हरिद्वार(संदीप कुमार) 28 अक्टूबर 2024ः जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद में डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू रोग की कोई औषधि एवं वैक्सीन न होने के कारण सावधानी व जागरूकता ही बचाव का उपाय है। उन्होंने अपील की कि मच्छर के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने के लिये अपने घरों में आस-पास साफ पानी एकत्र न होने दे। एकत्रित पानी को साफ कर दें या ढक कर रखें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले, बेकार टायर आदि में पानी एकत्रित न होने दें। नारियल के खोल, डिस्पोजल बर्तन आदि का समुचित निस्तारण किया जाये। छतों की टंकियों को ढक कर रखा जाये। यह मच्छर दिन के समय काटता है अतः शरीर को पूरा ढकने वाले वस्त्र पहने। घरों के दरवाजों व खिडकियों में जाली का प्रयोग किया जाये। मच्छर रोधी क्रीम, तेल, कॉयल आदि का प्रयोग किया जाये। उन्होंने विशेष अपील की कि डेंगू रोग के लक्षण पाये जाने पर योग्य चिकित्सक से उपचार लिया जाये। बिना चिकित्सक के परामर्श के औषधि का सेवन न करें यह जानलेवा हो सकता है। डेंगू रोग के लक्षण होने पर निकटस्थ सार्वजनिक चिकित्सालयों में जाकर उपचार प्राप्त कर...