मारपीट, धमकी देने के आरोप में दो खिलाफ मुकदमा दर्ज
बहादराबाद प्रॉपर्टी डीलर जहांगीर ने अपने ही साथी साझेदार प्रॉपर्टी डीलर राव फैशल पर पैसे के लेनदेन को लेकर आरोप लगाए थे। जिस कारण दोनों में पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा था। जहांगीर का कहना है कि 31 अगस्त को शाम 6 बजे में अपने साथी राशिद पुत्र मुनसब निवासी भारापुर के साथ निकट ओम वायो कॉलेज शांतरशाह अब्दुल की जमीन पर जा रहा था, तभी फैसल पुत्र इरशाद व उसके साथी वाशिद पुत्र अयुब निवासी शांतरशाह ने मुझे जबरदस्ती रोककर मारपीट वगालियां देने लगे और देखते ही देखते दोनों ने मेरे साथ मारपीट कर दी और कहा है कि तुमने अगर हमारे से अपने पैसे मांगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। जहांगीर पुत्र इकबाल निवासी शांतरशाह ने इन दोनों के खिलाफ नजदीकी पुलिस चौकी शांतरशाह में पहुंच कर कार्रवाई करने की मांग की है। चौकी प्रभारी खर्मेंद्र गंगवार ने मामले की जांच करते हुए संबंधित धाराओं में मारपीट करने वाले दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments