हरिद्वार(ब्यूरो) राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं तक दख़ल और प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन की जाबाज़ बेटियों को किया गया सम्मानित। संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने भी किया उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन।
दिनांक 30 नवंबर 2024 को ग्राम खानमपुर कसौली, जिला हरिद्वार में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन। युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बेटियों को ग्रामवासियों और अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस मौके पर संविधान प्रबोधक और युवा नेता ई. ललित कुमार (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ व हरिद्वार सांसद प्रत्याशी) और खेल कोच, ग्राम प्रधान तुलसी राम, उप प्रधान सहित, ढेरों ग्रामवासी मौजूद रहे।
संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने इस मौके पर खिलाड़ी और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ऐसे होनहार बच्चों का शैक्षिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के साथ सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास के लिए भी सहयोग करने का हर संभव आश्वासन दिया और लोगों से भी इसके लिए आगे आने की अपील की।
उन्होंने इस अवसर पर गांव खानमपुर कसौली में ही फूले–अंबेडकर संयुक्त महापरिनिर्वाण दिवस पर 5 दिसंबर को सायं 6 बजे आयोजित कार्यक्रम "संकल्प समारोह" में भी आमंत्रित किया।
उन्होंने बच्चों को सम्मान में पुस्तक और संविधान की उद्देशिका की प्रतियां उपहार में दी।
Comments