनको भी सम्मानित किया जाएगा।  2- CGHS की सुविधा के लिए देहरादून जाना पड़ता है। वहां पर कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है तथा पूरा दिन खराब होता है और कहीं बार नंबर भी नहीं आता। इसलिए रुड़की या आसपास अन्य जगहों पर सी जी एच एस की सुविधा की मांग की गई।  3- राज्य सरकार से रुड़की में समिति के कार्यालय के आवंटन के लिए आवेदन/ अपील की जाएगी।  4- इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह जी ने सभी पदाधिकारीओ एवं सदस्यों का स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया और तन मन...

नशे के सौदागरों को जेल का रास्ता नपवा रही हरिद्वार पुलिस

 त्योहारी सीजन के बीच मुस्तैद दिखी हरिद्वार पुलिस  इस बार रब्बानी को भेजा जेल, 200 नशीले इंजेक्शन बरामद एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध लड़ाई को जारी रखते हुए लक्सर पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल की। दिवाली की चकाचौंध के बीच युवाओं को अंधकार में धकेलने की कोशिश को नाकाम करते हुए लक्सर पुलिस द्वारा बाइक से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए अभियुक्त रब्बानी को 200 नशीले इंजेक्शन (Tramadol Hydrochloride injection 100 mg/2ml) के साथ दबोचा गया। आरोपी रुड़की निवासी नशा तस्करों से व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर इंजेक्शन की खरीद फरोख्त करता था व उन्हे लक्सर क्षेत्र में मंहगें दामों पर बेचता था। बीते कल भी आरोपी ने कुल 250 इन्जेक्शन खरीद सप्लायर्स को रु0 4000 (चार हजार रुपये) का ऑनलाइन भुगतान किया था। प्रकाश में आए तस्करों की तलाश जारी है।  कोतवाली लक्सर पुलिस की इस बेहतरीन कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है। रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

मूक बधिर व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा

  हरिद्वार (संदीप कुमार) रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतीश पुत्र बाबूराम निवासी सलेमपुर ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कर बताया कि वह शाम लगभग 5 बजे अपने खेत सुमन नगर पशुओं का चारा लेने गया था अंकित पुत्र पूरण सिंह ग्राम निवासी संदल सिंह बहेड़ा सहारनपुर खेत में आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे जब मैंने भागने की कोशिश की तो मुझे अमित ने पकड़ लिया और अंकित ने जान से मारने की नियत से मुझ पर धारदार हथियार से हमला हमला किया जिसमें मेरे मुंह माथे पर चोट आई जिससे मुझे गंभीर चोट आई और जब में मुश्किल से जान बचाकर भागा तो जाते जाते बोलकर गया भाग आज तो तेरी जान बच गई अगली बार तुझे नहीं छोड़ेंगे कहकर भाग गए पुलिस जांच में जुटी हैं 

हाथ में दरांती पकड़ डीएम कर्मेंद्र सिंह ने काटी फसल

हरिद्वार ( संदीप कुमार ) जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार फसल कटाई का निरीक्षणः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में खरीफ 2024-25 में फसल धान की उत्तपादकता एवं उपज अनुमान लगाने हेतु जनपद स्तर पर न्याय पंचायतवार चयनित कुल 265 ग्रामों में नामित निरीक्षण अधिकारियों द्वारा क्राप कटिंग प्रयोगों का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसके के अन्तर्गत आज दिनांक: 24.10.2024 को जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार की तहसील हरिद्वार के ग्राम सहदेवपुर सहवाजपुर के काशतकार श्रीमती ममता पत्नी अनिल कुमार का खेत सं० 335 एवं काशतकार श्री कुलवन्त सिंह, खेत सं० 22 में फसल धान पर रैण्डम पद्धति से योजित कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया गया है। जिसमें खेत सं० 335 में 12.720 किलोग्राम ग्राम तथा खेत सं0 22 में 15.380 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, हरिद्वार, सहायक मूलेख अधिकारी/अपर सांख्यिकी अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, बहादराबाद, राजस्व निरीक्षक, ज्वालापुर, क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बदमाशों की बदमाशी ठीक की जायेगी सभी को जेल भेजा जाएगा।

हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़  एक बदमाश के पैर में लगी गोली, बाकी फरार की तलाश जारी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद टॉप गियर में हरिद्वार पुलिस, लहरा रही कामयाबी की पताका  थाना बहादराबाद और कोतवाली रुड़की की संयुक्त कार्यवाही से बदमाशों के दांत हुए खट्टे दिनांक 20/10/24 की शाम रुड़की नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा थार गाड़ी में की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक राहगीर युवक घायल हो गया था। प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।   23/10/24 कीथ शाम थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत रोकने का इशारा करने पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार नि ग्राम गंगनौली कोतवाली लक्सर हरिद्वार घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया। एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 03 बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी है।  घायल बदमाश नितीश से मिली जानकारीनुसार ...

