Skip to main content

Posts

Showing posts from October 13, 2024

एक अधिकारी नौकरी करते करते हुआ धनवान - बॉबी पंवार

प्रेस क्लब देहरादून में बॉबी पंवार ने मीडिया से बातचीत में गंभीर आरोपी लगाते हुए कहा एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार यादव  एक अधिकारी उत्तराखंड में नौकरी करते करते इतना धनवान कैसे हो जाता है कि अपने पुत्र, पुत्री, पत्नी, दामाद के नाम भी लाखों करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर लेता है ? उन्होनें आगे कहा  यह सवाल आज समूचे उत्तराखंड के नागरिकों के मन में है, इसका जबाब मुख्यमंत्री धामी जी को देना चाहिए। साथ ही हमारी विजलेंस को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

हॉकी में हरिद्वार रहा अव्वल

 हरिद्वार 16 अक्टूबर 2024- वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में जिला स्तरीय वूमेन अंडर 19 हॉकी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित।     जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजय टीम, रनर टीम के साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में सबसे महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना जरूरी है, क्योंकि प्रतिभाग करने के बाद ही प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में जीतने से ज्याद प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कड़ी मेहनत व लगन से प्रतियोगिताओं की तैयारी करना ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।जिलाधिकारी ने मैन ऑफ़ द मैच बीना, प्लेयर ऑफ़ द टूरनामेंट सलोनी को, बेस्ट स्कोरर ऑफ़ द टूर्नामेंट करीना को दिया।     प्रतियोगिता के अन्तिम दिन प्रथम सेमीफाइनल मैच- जनपद हरिद्वार ‘‘ए‘‘ एवं ऊधमसिंह नगर के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार6-2 से विजयी रही।  प्रतियोगिता का द्वितीय सेमीफाइनल...

मनसा देवी मन्दिर एवं पहुंच मार्ग में आपदा से हुयी क्षति के पुनर्निमाण कार्य के लिए 156.48 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति मिली

हरिद्वार 17 अक्टूबर 2024–      जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि मद के अन्तर्गत मनसा देवी मन्दिर एवं पहुंच मार्ग में आपदा से हुयी क्षति के कार्यों का पुनिर्माण का कार्य लागत रू0 156.48 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। वित्त विभाग के मानकानुसार प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत धनराशि रू0 93.888 अर्थात रू0 93.88 लाख (रू० तिरान्वें लाख अट्ठासी हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त की गई है।       उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाएं, स्वीकृत धनराशि का आहरण व व्यय वास्तविक आवश्यकतानुसार ही किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि का यथाशीघ्र उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराया जाए। धनराशि व्यय करते समय बजट मैनुअल, वित्तीय हस्तपुस्तिका, उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली के सुसंगत प्राविधानों एवं मितव्यता के विषय में शासन द्वारा समय पर निर्गत आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता एंव workmans...

जिलाधिकारी हरिद्वार ने रोडवेज बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

  हरिद्वार (संदीप कुमार) हरिद्वार 17 अक्टूबर 2024 - जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार रोडवेज का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के अचानक रोडवेज स्टेशन पहुँचने पर परिवहन विभाग में हलचल मच गई। जिलाधिकारी ने रोडवेज स्टेण्ड के प्रतीक्षालय, शौचालय, खड़ी हुई यात्री बसों, इंदिरा अम्मा भोजनालय, पूछताछ काउंटर, सहित पूरे परिसर का गहनता से निरीक्षण किया।      जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रोडवेज परिसर में गंदगी,हाइटेक शौचालय की बदहाल व्यवस्था देखकर एआरएम से सख्त नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।     उन्होंने इंद्रा अम्मा भोजनालय की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने तथा खाने के लिए ब्रेक फ़ास्ट आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।      अर्द्धनिर्मित भवन को पूर्ण करते हुए यात्रियों के रुकने के लिए डोरमेट्री की भी व्यवस्था की जाए।डीएम ने कर्मचारियों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, साथ ही हरिद्वार रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में फर्स्ट एड किट में ( आकस्मिक उपचार बॉक्स)ना होने से एआरएम से नाराजगी जताते हुए मानकनुसार रोडवेज...

बहादराबाद द्वारा ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव

हरिद्वार (संदीप कुमार) हरिद्वार 17 अक्टूबर 24 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय दल रक्षक दल अधिकारी,  बहादराबाद पूनम मिश्रा ने अवगत कराया कि आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में विकास खंड  बहादराबाद द्वारा  ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का उत्तराखण्ड संस्कृत विश्व विद्यालय सभागार बहाद‌राबाद में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक ज्वालापुर  रविबहादुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया।        कार्यक्रम में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग वाले विभिन्न स्कूली बच्चों एवं महिला, महिला मंगल, युवक मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया।     युवक-युवतियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से लोकगीत, लोक नृत्य , एकाकी नाटक का मंचन किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा  एकल गीत, भाषण, कहानी लेखन एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, सभी विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय युवा समिति बहादराबाद के अध्यक्ष मनोज चौह...

