Skip to main content

Posts

Showing posts from December 1, 2024

जय भगवान बने भगवानपुर निकाय चुनाव प्रभारी

  भगवानपुर (ब्यूरो) उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 45 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है इसी के चलते भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के  दिशा - निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है। जिसमें भारतीय जानता पार्टी ने भगवानपुर निकाय चुनाव के प्रभारी जय भगवान सैनी को बनाया गया हैं जय भगवान सैनी पुर्व में विधान सभा पिरान कलियर शीट से चुनाव लड़ चुके हैं 

दलित को घुड़चढ़ी ना चढ़ने देने का मामला निकला झूठा दलित और मुस्लिम को भिड़ाने की थीं साजिश

 सहारनपुर   गंगोह विधानसभा  नानौता थानाक्षेत्र गांव छाछरौली में  दलित दूल्हे को घुड़चाड़ी नहीं चढ़ने देने का झूठा  मामला फैलाया जा रहा था  समय रहते पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले की भनक लगते ही मामला शांत कराया भीम आर्मी नेता अनिल रावण ने बताया कि और अपनी फेसबुक पर साझा भी किया दलित और मुस्लिम को भिड़ने की कोसिस की जा रही थी हुई नाकाम जिसमे आज समाज के जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा फैसला करा दिया गया मामला जैसे फैलाया जा रहा था ऐसा नहीं था बस DJ को लेकर बात हुई जिसमे आज गांव मे हमेशा की तरह भाईचारा रहे दोनों समाज के व्यक्तियों को समझा दिया और भविष्य मे किसी भी प्रकार कोई विवाद नहीं है और कोई भी जाति गत मामला ना बनाये समाज के ठेकेदारों से निवेदन है देश मे शांति व्यवस्था बनी रहे आप निवेदन है भाईचारा बना रहे चाहिए नहीं आज के वर्तमान समय मे बीजेपी सरकार दलित और मुस्लिम को भीड़ कर भाईचारा खत्म करने मे सफल हो जयगी ये देश यहां के मूलनिवासीयों का और इसके मालिक हम सब है इसलिए सभी प्यार से रहे जिसमे आज मौजूद रहे ग्राम प्रधान जोनू , नवीन प्रधान पूर्व शाहिद प्रधान ...

रविदास जी की लीलाओं और चमत्कारों को समाज में प्रासंगित करने का काम करेगी।

 हरिद्वार (संदीप कुमार) श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरजीत कुमार जी ने कहा कि संत रविदास जी संतो के संत हुए हैं। महापीठ एक सामाजिक संगठन है न कि राजनीतिक? सभी रविदासिया समाज को संगठित करने और संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की लीलाओं और चमत्कारों को समाज में प्रासंगित करने का काम करेगी। कार्यसमिति में जसपुर उधम सिंह नगर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत प्रदेश से कई जिलों से पदाधिकारी मौजूद रहे। बुधवार को श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार शिवालिक नगर स्थित एक होटल में विश्व महापीठ की प्रदेश कार्य समिति को संबोधित कर रहे थे। संत शिरोमणि रविदास सबसे बड़े संत हुए हैं। उनसे बड़े संत दुनिया में नहीं हुए। पीठ स्थापित करने का मकसद केवल समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करना है। धर्मांतरण समाज में सबसे बड़ा मुद्दा है, उसको रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने कहा था ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सबन को अन रविदास रहे प्रसन्न। उन्होंने कहा कि समाज को एक जुट करने के लिए पीठ संकलबद्ध है...

खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 हरिद्वार(ब्यूरो) राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं तक दख़ल और प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन की जाबाज़ बेटियों को किया गया सम्मानित। संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने भी किया उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन। दिनांक 30 नवंबर 2024 को ग्राम खानमपुर कसौली, जिला हरिद्वार में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन। युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बेटियों को ग्रामवासियों और अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर संविधान प्रबोधक और युवा नेता ई. ललित कुमार (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ व हरिद्वार सांसद प्रत्याशी) और खेल कोच, ग्राम प्रधान तुलसी राम, उप प्रधान सहित, ढेरों ग्रामवासी मौजूद रहे।  संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने इस मौके पर खिलाड़ी और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ऐसे होनहार बच्चों का शैक्षिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के साथ सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास के लिए भी सहयोग करने का हर संभव आश्वासन दिया और लोगों से भी इसके लिए आगे आने की अपील की।  उन्होंने इस अवसर ...

आम सभा में कई अधिकारी रहे नदारद बीना फरियाद सुनाए ही लौटे ग्रामीण

 आम सभा में कई अधिकारी रहे नदारद  रुड़की(ब्यूरो) दिनांक 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत बड़ेडी राजपूतान में पंचायत कार्यालय पर सभा हुई जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए साथ ही आशा और आंगनवाड़ी भी शामिल रहे और कई समस्या पर चर्चा की गई। लेकिन ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान के अलावा अन्य विभाग के प्रतिनिधि मीटिंग में नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि एक दो अधिकारियों के अलावा कोई अन्य विभाग प्रतिनिधि सभा में नहीं पहुंचते हैं जिस कारण अन्य कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती तथा समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती हैं। जिस कारण ग्रामीणों में काफी निराशा हैं ग्रामीणों ने बताया कि आज की आम सभा में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ही उपस्थित रहे तथा ग्राम विकास अधिकारी, जल संस्थान, मत्स्य, पशु पालन, चिकित्सा , सहकारी, राजस्व, खाद्य आदि विभाग के प्रतिनिधि सभा में अनुपस्थित रहे। कुछ तो ऐसे हैं जो साल भर से भी ज्यादा समय से एक भी सभा में नहीं पहुंचे आम सभा एक साल में चार होती हैं