Skip to main content

Posts

Showing posts from February 9, 2025

हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को दिया मुंहतोड़ जवाब, दो घायल और एक गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने एक साहसिक ऑपरेशन में बदमाशों को करारा जवाब देते हुए दो को घायल और एक को गिरफ्तार किया। यह घटना थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुई, जहाँ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।   घटना के दौरान बदमाश मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज, रुड़की की तरफ आ रहे थे। पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोके जाने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में हरिद्वार पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाशों, मुदस्सर और समीर (दोनों देवबंद, उत्तर प्रदेश के निवासी), के पैर में गोली लगी। तीसरा बदमाश, अशरफ (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का निवासी), को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है।   इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की और अस्पताल में घायल बदमाशों का हाल-चाल जाना। उन्होंने पुलिस टीम की बहादुरी क...

उत्तराखंड सरकार ने गुरु रविदास जी की जयंती पर अवकाश घोषित किया, स्वच्छता अभियान का अनुरोध

देहरादून संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तराखंड सरकार ने राज्य में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु रविदास जी की जन्म जयंती पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जनता से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने का अनुरोध किया है।   गुरु रविदास जी के जन्मदिन को लेकर राज्य के कई विधायकों और सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधियों ने सरकार को पत्र लिखकर एक दिवसीय अवकाश की मांग की थी। इनमें लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद (बहुजन समाज पार्टी), खानपुर विधायक उमेश कुमार (निर्दलीय), भगवानपुर विधायक ममता राकेश (कांग्रेस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य शामिल हैं। इन सभी ने अपने लैटरहेड पर पत्र लिखकर गुरु रविदास जी के जन्मदिन को अवकाश के रूप में मनाने की मांग रखी थी।   गुरु रविदास जी एक महान संत, समाज सुधारक और कवि थे, जिन्होंने समानता, भक्ति और सामाजिक न्याय का संदेश दिया। उनके जन्मदिन को अव...

रविदास की कौड़ी लेकर गंगा ने रविदास को कंगन भेजा

 रविदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम मूलदासपुर माजरा में आयोजित रविदास लीला नाटक एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्सव का प्रतीक रहा। इस नाटक के माध्यम से संत रविदास के जीवन और उनकी भक्ति से जुड़े प्रसंगों को मंचित किया गया। नाटक में दिखाया गया कि कैसे पंडितों ने रविदास की कौड़ी लेकर गंगा से कंगन प्राप्त किया, लेकिन उन्होंने वह कंगन रविदास को न देकर चोरी से काशी नरेश के दरबार में पेश किया। इस घटना के बाद काशी नरेश के दरबार में रविदास की भक्ति और चमत्कारों की चर्चा हुई, जिससे काशी के पंडित पहली बार उनकी महानता से परिचित हुए। नाटक में विभिन्न पात्रों का अभिनय कलाकारों ने बखूबी निभाया। गंगा का अभिनय वैभवी ने किया, जबकि पंडितों की भूमिका देवराज, युवराज और निकेतन ने निभाई। संत रविदास का किरदार मुनेश कुमार ने अदा किया, जबकि काशी नरेश और उनकी रानी का अभिनय क्रमशः हर्ष और शुभम ने किया।  इस आयोजन के आयोजक मंडल में छत्रपाल (अध्यक्ष), सहदेव कुमार, राजकुमार पाटिल, मांगेराम, दिनेश कुमार, देवराज, नाथीराम, मानसिंह और मुनेश कुमार जैसे गणमान्य लोग शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेलवे के लो...

रविदास जी ने लिया राहु के घर जन्म घर घर बाटी गई मिठाई

 आज ग्राम मूलदासपुर माजरा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविदास लीला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संत रविदास जी के जन्म और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को मंचन के माध्यम से दर्शाया गया।  अभिनय में अभिषेक ने रविदास जी के पिता राहु का, शुभम ने माता कर्मा का और कुलदीप ने नारद मुनि का किरदार निभाया। पंडित की भूमिका में शिवराज, देवराज और निकेतन ने अभिनय किया, जबकि मुनेश ने स्वयं संत रविदास जी का किरदार निभाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता तेलूराम, पूर्व इंजीनियर भेल हरिद्वार थे। इस आयोजन का संचालन रविदास समिति मूलदासपुर माजरा द्वारा किया गया, जिसमें छत्रपाल, मांगेराम, राजकुमार और सहदेव जैसे सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  यह कार्यक्रम संत रविदास जी के संदेश और उनके द्वारा प्रतिपादित सामाजिक समानता और भक्ति के मार्ग को लोगों तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास था।