Skip to main content

Posts

Showing posts from January 12, 2025

रविदास आश्रम शांतरशाह बहादरपुर सैनी में सत्संग और भंडारे का आयोजन

बहादराबाद(संदीप कुमार) आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को सतगुरु रविदास आश्रम शांतरशाह बहादरपुर सैनी में सत्संग और भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों रविदास अनुयायियों ने संत रविदास जी के सत्संग सुना आश्रम के प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास ने कहा कि संत समाज में रविदास जी ने शिरोमणी की जगह बनाई हैं गुरु जी की वाणी मानव जीवन को प्रभावित करती हैं तथा सत्य वचन का पालन करने की बात कहती हैं  उपस्थित रहे सेवक जॉनी दास, सुभाष दास, धर्मेंद्र जेई , श्यामकुमार, विजेंद्र वकील, पूरण भगत, राजेश दास, महात्मा सुखवीर दास, लखमी दास, अमन दास, सुखदास, पूनम दासी, राजेश आदि