Skip to main content

ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन


 हरिद्वार 01 मई, 2025 जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि समान नागरिक संहिता 2025 के तहत् दिनांक 26 मार्च, 2010 के पश्चात जनपद के विवाहित सभी व्यक्यिों को यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य है। 

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में आयोजित कैम्पो में अधिक से अधिक लोगों के पंजीकरण हेतु एवं पंजीकरण के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति को सुविधा प्रदान करने हेतु सभी क्षेत्रीय कार्मिकों को कैम्प हेतु सकिय व परिणामजनक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एक निश्चित निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर पंजीकरण हेतु शुल्क रू0 250.00 मात्र व सी०एस०सी० को देय शुल्क रु० 50.00 कुल रू० 300.00 निर्धारित है, इसके पश्चात लोगों को रू0 10,000. (दस हजार मात्र) तक विलम्ब शुल्क भी देना पड़ेगा और सभी सब रजिस्ट्रारों द्वारा ऐंसे पात्र छूटे हुए व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किया जायेगा। 

     जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल पर सभी पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण हेतु सुविधा मुहैया कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैम्प आयोजन हेतु रोस्टर जारी करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/कार्मिकों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि इन सभी आयोजित किए जा रहे कैम्प हेतु सम्बन्धित परगना के उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी बनाया गया है जो नोडल अधिकारी के रूप में उक्त आयोजित कैम्प के सफल आयोजन हेतु समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों/कार्मिको यथा राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकारा अधिकारी, ऑगनबाडी कार्यकत्री, आशा, ए०एन०एम० आदि की सकिय भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए कैम्प का परिणामजनक आयोजन कराते हुए प्रति दिवस हुए पंजीकरण की सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कार्मिकों के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित 02 दिवसीय कैम्पों के सफल आयोजन के निर्देश दिये। 

 जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आयोजित होने वाले शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड खानपुर की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर उर्फ बालावाली के रा.प्रा.वि.डूमनपुरी बालावाली में, ग्राम पंचायत कलसिया के पंचायत भवन कलसिया में, गिद्धावाली में पंचायत भवन गिद्धावाली, तुगलकपुर पंचायत भवन तुगलकपुर में आयोजित की जाएगी।

 विकास खण्ड भगवानपुर की ग्राम पंचायत मजाहिदपुर सतीवाला पंचायत भवन मजहिदपुर सतीवाला, चौली शहाबुद्दीपुर के रा.प्रा.वि. चौली शहाबुद्दीपुर, चुडियाला मोहनहपुर के पंचायत भवन चुडियाला मोहनपुर, सिकन्दरपुर भैंसवाल के पंचायत भवन सिकन्दरपुर भैंसवाल, महेश्वरी पंचायत भवन महेश्वरी, अलावलपुर रा०प्रा०वि० अलावलपुर, झिडियान ग्रण्ट पंचायत भवन झिडियान ग्रण्ट, डाडा जलालपुर पंचायत भवन डाडा जलालपुर, दरियापुर दयालपुर पंचायत भवन दरियापुर दयालपुर, सिसौना पंचायत भवन सिसौना।

विकास खण्ड रुड़की की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर साबतवाली के पंचायत भवन सुल्तानपुर साबतवाली, बढेडी राजपुतान के पंचायत भवन बढेडी राजपुतान, बहादरपुर सैनी के पंचायत भवन बहादरपुर सैनी, माधोपुर हजरतपुर पंचायत भवन, माधोपुर हजरतपुर, बेलडा पंचायत भवन, बेलडा, ताशीपुर पंचायत भवन ताशीपुर,     

विकास खण्ड नारसन की ग्राम पंचायत भगवानपुर चन्दनपुर के पंचायत भवन भगवानपुर चन्दनपुर, टाण्डा भनेडा के पंचायत भवन टाण्डा भनेडा, नसीरपुर अफजलपुर के पंचायत भवन नसीरपुर अफजलपुर, भगतोंवाली के पंचायत भवन भगतोवाती, लिब्बरहेडी के पंचायत भवन लिब्बर हेडी, कोटवाल आलमपुर के रा०प्रा०वि० कोटवाल आलमपुर, नकीबपुर उर्फ घोसीपुरा के पंचायत भवन नाकीबपुर उर्फ घोसीपुरा, मखदूमपुर के सी०एस०सी० भवन मखदूमपुर।

