Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sandeep kumar

शांतरशाह और माधोपुर प्रकरण को लेकर भीम आर्मी ने कस के बांधी कमर

 02/10/2024 को ज्वालापुर विधानसभा के  गांव बुधवा शहीद में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों को डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा व मांन्यवर काशीराम जी के विचारधारा को बढ़ावा देने का कार्य किया व 5 अक्टूबर को होने वाले महा आंदोलन के लिए ग्राम वासियों को अवगत कराया एवं मौजूद रहे आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल नौटियाल व  पॉपीन मौर्य  जिला कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार अनुराग व बबलू मनोज आजाद जनेश समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे 

वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा पर महिला ने झूठे बदसलूकी के आरोप लगाएं

 बहादराबाद के पत्रकार सनत शर्मा के साथ बदतमीजी और फर्जी आरोप लगाने के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला कल्पना चौहान के खिलाफ बहादराबाद थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज पत्रकार सनत शर्मा वरिष्ठ पत्रकार है और उन्होंने नजदीकी थाना बहादराबाद में तहरीर देकर आरोप लगाया कि महिला ने ब्याज के पैसे न मिलने पर एक व्यक्ति के घर पर कब्जा करने का प्रयास किया था जिसकी खबर प्रकाशित होने पर महिला ने उन्हें धमकाया और झूठे आरोप लगाते हुए कपड़े आदि फाड़ कर फसाने की कोशिश की पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी

अहमदपुर ग्रंट ग्राम पंचायत में गांधी जयंती पर विशेष

  अहमदपुर: ग्रंट ग्राम पंचायत में गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें पंचायती राज मंत्रालय और पिरामल फाउंडेशन ने सहयोग किया। यह कार्यक्रम स्वच्छता और सेवा के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभात फेरी और सफाई अभियान से शुरू हुआ। 75 वर्ष से अधिक उम्र के 30 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया, जिन्होंने ग्राम पंचायत के विकास में अपने अनुभव साझा किए। ग्राम प्रधान वीरेंद्र कौर ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि यह हमारे पंचायत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। https://www.facebook.com/share/v/gijZ1trEv3HomwUr/

मारपीट, धमकी देने के आरोप में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज

           मारपीट, धमकी देने के आरोप में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज बहादराबाद प्रॉपर्टी डीलर जहांगीर ने अपने ही साथी साझेदार प्रॉपर्टी डीलर राव फैशल पर पैसे के लेनदेन को लेकर आरोप लगाए थे। जिस कारण दोनों में पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा था। जहांगीर का कहना है कि 31 अगस्त को शाम 6 बजे में अपने साथी राशिद पुत्र मुनसब निवासी भारापुर के साथ निकट ओम वायो कॉलेज शांतरशाह अब्दुल की जमीन पर जा रहा था, तभी फैसल पुत्र इरशाद  व उसके साथी वाशिद पुत्र अयुब निवासी शांतरशाह ने मुझे जबरदस्ती रोककर मारपीट वगालियां देने लगे और देखते ही देखते दोनों ने मेरे साथ मारपीट कर दी और कहा है कि तुमने अगर हमारे से अपने पैसे मांगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। जहांगीर पुत्र इकबाल निवासी शांतरशाह ने इन दोनों के खिलाफ नजदीकी पुलिस चौकी शांतरशाह में पहुंच कर कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी खर्मेंद्र गंगवार ने मामले की जांच करते हुए संबंधित धाराओं में मारपीट करने वाले दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।