हरिद्वार जेल से कैदी फरार देहरादून तक हड़कंप

  हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद से शुक्रवार की रात एक कैदी और बंदी के फरार होने के मामले में हरिद्वार से लेकर देहरादून तक हड़कंप मचा हुआ है आज सुबह ही जेल आईजी सहित हरिद्वार जिले के डीएम कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल जनपदीय अधिकारियों हरिद्वार जिला जेल में पहुंच गए। फिलहाल जेल के अंदर निरीक्षण चल रहा है और हरिद्वार पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में शिद्दत के साथ जुटी हुई हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।  पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे जेल परिसर में रामलीला चल रही थी। सभी कैदी बंदी यहां रामलीला देखने में व्यस्त थे। इन दिनों अंदर हाई सिक्योरिटी बैरक सेल का निर्माण का कार्य भी चल रहा है, जहां सीढ़ी व अन्य सामान पड़े हैं। बताया गया की रात रामलीला मंचन का फायदा उठाकर दो सीढ़ियों को एक साथ बांधकर जेल के पीछे की तरफ दीवार पर लगाया और दीवार पर चढ़कर दोनों जेल के पीछे जंगल की तरफ से फरार हो गए। कई घंटे तक बंदीरक्षक पहले अंदर ही कैदियों को तलाशते रहे, मगर जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस और उच्चाधिकारियों को...

पहली बार हमारे गांव में युवाओं में उत्साह जगा है

 हरिद्वार (संदीप कुमार) मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है शायद यह कुछ पंक्तियां हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रके गांव गाड़ो वाली में रहने वाले सलमान ने सच कर दिखाई हैं। सलमान की सरकारी नौकरी लगी है। सलमान ने कहां की उनके गांव में लगभग 7000 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं , लेकिन गांव में आज तक सरकारी नौकरी किसी को नहीं मिली, वह पहले ऐसे मुस्लिम समुदाय से निकले हैं जिनकी नौकरी उत्तराखण्ड सरकार में शहरी विकास विभाग में लगी हैं। सलमान ने कहा कि धामी सरकार के राज में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद जो पारदर्शिता परीक्षाओं में आई हैं उससे मेहनत करने वाले युवाओं को फायदा मिला है और मेहनत करनी वाले युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता घर चलाने के लिए पत्थर घिसाई का काम करते हैं उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं वह पांच बहन भाई हैं । अब पहली बार हमारे गांव में युवाओं में उत्साह जगा है कि वह अगर मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो उन्हें सरकारी नौकरियों में जरुर सफलता मिलेगी उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्...

अशोक धम्म विजयदशमी पर बौद्ध महासमागम मुलदासपुर माजरा बच्चो ने किया चरित्र चित्रण

 दिनाँक 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम मुलदासपुर माजरा।  अशोक विजय दशमी के अवसर पर एक दिवसीय बौद्ध समागम का कार्यक्रम संत रविदास मंदिर समिति मुलदासपुर माजरा  की ओर से आयोजन किया गया अयोजन में मुख्य धम्म उपदेशक भंते विनाचार्य ने बुद्ध, रैदास, भीम संदेश आदि पर अपने उपदेश दिए साथ ही आयोजन में मुख्य वक्तागण सतीश कुमार बौद्ध और सुमित बौद्ध ने अपने विचार प्रकट किए आसपास के गांव के ग्रामीण बौद्ध कथा सुनने पहुंचे। उपदेशकों ने आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व समझाते हुए कहा २० वीं सदी के मध्य में बोधिसत्व, भारत रत्न , विश्व ज्ञानपुंज, सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर ने अशोक विजयादशमी के दिन १४ अक्टूबर १९५६ को नागपुर में अपने ५,००,००० (5 लाख से अधिक) अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। डॉ॰ आंबेडकर ने जहां बौद्ध धम्म की दीक्षा ली वह भूमि आज दीक्षाभूमि के नाम से जानी जाती है। वही सम्राट अशोक के जीवन कालखंड से ओतप्रोत किस्सा सुनाया  सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध में विजयी होने के दसवें दिन मनाये जाने के कारण इसे अशोक विजयदशमी कहते हैं। इसी दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी...

जिला जेल से फरार कैदी जाने कौन कौन हैं

(SANDEEP KUMAR)  जिला कारागार, हरिद्वार से दो बंदियों के भाग जाने की घटना पर 6 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। उप महानिरीक्षक कारागार इसकी जांच कर रिपोर्ट देंगे।  निरूद्ध सिद्धदोष बंदी पंकज पुत्र मगन लाल एवं विचाराधीन बंदी रामकुमार पुत्र रक्षाराम दिनांक 11 अक्टूबर, 2024 की सायंकाल को कारागार से निकल गए। उक्त घटना में सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है तथा इस घटना के लिए 06 कार्मिकों 1. प्यारे लाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक/कारापाल, 2. कुवर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर / चकराधिकारी 3. प्रेमशंकर यादव, दिन हेड वार्डर, 4. विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी 5. ओमपाल सिंह, बंदीरक्षक प्रभारी निर्माण स्थल, 6. नीलेश कुमार, हेड वार्डर प्रभारी गेटकीपर को उनके द्वारा ड्यूटी के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के निमित्त प्रथम दृष्ट्या उत्तरदायी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। घटना की विस्तृत जांच हेतु उप महानिरीक्षक कारागार को निर्देशित किया गया है। विस...

अस्पताल का औचक निरीक्षण

12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य है कि डॉक्टर्स/पैरामेडिकल स्टॉफ समय से चिकित्सालय पहुंचे, मरीजों को डॉक्टर्स का इंतज़ार ना करना पड़े तथा स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति जानना और यदि कोई व्यवहारिक कमी हो तो उसे दूर करनाहै।  चिकित्सालय मे भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों ने समय –समय पर डॉक्टर्स कि विजिट की जानकारी दी। जिसे सुनकर मनन प्रसन्न हुआ।     रेबीज/एंटी डॉट सहित सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त सस्टॉक रखने, सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने क़े निर्देश दिए।