SSP हरिद्वार के शॉर्प लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस दिखा रही अपनी कार्यशैली का जौहर
झबरेड़ा स्थिति एक फैक्ट्री से मशीनी उपकरण चोरी कर फरार हो चुके आरोपियों को एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में धर दबोचे फरार अभियुक्त थाना झबरेड़ा पदम इंडस्ट्रीज के मालिक द्वारा 02 नामजद व्यक्तियों व उनके अन्य साथियों के खिलाफ फैक्ट्री से लाखों रुपए के मशीनी उपकरण चोरी के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उक्त दोनों फरार विनीत पुत्र सतीश निवासी मतलबपुर रूडकी हरिद्वार व सौराब पुत्र जमशेद निवासी नन्हैडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार आरोपियों पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्तो की तलाश में जुटी पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप करीब ₹50000 के स्पेयर पार्टस के साथ दोनो ईनामी/वांछित को संभल उत्तर प्रदेश से दबोचा गया।
Comments