कच्ची शराब तस्करों पर भारी पड़ी महिलाएं

 अकेला लाठी के दम पर कच्ची शराब तस्करों से लोहा ले रही महिलाएं  बहादराबाद (संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र गांव भौंरी में कच्ची शराब के धंधे से परेशान आम ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत भौंरी में शराब निरुद्ध समिति बनाई गईं थीं जिसमें गांव की ही महिलाओं को सदस्य बनाया गया था। शराब निरुद्ध दस्ते ने भौंरी और गोविन्दपुर के खेतों के बीच में भट्टी लगाकर कुछ लोगों द्वारा कच्ची शराब निकाली जा रही थी गांव की महिलाओं को जब ये सुचना प्राप्त हुईं तो उन्होनें आबकारी पुलिस को बुलाकर कच्ची शराब बना रहे लोगों को पकड़वाया तथा बरामद साढ़ा को पकड़ने आई आबकारी टीम के सामने नष्ट कर दिया गया मौके में प्रयुक्त गैस सिलेंडर आदि के साथ दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेट के टैंकर्स से तेल चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चिड़ियापुर के पास निर्माणाधीन अंडर बाईपास के नज़दीक लम्बे समय से अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी मनीष सिंह को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  उप जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही को अंजाम दिया। उप जिलाधिकारी ने मुखबिर द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेट के टैंकर्स से लम्बे समय चल रही तेल चोरी करते हुए 2 व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ा जबकि लगभग 8 व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति कलम सिंह रावत तथा कमल सिंह है। छापेमारी के दौरान तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि कोई वर्षों से इस क्षेत्र में तेल चोरी का धंधा चल रहा है। प्रत्येक दिन नजीबाबाद से निकल कर लालढांग को जाते समय तेल चोरी करते थे। मौके से भारत पेट्रोलियम के दो टैंकर तथा 6 मोटर साइकिल, तेल चोरी करने का सामान, तेल के ड्रम बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्तियों तथा सामान पुलिस के हवाले कर दिया गया है

कच्ची शराब धंधे बाजों से मिल रही जान से मारने की धमकी -सोरन सिंह

थानाध्यक्ष बहादराबाद से मुलाकात के बाद की तस्वीरें  बहादराबाद (संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र गांव भौंरी में कच्ची शराब के धंधे से परेशान आम ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत भौंरी में शराब निरुद्ध समिति बनाई गईं थीं जिसमें गांव की ही महिलाओं को सदस्य बनाया गया था जब ग्रामीण महिलाएं कच्ची शराब के धंधे वालो से अकेल ही लड़ रहीं थीं तक गांव के ही एक ग्रामीण सोरन सिंह ने महिलाओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया शराब निरुद्ध दस्ता अच्छे से काम कर रहा था तब कुछ कच्ची शराब के तस्करों और अवैध कच्ची शराब धंधे वालो के ये बात गले से तले नहीं उतर रही तो सोरन सिंह के खिलाफ़ नए षडयंत्र रचने और जान आदि से मारने की धमकी मिल रही है किसी अनहोनी के डर से इसीलिए पुरी समिति ने  प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष बहादराबाद से मुलाकात कर पुरा वाक्या सुनाया। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने मदद का आश्वासन दिया।

एक अधिकारी नौकरी करते करते हुआ धनवान - बॉबी पंवार

प्रेस क्लब देहरादून में बॉबी पंवार ने मीडिया से बातचीत में गंभीर आरोपी लगाते हुए कहा एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार यादव  एक अधिकारी उत्तराखंड में नौकरी करते करते इतना धनवान कैसे हो जाता है कि अपने पुत्र, पुत्री, पत्नी, दामाद के नाम भी लाखों करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर लेता है ? उन्होनें आगे कहा  यह सवाल आज समूचे उत्तराखंड के नागरिकों के मन में है, इसका जबाब मुख्यमंत्री धामी जी को देना चाहिए। साथ ही हमारी विजलेंस को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

