Skip to main content

Posts

Showing posts from October 6, 2024

अस्पृश्यों से प्राप्त धन से ही आंदोलन के लिए भव्य इमारत बनाइए-डॉ.अंबेडकर

  10.10.1940 को महाड़ तालुका महार हितसंरक्षक संघ के लोगों द्वारा डॉ.अंबेडकर को चाय-पार्टी देने का कार्यक्रम परेल के. आर. एम. भट हाईस्कूल में हंसी-खुशी संपन्न हुआ।  संघ के सदस्य और कार्यकारी मंडल के सदस्य विधायक भाई चित्रे, श्री कमलाकांत चित्रे, दादासाहेब संभाजी गायकवाड़, लोखंडे, सवादकर आदि के साथ पहले डॉ.अंबेडकर का ग्रुप फोटो लिया गया। उसके बाद चाय-पार्टी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष श्री आर. वी. मोरे ने तय बात के अनुसार 'जनता' पत्रिका को नकद 40 रुपये दिए और 10 रुपये बाद में देने का अभिवचन दिया। उपस्थित जनसमूह द्वारा बड़े आग्रह के साथ विनती की गई कि डॉ.अंबेडकर इस अवसर पर कुछ बोलें। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच डॉ.अंबेडकर उठकर खड़े हुए। उन्होंने अपने भाषण में कहा- “जिस महाड़ तहसील ने अस्पृश्यों के आंदोलन की शुरूआत की उसी तहसील के लोगों द्वारा मुझे 50 रुपये देकर सभा में आमंत्रित करने की प्रथा की भी अस्पृश्य समाज में शुरूआत की इसलिए वह अभिनंदन के अधिकारी हैं। मुंबई अस्पृश्यों के लिए एक बड़ी इमारत बनाई जाने वाली है। इमारत बनाने के लिए धन की बेहद जरूरत है। इस बड़ी जिम्मेद...

सचिवालय ने मांगा जमीन का हिसाब देखें क्या है

 कृपया, उपरोक्त विषय के संबंध में जैसा कि आप संज्ञानित हैं, राज्य में उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश, 2001) प्रचलित है, जिसमें समय-समय पर उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में संशोधन किये गये हैं, यथाः उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 03, वर्ष 2007 के द्वारा उक्त अधिनियम की धारा 154 (4) (1) (क) में किये गये संशोधन के अनुसार, कोई भी व्यक्ति स्वयं या अपने परिवार के आवासीय प्रयोजन हेतु बिना किसी अनुमति के अपने जीवन काल में अधिकतम 250 वर्ग मीटर भूमि क्रय कर सकता है, परंतु ऐसा संज्ञान में आया है कि एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा पृथक-पृथक भूमि क्रय करके उक्त प्राविधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। उक्त के अनुक्रम में उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश, 2001) (संशोधन) अधिनियम, 2007 की धारा 154 (4) (1) (क) के उल्लंघन के प्रकरणों में नियमानुसार परीक्षण करते हुए, यथोचित विधिक कार्यवाही किया जाना है तथा कृत कार्यवाही से राजस्व परिषद् उत्तराखण्ड के माध्यम से शासन को अवगत ...

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिये।

 हरिद्वार 10 अक्टूबर 2024 बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी मदों में जनपद को ए श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिये।   जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश जनपद को सभी मदों में ए श्रेणी में लाया जाये तथा जिन मदों में जनपद डी श्रेणी में है, उनकी अलग से समीक्षा की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में चल रहे बड़े निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराई जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीकृत निर्माण योजनाओ में बजट की प्रतीक्षा न करते हुए टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण की जाये तथा बजट आवंटित होते ही वर्क ऑर्डर जारी किये जायें ताकि निर्माण कार्यों में विलम्ब न हो। उन्होंने निर्देशत करते हुए कहा कि बजट का सदुपयोग करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जाये। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने चल रहे निर्माण कार्यों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर नज़र ...