    विकास खण्ड लक्सर की ग्राम पंचायत मख्यिाती खुर्द के पंचायत घर मख्यिाली खुर्द, मौ०पुर बुजुर्ग के पंचायत घर मौ०पुर बुजुर्ग, भिक्कमपुर जीतपुर प्रा०पा० भिक्कमपुर जीतपुर, फतवा प्रा०पा० फतवा, ढाढेकी ढाणा पंचायत घर ढाढेक ढाणा, बहादरपुर खादर पंचायत भवन बहादरपुर खादर, ऐथल बुजुर्ग पंचायत भवन ऐथल बुजुर्ग, अकौढा कलां पंचायत भवन अकौढा कलां, अकबरपुर उद पंचायत भवन अकबरपुर उद। 

विकास खण्ड बहादराबाद की ग्राम पंचायत रावली महदूद के पंचायत भवन, रावली महदूद, आदर्श टिहरी नगर पंचायत भवन आदर्श टिहरी नगर, डालू वाला खुर्द पंचायत भवन डालो वाला खुर्द, फेरुपुर रामखेड़ा पंचायत भवन फिरुपुर रामखेड़ा, मौ०पुर कुन्हारी पंचायत भवन, मौ०पुर कुन्हारी, सराय पंचायत भवन, सराय, लालढांग पंचायत भवन लालढ़ांग, भोवापुर चमरावल पंचायत भवन, भोवापुर चमरावल, नसीरपुर कलॉ पंचायत भवन, नसीरपुर कलॉ में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

अशोक धम्म विजयदशमी पर बौद्ध महासमागम मुलदासपुर माजरा बच्चो ने किया चरित्र चित्रण

 दिनाँक 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम मुलदासपुर माजरा।  अशोक विजय दशमी के अवसर पर एक दिवसीय बौद्ध समागम का कार्यक्रम संत रविदास मंदिर समिति मुलदासपुर माजरा  की ओर से आयोजन किया गया अयोजन में मुख्य धम्म उपदेशक भंते विनाचार्य ने बुद्ध, रैदास, भीम संदेश आदि पर अपने उपदेश दिए साथ ही आयोजन में मुख्य वक्तागण सतीश कुमार बौद्ध और सुमित बौद्ध ने अपने विचार प्रकट किए आसपास के गांव के ग्रामीण बौद्ध कथा सुनने पहुंचे। उपदेशकों ने आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व समझाते हुए कहा २० वीं सदी के मध्य में बोधिसत्व, भारत रत्न , विश्व ज्ञानपुंज, सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर ने अशोक विजयादशमी के दिन १४ अक्टूबर १९५६ को नागपुर में अपने ५,००,००० (5 लाख से अधिक) अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। डॉ॰ आंबेडकर ने जहां बौद्ध धम्म की दीक्षा ली वह भूमि आज दीक्षाभूमि के नाम से जानी जाती है। वही सम्राट अशोक के जीवन कालखंड से ओतप्रोत किस्सा सुनाया  सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध में विजयी होने के दसवें दिन मनाये जाने के कारण इसे अशोक विजयदशमी कहते हैं। इसी दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी...

सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने थामा भीम आर्मी का दामन अकुंश को मिली प्रदेश कमान

बहादराबाद (संदीप कुमार) उत्तराखंड में भीम आर्मी का बढ़ा कुनबा भीम आर्मी जय भीम के  प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी ने अपनी फेसबुक सोशल साईट के माध्यम से उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया था इसी क्रम में आज जिले हरिद्वार के गांव रावली मेहदूद में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल जी के आदेशानुसार व प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी जय भीम संगठन की जिम्मेदारी एडवोकेट अंकुश शेरवाल व प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी एडवोकेट सौरभ कुमार जी को दी गई साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भीम आर्मी का दामन थाम।

रविदास जी ने लिया राहु के घर जन्म घर घर बाटी गई मिठाई

 आज ग्राम मूलदासपुर माजरा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविदास लीला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संत रविदास जी के जन्म और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को मंचन के माध्यम से दर्शाया गया।  अभिनय में अभिषेक ने रविदास जी के पिता राहु का, शुभम ने माता कर्मा का और कुलदीप ने नारद मुनि का किरदार निभाया। पंडित की भूमिका में शिवराज, देवराज और निकेतन ने अभिनय किया, जबकि मुनेश ने स्वयं संत रविदास जी का किरदार निभाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता तेलूराम, पूर्व इंजीनियर भेल हरिद्वार थे। इस आयोजन का संचालन रविदास समिति मूलदासपुर माजरा द्वारा किया गया, जिसमें छत्रपाल, मांगेराम, राजकुमार और सहदेव जैसे सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  यह कार्यक्रम संत रविदास जी के संदेश और उनके द्वारा प्रतिपादित सामाजिक समानता और भक्ति के मार्ग को लोगों तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास था।