Skip to main content

Posts

Showing posts from December 8, 2024

नए साल पर साल का बड़ा रविदास सत्संग और भंडारा

बहादराबाद (ब्यूरो) रविदास सत्संग भवन शांतरशाह बहादरपुर में स्थित संत रविदास सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें रैदास परम्परा के कई संत पहुंचे  पुष्पेंद्र रविदासिया, महात्मा स्वराज दास, महात्मा राजेंद्र,  महात्मा श्री सुखवीर, अमनदास, महात्मा बबीता   आदि आए सत्संग में अपने विचार रखे तथा आश्रम प्रबंधक राजुकमार दास अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन शांतरशाह  ने बताया कि आने वाली  1 जनवरी नए साल 2024 को होगा साल का बड़ा भंडारा और सत्संग प्रबंधक राजुकमार दास जी ने सभी रविदास भक्तों से  सत्संग और भंडारे के  प्रसाद का धर्मलाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए आह्वान किया 

सड़क किनारे खड़े पेड़ो से टकराया अज्ञात वाहन

  देहरादून (ब्यौरा) स्थानीय लोगों के अनुसार दून रिंग रोड स्थित एक पार्टी हॉल के पास सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात कंटेनर पेड़ो से टकराया जिससे तीन से चार पेड़ तेज टक्कर के बाद रोड पर आ गिरे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय वन चौकी कर्मी और फायर ब्रिगेड के सफाई ने मिलकर पेड़ को काट छांट के सड़क को साफ किया इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं हैं पेड़ो के गिरने से बिजली की लाईन भी इसकी चपेट में आ गए जिसके बाद में यूपीसीएल जेई और लाईन मैंन ने सही कराया।

बहादराबाद पुलिस ने स्मैक तस्करों को पकड़ा

  थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पुलिस ने 2 लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक बरामद कर 02 तस्करों को किया गिरफ्तार माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 12-12-2024 को अभियुक्त गण 1 शमशेर पुत्र कर्म इलाही निवासी ग्राम मखियाली खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार को 10.77 ग्राम अवैध स्मैक व 2– शेर अली पुत्र इरफान नि0 उपरोक्त को 11.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ निकट कोर कॉलेज बड़ेरी राजपूतान से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 546/ 2024, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभि0 गण को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है। **नाम पता अभियुक्त** 1- शमशेर पुत्र कर्म इलाही कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 2– शेर अली पुत्र इरफान नि0 उपरोक्त   **बरामदगी**** 1- अभि0 शमशेर से 10.77 ग्राम अवैध स...

एससी-एसटी के विरुद्ध हत्याचार 61391 साल 2022 में प्रकाश में आए

  हाल ही में केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम- 1989 के तहत एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें वर्ष 2022 में अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार की स्थिति । साल 2022 में अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार के 51,656 मामले और अनुसूचित जनजातियों (STs) के खिलाफ 9,735 मामले दर्ज किये गए। अनुसूचित जातियों के 97.7% मामले और अनुसूचित जनजातियों के 98.91% मामले सिर्फ़ 13 राज्यों में सबसे ज्यादा है। 6 राज्यों में लगभग 81% मामले दर्ज किए गए हैं   उत्तर प्रदेश में 12,287 मामले (23.78%) राजस्थान में 8,651 मामले (16.75%) मध्य प्रदेश में 7,732 मामले (14.97%) अन्य राज्य में बिहार 6,799 (13.16%), ओडिशा 3,576 (6.93%), और महाराष्ट्र 2,706 (5.24%)। अनुसूचित जनजातियों के मामले  मध्य प्रदेश में 2,979 मामले (30.61%) राजस्थान में 2,498 मामले (25.66%)  ओडिशा में 773 मामले (7.94%).  अन्य राज्य में 691 मामले के साथ महाराष्ट्र में (7.10%) और आंध्र प्रदेश में 499 मामले (5.13%) दर्ज हुए। अनुसूचित जाति से संबंधित 60.38% मामलों में चार्ज शीट दायर की गई...

विधायक रविबहादुर ने किया सड़क उदघाटन

  बहबहादराबाद (ब्यूरो) विधायक ज्वालापुर इंजी रवि बहादुरने विधानसभा के ग्राम सहदेवपुर क्षेत्र में जिला योजना से करीब 8 लाख से अधिक की लागत से बनने वाली सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधानसभा क्षेत्र के सहदेवपुर में मुख्य मार्ग का नारीयल फोड़ कर सड़क का शुभारंभ किया विधायक इंजी रवि बहादुर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के सहदेवपुर में जिला योजना से 8 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया।इस दौरान विधायक इंजी रवि बहादुर ने कहा की क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है ओर विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह प्रतिबद्ध है।क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना उनका वायदा है। इस दौरान मंजीत प्रधान जोनी प्रधान नीरज चौहान डॉ नेपाल डॉ धीर सिंह सैनी लडडी सिंह नवदीप सिंह प्रेम शर्मा अवतर सिंह बलबन्त सिंह दलबीर सिंह अमरजीत सिंह जसबीर सतनाम हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत भूमि पर बनी कालोनी की सड़क व दीवार पर चला बुलडोजर

         बहादराबाद बढ़ेडी राजपूतान गांव में कॉलोनाइजर ने ग्राम समाज की जमीन कब्जा करके उस पर प्लॉटिंग कर काट दिए प्लॉट इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर मौके पर पहुंचकर लेखपाल और एचआरडीए टीम ग्राम समाज की भूमि की पैमाईश करा कर कॉलोनाइजर से कब्जामुक्त कराया रुड़की तहसील के लेखपाल अनुज यादव का कहना है कि बढ़ेड़ीं राजपूतान के गांव एक कालोनी के बीच में खाता संख्या 1224 खसरा संख्या 595/1561 का रकवा 0.1640 हे. राजस्व अभिलेखों में श्रेणी 5-1 नई परती (परती जदीद) राजस्व अभिलेखों में जमीन दर्ज है। मगर कॉलोनाइजर को कई बार मना करने के बावजूद उस पर कब्जा कर आवासीय प्लॉट, सड़क निर्माण और चारदीवारी कर दी। कॉलोनाइजर ने उस जमीन पर लगभग 7 फीट ऊची बाउंड्री बनवाकर ग्राम समाज की ज़मीन की घेराबंदी कर दी ।  कई बार तहसील प्रशासन के मना करने के बावजूद भी जब कॉलोनाइजर ने कब्जा नहीं छोड़ा तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर टीम गठित कर जमीन पर हुए अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण कराया गया । जिसमें मौके पर जेसीबी बुलवाकर जमीन से बिछी सड़क को उखाड़ दिया दीवार को गिरा...