Skip to main content

Posts

Showing posts from September 29, 2024

एसएसपी के आदेश पर स्थांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है :-

  1 उ०नि० आशीष नेगी प्रभारी चौकी बाजार, कोत० ज्वालापुर प्रभारी चौकी सप्तऋषि, कोतवाली नगर 2 उ०नि० शैलेन्द्र ममगई प्रभारी चौकी सप्तऋषि, कोत० नगर प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा 3 उ०नि० नीरज प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा कोतवाली मंगलौर 4 उ०नि० सुनील रमोला कोतवाली रानीपुर प्रभारी चौकी सोत-ए. कोत० गंगनहर 5 उ०नि० आनन्द मेहरा प्रभारी चौकी सोत-ए, कोत० गंगनहर प्रभारी चौकी मायापुर, कोतवाली नगर 6 उ०नि० देवेन्द्र पाल प्रभारी चौकी मायापुर, कोतवाली नगर कोतवाली रानीपुर 7 उ०नि० संजीव चौहान प्रभारी चौकी, हरकी पैड़ी, कोत०नगर 8 उ०नि० प्रदीप राठौर प्रभारी चौकी बाजार, कोत० मंगलौर प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली मंगलौर प्रभारी चौकी, हरकी पैड़ी, कोत० नगर 9 उ०नि० देवेन्द्र तोमर प्रभारी चौकी नारसन, कोत० मंगलौर प्रभारी चौकी बाजार, कोत० ज्वालापुर 10 उ०नि० ध्वजवीर पुलिस लाईन प्रभारी चौकी नारसन, कोतवाली मंगलौर 11 उ०नि० नवीन थाना झबरेड़ा प्रभारी चौकी तहसील, कोत० गंगनहर 12 उ०नि० विपिन कुमार प्रभारी चौकी तहसील, कोत० गंगनहर कोतवाली रुड़की 13 उ०नि० अंशुल अग्रवाल कोतवाली मंगलौर प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र, कोत० ...

जिले हरिद्वार के हर ब्लॉक में बांटी जायेंगी फॉग मशीन

 जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। डेंगू के मामलों को देखते हुए, उन्होंने विकासखण्ड बहादराबाद, रुडकी, भगवानपुर, लक्सर, खानपुर, नासरन में प्रत्येक ब्लॉक के लिए दो-दो पोर्टेबल थर्मल फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मशीनों की गुणवत्ता और प्रयोगात्मक परीक्षण के बाद ही उन्हें ब्लॉकों में वितरित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए फोगिंग मशीन का समय पर उपयोग किया जाए।

मिर्ची पाउडर गैंग का सक्रिय सदस्य दबोचा अन्य की तलाश जारी

 चुनौतियों का मुंह तोड़ जवाब देकर आमजन का विश्वास जीत रही हरिद्वार पुलिस  अब "मिर्ची पाउडर गैंग" का सक्रिय सदस्य दबोचा, अन्य की तलाश जारी आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर व्यापारी से लूट की घटना को दिया था अंजाम समाज के बीच बढ़ते नशे के शौक और बिना मेहनत सेठ बनने की इच्छा के चलते विगत कुछ समय से अपराध का स्तर निरंतर बढ़ रहा है।  कुछ समय पूर्व ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत ज्वैलरी शोरूम में दिन दहाड़े डकैती व ज्वालापुर/गंगनहर क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर गई महिलाओं से लूट हुई थी। इसके कुछ समय बाद ही मंगलौर निवासी व्यापारी विपिन कुमार की आंख में मिर्च पाउडर स्प्रे डालकर तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। लगातार घटी इन वारदातों के चलते मीडिया व आमजन द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिया था। चारों ओर से चुनौतियों से घिरी हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में एक के बाद एक सफल खुलासे कर ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण व मॉर्निंग वॉक पर गई महिलाओं से लूट के आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज आमजन के विश्वाश पर खरी उतरी। अब चुनौती थी मि...

