हरिद्वार (
संदीप कुमार) ज्वालापुर स्थिति संत रविदास मेमोरियल बना हैं जहां बीती रात किसी अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा संत रविदास जी के मेमोरियल से छेड़ छाड़ की हैं जिससे समाज में रोष व्याप्त हैं संत रविदास समाज को मानने वाला एक बहुत बड़ा तबका हरिद्वार क्षेत्र में रहता हैं दलित समाज के सभी संगठनों ने इस घटना की घोर निन्दा की हैं मेहरचंद पूर्व पार्षद और अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम के अध्यक्ष योगेश कुमार भी अपनी टीम के साथ मौका मुयाना करने पहुंचे तथा नजदीकी कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ़ तहरीर देकर जल्द से जल्द कार्येवाही की मांग करते हुए दोसियो को उचित कानूनी सजा की मांग की हैं । पुलिस जांच में जुटी
मोजूद रहे
भीम आर्मी के रवि तेगवाल, कुलदीप कार्नवाल, धर्मेश मौर्य आदि।
Comments