हरिद्वार के निजी अस्पतालों को मानकों के अनुकूल चलाने के दिशा निर्देश cmo हरिद्वार

 हरिद्वार (संदीप कुमार) हरिद्वार 10 अक्टूबर, 2024   मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के सिंह ने जनपद के सभी निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, डिस्पेंसरी, मेटरनिटी अस्पताल संचालको से क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट रेगुलेशन, बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेंट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मे पंजीकरण कराने का आग्रह किया हैं, साथ ही डिलीवरी, सिजेरीयन और शिशुओं के जन्म का पूरा ब्योरा प्रत्येक माह स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना होगा।       मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय मे आयोजित बैठक मे सी एम ओ ने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय शासन द्वारा निर्गत चिकित्सा पद्धति के तय मानको के अनुसार सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा प्रसव सुविधा प्रदान करने वाले अस्पताल जन्म, मृत्यु पोर्टल से लिंक कर लें। जिस पर पुरे माह का रिकार्ड अपलोड करना होगा।           उन्होंने कहा अस्पताल, नर्सिंग होम, नेदानिक स्थापन, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मे पंजीकरण अवश्य कराएं. उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड धारको के उपचार मे पारदर्शिता बरतें। उन्होंने कहा आयुष्मान योजना के संचालन ...

हरिद्वार में मिशन अमृत सरोवर की समीक्षा बैठक आहूत की गयी

 हरिद्वार दिनांक 10 अक्टूबर, 2024  मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे  द्वारा विकास भवन सभागार, रोशनाबाद, हरिद्वार में मिशन अमृत सरोवर की समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में निर्मित किये गये अमृत सरोवरों को उपयोगी एवं जीवंत बनाये जाने हेतु विस्तृत समीक्षा की गयी।         बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक निदेशक, मत्स्य, हरिद्वार को सरोवरों को आजीविका सम्वर्द्धन गतिविधि से जोड़े जाने हेतु सर्वे करते हुए 03 दिन के अन्तर्गत रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। पर्यटन विभाग को विकास खण्डों द्वारा निर्मित किये गये अमृत सरोवरों में खण्ड विकास अधिकारियों से सामजस्य स्थापित करते हुए सरोवरों को पर्यटन गतिविधि से जोड़े जाने हेतु संयुक्त आख्या 03 दिन के अन्तर्गत प्रस्तुत किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये।          समीक्षा बैठक में श्री के0 एन0 तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं रेखीय विभागों के अधिकारी (मुख्य कृषि अधिक...

MP में फिर एक दलित को पीटा भीम आर्मी ने लगाई न्याय की गुहार

 मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा_तहसील के ग्राम रामपुरा कलां के रहने वाले दलित युवक अंबाराम पेरवाल जब अपने खेत पर सोयाबीन काट रहे थे तभी चेनसिंह ठाकुर और उसका बेटा देवसिंह ठाकुर उनकी भेस को लेकर दलित युवक अंबाराम पेरवाल खेत में चराने लगा वही जब वो भेसो को भगाने लगे तो चेनसिंह और उसके बेटे ने जाति सूचक गली और और मार पीट की पीड़ित सीहोर हॉस्पिटल में भर्ती हैं  भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने न्याय की गुहार लगाई है  Source Facebook 

आखिर किसने छेड़ छाड़ की संत रविदास मेमोरियल से

  मेमोरियल के सामने मीडिया से बात करते हुए  ज्वालापुर (संदीप कुमार) ज्वालापुर स्थिति संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का मेमोरियल के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ की थी जिससे आहत होकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के अनुयायियों ने क्षेत्रीय कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की थी पुलिस जांच के बाद मेमोरियल से छेड़छाड़ करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया तथा ज्ञात हुआ की जाट समुदाय के कुछ युवकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की फिराक में थे हालांकि मेमोरियल पर कोई कोई प्रतिमा पूर्व में स्थापित नहीं थी परंतु इस मैमोरियल का 9 फरवरी 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भुवन चंद्र खंडूरी के द्वारा शिलान्यास किया गया था जिसकी पूर्व में श्री गुरु रविदास साधु संप्रदाय समिति भगवान रविदास आश्रम बेगमपुरा निर्मला छावनी हरिद्वार के द्वारा जगह आवंटन करा ली गई थी वही जाट समुदाय को सीतापुर क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा स्थापना की परमिशन मिली हुई थी लेकिन जाट समुदाय के युवकों द्वारा मेमोरियल पर कोई प्रतिमा स्थापित न होने ...

