Skip to main content

Posts

Showing posts from December 15, 2024

जमीन को लेकर चले लाठी डंडे आधा दर्जन से अधिक पर कार्यवाहीं

  थाना बहादराबाद जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही दोनों पक्षों के विरुद्ध बहादराबाद पुलिस ने धारा 170 BNSS की कार्यवाही* दिनांक-18.12.24 को बहादराबाद पुलिस को ग्राम शान्तरशाह में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर विवाद की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी शान्तरशाह मय चेतकगण मौके पर पहुँचे व दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया परन्तु दोनों पक्ष बात मानने को तैयार नहीं थे,बल्कि और उत्तेजित होकर मारपीट करने पर उतारू थे। पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होता देख दोनों पक्षों को अंतर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत में लिया गया। आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *नाम पता आरोपित-* 1. फैसल  पुत्र इरशाद उम्र 25 वर्ष 2. ⁠खालिद पुत्र अब्दुल खालिद उम्र 24 वर्ष 3. ⁠वासिद पुत्र अय्युब उम्र 28 वर्ष 4. ⁠तकरूब हसन पुत्र सईद हसन उम्र-42 वर्ष, 5. ⁠शाकीब पुत्र शहजात उम्र 22 वर्ष 6. ⁠शय्याद पुत्र हासिम उम्र 55 वर्ष 7. ⁠जहाँगीर पुत्र इकबाल उण्र 40 वर्ष 8. ⁠ अफजाल पु...

20 पेटी शराब माल्टा के साथ दो को गिरफ़्तार कर भेजा जेल

  बहादराबाद जनपद हरिद्वार पुलिस ने 1 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद कर 02 तस्करों को किया गिरफ्तार  चुनाव के समय बेचने के लिए कर रहे तो स्टॉक  माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 15-12-2024 को अभियुक्त गण 1 विशाल पुत्र बीरम सिंह निवासी ग्राम सड़ोली थाना झबरेडा हरिद्वार 2 – राहुल पुत्र जागशेर नि0 रण देवी थाना नकुड सहारनपुर को शांतरशाह क्षेत्र से i10 कार में 20 पेटी अवैध देशी शराब (माल्टा) को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ दोनों ने बताया आगामी चुनाव में विक्रय के लिए अभी से स्टॉक करने के लिए हरिद्वार ले जा रहे थे।जिनके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 549/ 2024, धारा एक्ट 60/72 पंजीकृत किया गया। अभि0 गण को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है। **नाम पता अभियुक्त** 1 विशा...