Skip to main content

एसएसपी के आदेश पर स्थांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है :-

 





1


उ०नि० आशीष नेगी


प्रभारी चौकी बाजार, कोत० ज्वालापुर


प्रभारी चौकी सप्तऋषि, कोतवाली नगर


2


उ०नि० शैलेन्द्र ममगई


प्रभारी चौकी सप्तऋषि, कोत० नगर


प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा


3


उ०नि० नीरज


प्रभारी चौकी लखनौता, थाना झबरेड़ा


कोतवाली मंगलौर


4


उ०नि० सुनील रमोला


कोतवाली रानीपुर


प्रभारी चौकी सोत-ए. कोत० गंगनहर


5


उ०नि० आनन्द मेहरा


प्रभारी चौकी सोत-ए, कोत० गंगनहर


प्रभारी चौकी मायापुर, कोतवाली नगर


6


उ०नि० देवेन्द्र पाल


प्रभारी चौकी मायापुर, कोतवाली नगर


कोतवाली रानीपुर


7


उ०नि० संजीव चौहान


प्रभारी चौकी, हरकी पैड़ी, कोत०नगर


8


उ०नि० प्रदीप राठौर


प्रभारी चौकी बाजार, कोत० मंगलौर


प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली मंगलौर


प्रभारी चौकी, हरकी पैड़ी, कोत० नगर


9


उ०नि० देवेन्द्र तोमर


प्रभारी चौकी नारसन, कोत० मंगलौर


प्रभारी चौकी बाजार, कोत० ज्वालापुर


10


उ०नि० ध्वजवीर


पुलिस लाईन


प्रभारी चौकी नारसन, कोतवाली मंगलौर


11


उ०नि० नवीन


थाना झबरेड़ा


प्रभारी चौकी तहसील, कोत० गंगनहर


12


उ०नि० विपिन कुमार


प्रभारी चौकी तहसील, कोत० गंगनहर


कोतवाली रुड़की


13


उ०नि० अंशुल अग्रवाल


कोतवाली मंगलौर


प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र, कोत० नगर


14


उ०नि० अर्जुन सिंह


प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र, कोत० नगर


कोतवाली मंगलौर


15


उ०नि० सुधांशु कौशिक


थाना बहादराबाद


प्रभारी चौकी फेरूपुर, थाना पथरी


16


उ०नि० नवीन चौहान


प्रभारी चौकी फेरूपुर, थाना पथरी


प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली लक्सर


17


उ०नि० प्रदीप कुमार


कोतवाली ज्वालापुर


कोतवाली नगर


18


उ०नि० अमित नौटियाल


कोतवाली रानीपुर


थाना कनखल


19 अ०उ०नि० राकेश कुमार


थाना बहादराबाद


कोतवाली रुड़की

Comments

Popular posts from this blog

रविदास जी ने लिया राहु के घर जन्म घर घर बाटी गई मिठाई

 आज ग्राम मूलदासपुर माजरा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविदास लीला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संत रविदास जी के जन्म और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को मंचन के माध्यम से दर्शाया गया।  अभिनय में अभिषेक ने रविदास जी के पिता राहु का, शुभम ने माता कर्मा का और कुलदीप ने नारद मुनि का किरदार निभाया। पंडित की भूमिका में शिवराज, देवराज और निकेतन ने अभिनय किया, जबकि मुनेश ने स्वयं संत रविदास जी का किरदार निभाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता तेलूराम, पूर्व इंजीनियर भेल हरिद्वार थे। इस आयोजन का संचालन रविदास समिति मूलदासपुर माजरा द्वारा किया गया, जिसमें छत्रपाल, मांगेराम, राजकुमार और सहदेव जैसे सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  यह कार्यक्रम संत रविदास जी के संदेश और उनके द्वारा प्रतिपादित सामाजिक समानता और भक्ति के मार्ग को लोगों तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास था।

न्यू ईयर के कार्यक्रमों को लेकर होटल संचालकों के साथ मीटिंग

 आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को थाना बहादराबाद में चौकी शांतरशाह क्षेत्र के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट के संचालक/प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन न्यू ईयर के आयोजन के संदर्भ  शाम 6:30 बजे चौकी शांतरशाह के सामने पतराम हवेली के कॉन्फ्रेंस हॉल  किया गया। जिसमें होटल सरोवर पोर्टिको, पतराम हवेली, होटल फ्रेश्को, होटल फोर लीफ, विलेज वाइव्स, छोटू महाराज, फूड कोर्ट, टैब बार एंड रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि/संचालक उपस्थित रहे।न्यू ईयर के उपलक्ष्य में पतराम हवेली, विलेज वाइव्स, सरोवर पोर्टिको, टैब बार, होटल फोर लीफ में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । पतराम हवेली में सिंगर सोनू अली मय आर्केस्ट्रा, व विलेज वाइव्स में सिंगर अखिल लाईव सिंगिंग के लिए आएंगे।

ग्राम पंचायत भूमि पर बनी कालोनी की सड़क व दीवार पर चला बुलडोजर

         बहादराबाद बढ़ेडी राजपूतान गांव में कॉलोनाइजर ने ग्राम समाज की जमीन कब्जा करके उस पर प्लॉटिंग कर काट दिए प्लॉट इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर मौके पर पहुंचकर लेखपाल और एचआरडीए टीम ग्राम समाज की भूमि की पैमाईश करा कर कॉलोनाइजर से कब्जामुक्त कराया रुड़की तहसील के लेखपाल अनुज यादव का कहना है कि बढ़ेड़ीं राजपूतान के गांव एक कालोनी के बीच में खाता संख्या 1224 खसरा संख्या 595/1561 का रकवा 0.1640 हे. राजस्व अभिलेखों में श्रेणी 5-1 नई परती (परती जदीद) राजस्व अभिलेखों में जमीन दर्ज है। मगर कॉलोनाइजर को कई बार मना करने के बावजूद उस पर कब्जा कर आवासीय प्लॉट, सड़क निर्माण और चारदीवारी कर दी। कॉलोनाइजर ने उस जमीन पर लगभग 7 फीट ऊची बाउंड्री बनवाकर ग्राम समाज की ज़मीन की घेराबंदी कर दी ।  कई बार तहसील प्रशासन के मना करने के बावजूद भी जब कॉलोनाइजर ने कब्जा नहीं छोड़ा तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर टीम गठित कर जमीन पर हुए अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण कराया गया । जिसमें मौके पर जेसीबी बुलवाकर जमीन से बिछी सड़क को उखाड़ दिया दीवार को गिरा...