बाप-बेटे का आंख मिचौली का खेल खत्म कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा

  बाप-बेटे का आंख मिचौली का खेल खत्म कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा  ज्वैलरी चोरी प्रकरण का खुलासा कर बाप-बेटे की जोड़ी को किया क्लीन बोल्डअं तरराज्यीय चोर बाप-बेटे की कुटिल पार्टनरशिप को तोड़कर कई घटनाओं से रूड़की पुलिस ने उठाया पर्दा  हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश में कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम चोरी का माल बेचकर खरीदा गाड़ी, बंगला व महंगे मोबाइल, रुड़की पुलिस ने किया जब्त चोरी का माल बेच हाल ही में खरीदी अर्टिगा कार भी की जब्त कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत घर से ज्वैलरी चोरी संबंधी मामले में एसएसपी के सुपरविजन में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर अलग अलग टास्कों पर घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अथक प्रयास कर घटना में शामिल बाप बेटे को चोरी की ज्वैलरी व चोरी का सामान बेचकर हाल ही में खरीदी अर्टिका कार के साथ दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त पिता-पुत्र हैं अभियुक्त यासीन (पिता) के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलखुवा में हि...

शराब के धंधेबाज मां बेटा 35 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस की गिरफ्त में

  बहादराबाद  (संदीप कुमार)  ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025 के तहत थाना बहादराबाद पुलिस के द्वारा नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर 205 पाउच (लगभग 35 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त व अभियुक्ता को धर दबोचा आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंदर गंगवार ने एसएसपी  हरिद्वार के निर्देशन के अनुपालन में  थाना बहादराबाद के पर्यवेक्षण में अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में कर्मचारी गण द्वारा स्मैक, अवैध शराब के कारोबार मैं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु थाना बहादराबाद क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही हैं 8 अक्टूबर उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने शान्तरशाह में मां उषा उर्फ भूति पत्नी बिरमपाल व बेटा मंजेश पुत्र बीरपाल निवासी शांतरशाह के कब्जे से 2...

जटवाड़ा पूल स्थिति संत रविदास मेमोरियल से छेड़ छाड़ रविदास धाम के योगेश कुमार ने की घटना की निंदा

  हरिद्वार ( संदीप कुमार ) ज्वालापुर स्थिति संत रविदास मेमोरियल बना हैं जहां बीती रात किसी अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा संत रविदास जी के मेमोरियल से छेड़ छाड़ की हैं जिससे समाज में रोष व्याप्त हैं  संत रविदास समाज को मानने वाला एक बहुत बड़ा तबका हरिद्वार क्षेत्र में रहता हैं दलित समाज के सभी संगठनों ने इस घटना की घोर निन्दा की हैं मेहरचंद पूर्व पार्षद और अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम के अध्यक्ष योगेश कुमार भी अपनी टीम के साथ मौका मुयाना करने पहुंचे तथा नजदीकी कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ़ तहरीर देकर  जल्द से जल्द कार्येवाही की मांग करते हुए दोसियो को उचित कानूनी सजा की मांग की हैं । पुलिस जांच में जुटी  मोजूद रहे  भीम आर्मी के रवि तेगवाल, कुलदीप कार्नवाल, धर्मेश मौर्य आदि।