पांच पांच हज़ार के फरार ईनामी को दबोच

 SSP हरिद्वार के शॉर्प लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस दिखा रही अपनी कार्यशैली का जौहर   झबरेड़ा स्थिति एक फैक्ट्री से मशीनी उपकरण चोरी कर फरार हो चुके आरोपियों को एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में धर दबोचे फरार अभियुक्त थाना झबरेड़ा पदम  इंडस्ट्रीज के मालिक द्वारा 02 नामजद व्यक्तियों व उनके अन्य साथियों के खिलाफ फैक्ट्री से लाखों रुपए के मशीनी उपकरण चोरी के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।  उक्त दोनों फरार विनीत पुत्र सतीश निवासी मतलबपुर रूडकी हरिद्वार व सौराब पुत्र जमशेद निवासी नन्हैडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार आरोपियों पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्तो की तलाश में जुटी पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप करीब ₹50000 के स्पेयर पार्टस के साथ दोनो ईनामी/वांछित को संभल उत्तर प्रदेश से दबोचा गया।  

हरिद्वार के बहुचर्चित अशोक चड्डा हत्याकांड में फरार आरोपी दीपक उर्फ कोती गिरफ्तार

हरिद्वार(संदीप कुमार)हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में हुए बीते एक वर्ष पूर्व बहुचर्चित अशोक चड्ढा हत्याकांड में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी दीपक उर्फ कोती को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना से बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। ठिकाने बदलते हुए वह सिडकुल की एक औद्योगिक कंपनी में कार्य कर रहा था। जिसपर पांच हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। वही हत्याकांड में शामिल रहे पांच आरोपियेां को पूर्व में ही कनखल पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।  एक साल पहले शिवलोक कालोनी निवासी रिटायर सिंचाई विभाग कर्मचारी अशोक चड्ढा की बैरागी कैंप में बने उनके एक आश्रम में गला रेत कत्ल कर दिया गया था। बाथरूम में उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। परिजन की तरफ से इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के जिले का चार्ज संभालने के बाद ही कनखल पुलिस ने बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को दबोचा था।

120 किलोग्राम गोमांस के साथ एक आरोपी धरा

  अवैध गौकशी करने वालों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार लगातार है जारी 120 किलोग्राम गोमांस के साथ 01 आरोपी दबोचा कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गौकशी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देशों पर जनपद पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए इस धंधे से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है।  किए जा रहे प्रयासों के क्रम में थाना बुग्गावाला पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सटीक खबर पर ग्राम बन्दरजूड से आरोपी प्रवेज को 120 किलोग्राम अवैध गोमांस व गौकशी के उपकरणों के साथ दबोचा। इस दौरान पकड़े गए आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।  आरोपियों के खिलाफ थाना बुग्गावाला में उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  पकड़ा गया आरोपी-  प्रवेज पुत्र सत्तार निवासी लालवाला मजबता बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला   बरामदगी- 1- अवैध गोमांस- 120 किलो  2- गौकशी उपकरण

बहादराबाद चोरियो पर लगा अंकुश, लोगो ने ली राहत की सांस

 बहादराबाद थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे थे। जिसमे बहादराबाद चौकी क्षेत्र में ज्यादातर चोरी की घटना प्रकाश में आई थी। घरों से लेकर,मंदिर , खेत में से पानी की मोटर और बिजली केबिलो की भी चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। ओर बाइक चोरी रिकॉड तोड़ रही थी। चोरी के बढ़ते मामलों से परेशान  स्थानियो लोगो ने प्रदर्शन कर पुलिस को जगाया था। एक महीने लागतार चोरी हो रही थीं   आते ही बहादराबाद चौंकी इंचार्ज यशवीर सिंह नेगी अपनी टीम के साथ चोरी की तपसीस करते हुए सौ से सवा सौ अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए केन्द्रीय भण्डारगृह से राजकीय समान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिनके पास से माल भी बरामद हुआ था।  पूर्व में भी चौकी प्रभारी ने चर्चित मामलो का खुलासा किए हुए हैं। चोरियो पर लगा अंकुश, लोगो ने ली राहत की सांस नए चौकी इंचार्ज के आने से लोगो ने राहत की सांस ली है। स्थानियो का कहना है। पूर्व में लगातार क्षेत्र में चोरियां हो रही थी। घर के बाहर लॉक लगा कर वाहन नही खड़ा कर पा रहे थे। लोगो को उम्मीद है की जल्द और भी घटनाओं क...

