थाना बहादराबाद
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही
दोनों पक्षों के विरुद्ध बहादराबाद पुलिस ने धारा 170 BNSS की कार्यवाही*
दिनांक-18.12.24 को बहादराबाद पुलिस को ग्राम शान्तरशाह में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर विवाद की सूचना प्राप्त हुई।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी शान्तरशाह मय चेतकगण मौके पर पहुँचे व दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया परन्तु दोनों पक्ष बात मानने को तैयार नहीं थे,बल्कि और उत्तेजित होकर मारपीट करने पर उतारू थे।
पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होता देख दोनों पक्षों को अंतर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत में लिया गया।
आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता आरोपित-*
1. फैसल पुत्र इरशाद उम्र 25 वर्ष
2. खालिद पुत्र अब्दुल खालिद उम्र 24 वर्ष
3. वासिद पुत्र अय्युब उम्र 28 वर्ष
4. तकरूब हसन पुत्र सईद हसन उम्र-42 वर्ष,
5. शाकीब पुत्र शहजात उम्र 22 वर्ष
6. शय्याद पुत्र हासिम उम्र 55 वर्ष
7. जहाँगीर पुत्र इकबाल उण्र 40 वर्ष
8. अफजाल पुत्र इकबाल उम्र 47 वर्ष
निवासीगण-ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार
2- अपर उ0नि0 करम सिंह
3- कानि. 596 अंकित कुमार
4- कानि. 1284 अवनेश राणा
5- कानि. 1392 प्रीतम सिंह
6- हो0गा0 राजू नौटियाल
Comments