अपने लोगों के हितसंबंधों का मैं खुद प्रतिनिधि हूँ-डॉ.अंबेडकर

  (संदीप कुमार) 8.10.1931 का दिन गोलमेज सम्मेलन के इतिहास का विशेष महत्त्व का दिन था। अल्पसंख्यकों के मसलों पर बातचीत के लिए महात्मा गांधी की अध्यक्षता में नियुक्त निजी समिति में आठ दिनों तक लगातार बातचीत के बाद भी अल्पसंख्यकों के मसले पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका था। पंजाब के हिंदू, मुसलमान और सिक्खों की मांगों के हल निकल न पाने के कारण इस समिति को यह सवाल हल करने में असफलता का सामना करना पड़ा जिसके बारे में सबने खेद व्यक्त किया। कँग्रेस की तरफ से महात्मा गांधी ने अस्पृश्यों के सवाल पर जो पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया था उसका खुले तौर पर विरोध करने के अलावा इस वक्त डॉ.अंबेडकर के सामने कोई अन्य चारा ही नहीं था। लेकिन, केवल इसी बात को लेकर कि, डॉ.अंबेडकर ने महात्मा गांधी का विरोध किया, सभी हिंदू राष्ट्रीय पत्रकारों ने और काँग्रेस ने और तथाकथित देशभक्तों ने समाचार पत्रों के पाठकों और जवानों का मन कलुषित करने का घिनौना कार्य किया। उन लोगों का यह लगभग धर्म ही हो बैठा था कि वे अपने पाठकों का मन डॉ.अंबेडकर के खिलाफ कलुषित करते रहें। डॉ.अंबेडकर ने विरोध क्यों किया और उन्हें विरोध क्यों नहीं...

चंद्रशेखर आज़ाद के गृह जनपद में नेशनल भीम आर्मी चीफ लोकेश कटारिया पसार रहें पैर

सहारनपुर(संदीप कुमार) नेशनल भीम आर्मी  भीम आर्मी एकता मंच चीफ चंद्रशेखर आज़ाद के गृह जनपद में पैर पसार रही हैं  होने वाली महापंचायत में निरकांर भवन, फतेहपुर छुटमलपुर, जिला - सहारनपुर में नेशनल भीम आर्मी चीफ लोकेश कटारिया 21 अक्टूबर 2024 को सहारनपुर में होने वाली दलित न्याय महापंचायत की संगठन का विस्तार और प्रचार प्रसार करने हेतु पहुचें और कल्पना सिंह जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, गीता सिंह जी को राष्ट्रीय सलाहकार, दीपा सिंह जी को प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड, रितु सिंह को जिलाध्यक्ष हरिद्वार महिला प्रकोष्ठ नेशनल भीम आर्मी में नियुक्त की गई। जिसमें नेशनल भीम आर्मी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अक्षय टपरिया, आशु प्रधान प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, अनुज नौटियाल जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, मोनू भारती जिलाध्यक्ष सहारनपुर, मौजूद रहे  

हरिद्वार पुलिस की कड़ी मशक्कत, बेगुनाह को जेल जाने से बचाया

  हरिद्वार पुलिस की कड़ी मशक्कत, बेगुनाह को जेल जाने से बचाया 🔸भाई ने ही रची सगे भाई को जेल भेजने की साजिश 🔹जमीनी विवाद बना दोनों भाईयों के बीच रोड़ा 🔸हरिद्वार पुलिस ने कलयुगी भाई के मंसूबों पर फेरा पानी 🔹सीओ लक्सर व थाना पथरी पुलिस की कई घंटों की मशक्कत के बाद सच्चाई आई सामने क्या था मामला दिनांक 06/10/24 को थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत एक घर में स्मैक बेचने की सूचना मिलने पर पथरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तलाशी में घर में रखें फ्रिज के नीचे से 400 ग्राम चरस जैसा दिखने वाला काला पदार्थ मिला बरामद मौके से राशिद अली पुत्र इरशाद निवासी धनपुरा पथरी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में खुद को बताया बेकसूर हिरासत में लिए व्यक्ति राशिद से पूछताछ करने पर उसके द्वारा खुद को बेकसूर बताते हुए इसे फंसाने के लिए खुद के भाई नाजिम द्वारा पर शक जताया गया। पुलिस की पड़ताल में हुआ अहम खुलासा गिरफ्तार व्यक्ति के बयानों के आधार पर सूचना देने वाले नंबर की जांच करने पर वह नंबर उसके सगे भाई नाजिम का निकला व बरामद माल की जांच करने पर वह भी नकली पाया गया। आरोपी से पूछताछ में हुआ दूध का दूध पानी क...