बहादराबाद पुलिस ने चोरी के आरोपियों को भेजा जेल

केन्द्रीय भण्डारगृह से सरकारी सामान चोरी मामले में थाना बहादराबाद पुलिस ने कड़ी मेहनत का नजारा पेश करते हुए दोनों आरोपी सगे भाइयों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरीश चमोली सहायक अभियंता प्रथम नलकूप खंड ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि केंद्रीय भंडार गृह से राजकीय सामान कर चोरी हुआ है पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी। आसपास के लगभग सौ सवा सौ कैमरे खंगाले जाने के बाद आरोपी दो सगे भाई। आरोपी विकास और पुष्पेन्द्र निवासीगण मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटौर जिला बिजनौर हाल पता तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के पीबीसी प्लेट केबल तार, 10 हजार की नकदी बरामद हुई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

शांतरशाह और माधोपुर प्रकरण को लेकर भीम आर्मी ने कस के बांधी कमर

 02/10/2024 को ज्वालापुर विधानसभा के  गांव बुधवा शहीद में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों को डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा व मांन्यवर काशीराम जी के विचारधारा को बढ़ावा देने का कार्य किया व 5 अक्टूबर को होने वाले महा आंदोलन के लिए ग्राम वासियों को अवगत कराया एवं मौजूद रहे आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल नौटियाल व  पॉपीन मौर्य  जिला कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार अनुराग व बबलू मनोज आजाद जनेश समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे 

वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा पर महिला ने झूठे बदसलूकी के आरोप लगाएं

 बहादराबाद के पत्रकार सनत शर्मा के साथ बदतमीजी और फर्जी आरोप लगाने के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला कल्पना चौहान के खिलाफ बहादराबाद थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज पत्रकार सनत शर्मा वरिष्ठ पत्रकार है और उन्होंने नजदीकी थाना बहादराबाद में तहरीर देकर आरोप लगाया कि महिला ने ब्याज के पैसे न मिलने पर एक व्यक्ति के घर पर कब्जा करने का प्रयास किया था जिसकी खबर प्रकाशित होने पर महिला ने उन्हें धमकाया और झूठे आरोप लगाते हुए कपड़े आदि फाड़ कर फसाने की कोशिश की पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी

अहमदपुर ग्रंट ग्राम पंचायत में गांधी जयंती पर विशेष

  अहमदपुर: ग्रंट ग्राम पंचायत में गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें पंचायती राज मंत्रालय और पिरामल फाउंडेशन ने सहयोग किया। यह कार्यक्रम स्वच्छता और सेवा के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभात फेरी और सफाई अभियान से शुरू हुआ। 75 वर्ष से अधिक उम्र के 30 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया, जिन्होंने ग्राम पंचायत के विकास में अपने अनुभव साझा किए। ग्राम प्रधान वीरेंद्र कौर ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि यह हमारे पंचायत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। https://www.facebook.com/share/v/gijZ1trEv3HomwUr/

मारपीट, धमकी देने के आरोप में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज

           मारपीट, धमकी देने के आरोप में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज बहादराबाद प्रॉपर्टी डीलर जहांगीर ने अपने ही साथी साझेदार प्रॉपर्टी डीलर राव फैशल पर पैसे के लेनदेन को लेकर आरोप लगाए थे। जिस कारण दोनों में पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा था। जहांगीर का कहना है कि 31 अगस्त को शाम 6 बजे में अपने साथी राशिद पुत्र मुनसब निवासी भारापुर के साथ निकट ओम वायो कॉलेज शांतरशाह अब्दुल की जमीन पर जा रहा था, तभी फैसल पुत्र इरशाद  व उसके साथी वाशिद पुत्र अयुब निवासी शांतरशाह ने मुझे जबरदस्ती रोककर मारपीट वगालियां देने लगे और देखते ही देखते दोनों ने मेरे साथ मारपीट कर दी और कहा है कि तुमने अगर हमारे से अपने पैसे मांगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। जहांगीर पुत्र इकबाल निवासी शांतरशाह ने इन दोनों के खिलाफ नजदीकी पुलिस चौकी शांतरशाह में पहुंच कर कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी खर्मेंद्र गंगवार ने मामले की जांच करते हुए संबंधित धाराओं में मारपीट करने वाले दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।