हॉकी में हरिद्वार रहा अव्वल

 हरिद्वार 16 अक्टूबर 2024- वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में जिला स्तरीय वूमेन अंडर 19 हॉकी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित।     जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजय टीम, रनर टीम के साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में सबसे महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना जरूरी है, क्योंकि प्रतिभाग करने के बाद ही प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में जीतने से ज्याद प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कड़ी मेहनत व लगन से प्रतियोगिताओं की तैयारी करना ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।जिलाधिकारी ने मैन ऑफ़ द मैच बीना, प्लेयर ऑफ़ द टूरनामेंट सलोनी को, बेस्ट स्कोरर ऑफ़ द टूर्नामेंट करीना को दिया।     प्रतियोगिता के अन्तिम दिन प्रथम सेमीफाइनल मैच- जनपद हरिद्वार ‘‘ए‘‘ एवं ऊधमसिंह नगर के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार6-2 से विजयी रही।  प्रतियोगिता का द्वितीय सेमीफाइनल...

मनसा देवी मन्दिर एवं पहुंच मार्ग में आपदा से हुयी क्षति के पुनर्निमाण कार्य के लिए 156.48 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति मिली

हरिद्वार 17 अक्टूबर 2024–      जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि मद के अन्तर्गत मनसा देवी मन्दिर एवं पहुंच मार्ग में आपदा से हुयी क्षति के कार्यों का पुनिर्माण का कार्य लागत रू0 156.48 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। वित्त विभाग के मानकानुसार प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत धनराशि रू0 93.888 अर्थात रू0 93.88 लाख (रू० तिरान्वें लाख अट्ठासी हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त की गई है।       उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाएं, स्वीकृत धनराशि का आहरण व व्यय वास्तविक आवश्यकतानुसार ही किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि का यथाशीघ्र उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराया जाए। धनराशि व्यय करते समय बजट मैनुअल, वित्तीय हस्तपुस्तिका, उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली के सुसंगत प्राविधानों एवं मितव्यता के विषय में शासन द्वारा समय पर निर्गत आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता एंव workmans...

जिलाधिकारी हरिद्वार ने रोडवेज बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

  हरिद्वार (संदीप कुमार) हरिद्वार 17 अक्टूबर 2024 - जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार रोडवेज का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के अचानक रोडवेज स्टेशन पहुँचने पर परिवहन विभाग में हलचल मच गई। जिलाधिकारी ने रोडवेज स्टेण्ड के प्रतीक्षालय, शौचालय, खड़ी हुई यात्री बसों, इंदिरा अम्मा भोजनालय, पूछताछ काउंटर, सहित पूरे परिसर का गहनता से निरीक्षण किया।      जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रोडवेज परिसर में गंदगी,हाइटेक शौचालय की बदहाल व्यवस्था देखकर एआरएम से सख्त नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।     उन्होंने इंद्रा अम्मा भोजनालय की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने तथा खाने के लिए ब्रेक फ़ास्ट आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।      अर्द्धनिर्मित भवन को पूर्ण करते हुए यात्रियों के रुकने के लिए डोरमेट्री की भी व्यवस्था की जाए।डीएम ने कर्मचारियों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, साथ ही हरिद्वार रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में फर्स्ट एड किट में ( आकस्मिक उपचार बॉक्स)ना होने से एआरएम से नाराजगी जताते हुए मानकनुसार रोडवेज...

बहादराबाद द्वारा ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव

हरिद्वार (संदीप कुमार) हरिद्वार 17 अक्टूबर 24 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय दल रक्षक दल अधिकारी,  बहादराबाद पूनम मिश्रा ने अवगत कराया कि आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में विकास खंड  बहादराबाद द्वारा  ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का उत्तराखण्ड संस्कृत विश्व विद्यालय सभागार बहाद‌राबाद में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक ज्वालापुर  रविबहादुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया।        कार्यक्रम में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग वाले विभिन्न स्कूली बच्चों एवं महिला, महिला मंगल, युवक मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया।     युवक-युवतियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से लोकगीत, लोक नृत्य , एकाकी नाटक का मंचन किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा  एकल गीत, भाषण, कहानी लेखन एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, सभी विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय युवा समिति बहादराबाद के अध्यक्ष मनोज चौह...