दस दस हजार के ईनामी 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार पुलिस का दिखा दम

  उधमसिंह (संदीप कुमार) उधमसिंह नगर में सर्राफा व्यापारी के साथ तमंचे के बल पर लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।  उत्तराखंड द्वारा 10-10 हजार के ईनामी गैंगस्टर इरफान व रिजवान 315 बोर तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया गया। गैंग लीडर दिलशाद और साजिद उर्फ कल्लन को पुलिस मुठभेड में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्तों के पास से सर्राफा व्यापारी से लूटा गया जेवरात व नगद रुपये बरामद हुए है। गैंग लीडर दिलशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने के लिए लंबी योजना बनाई थी, पुलिस को भ्रमित करने के लिए  नये तरीक़े अपनाए गए थे। परन्तु अभियुक्तों की चालाकी पुलिस के सामने न चल सकी और अन्ततः अरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है। 

5 अक्टूबर भीम आर्मी धरना प्रदर्शन नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद, विधायक उमेश कुमार

  5 अक्टूबर को नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद और khanpur विधायक उमेश कुमार दोनो ने संयुक्त रूप से माधोपुर मे वसीम की मौत को लेकर और शांतरशाह की निर्भया दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर धरना प्रदर्शन बुलाया गया था। जिसमे वसीम के मामले में पुलिस के द्वारा गोकसी की सूचना पर दबिश के दौरान तालाब में डूबकर हुई मौत को दोनो ही नेताओ ने इस घटना को चर्चित प्रकरण रणवीर सिंह एनकाउंटर से जोड़ कर वसीम की मौत को पुलिस द्वारा हत्या का संदेह प्रकट किया वहीं शांतरशाह प्रकरण में नामजद फरार आरोपी की अब तक गिरफ़्तारी ना होने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में होने के कारण फरार आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। दोनो ही प्रकरणों से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर जिला कार्यालय हरिद्वार की और सैकड़ों कार्यकर्ताओ सहित कुच किया जिला कार्यालय से लगभग 200 मीटर दूर ही पुलिस द्वारा सुरक्षा घेरा बनाया गया बीच रास्ते में ही बैठ कर चंद्रशेखर सहित सबने वही धरना प्रदर्शन किया। धरना शाम 7 बजे तक चला शाम को पुलिस नगर अध्यक्ष एसडीएम हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा आंदोलित लोगो की मांगी गई मांगों को लिखित में लेकर पहु...

माधवपुर और शांतरशाह प्रकरण में हम चाहते हैं कि अपराधियों को दंड मिले - हरीश रावत

Haridwar ( संदीप कुमार )   माधवपुर और शांतरशाह प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा हैं । 5 अक्टूबर को नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद और लंढौरा विधायक उमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से शांतरशाह और माधवपुर प्रकरण में विभिन्न मांगो को लेकर जिला कार्यालय हरिद्वार का घेराव किया गया था जिसमे शांतरशाह प्रकरण में SIT गठित होने का वही माधवपुर प्रकरण में पुलिस नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन मिला  आश्वाशन मिलने के  बाद सभी आंदोलित नेता और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन रोकने को राजी हुए। कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  ने भी बीते कई दिनों पहले  दोनो प्रकरणों में अपने विधायकों और कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर रुड़की SDM के यहां विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था  अब रावत जी ने अपने फेसबुक पर दोनो प्रकरणों को लेकर कहा शांतरशाह की बेटी निर्भया को एक ही स्थिति में न्याय मिल सकता है। जब हाईकोर्ट देख-रेख में एक अति उच्च स्तरीय SIT मामले की जांच करे। सत्ता तो अपने नेता को जो सामूहिक बलात्कार और हत्या का प्रमुख गुनाहगार है, को बचाना चा...