Skip to main content

पहली बार हमारे गांव में युवाओं में उत्साह जगा है


 हरिद्वार (संदीप कुमार)

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है शायद यह कुछ पंक्तियां हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रके गांव गाड़ो वाली में रहने वाले सलमान ने सच कर दिखाई हैं। सलमान की सरकारी नौकरी लगी है। सलमान ने कहां की उनके गांव में लगभग 7000 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं , लेकिन गांव में आज तक सरकारी नौकरी किसी को नहीं मिली, वह पहले ऐसे मुस्लिम समुदाय से निकले हैं जिनकी नौकरी उत्तराखण्ड सरकार में शहरी विकास विभाग में लगी हैं।

सलमान ने कहा कि धामी सरकार के राज में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद जो पारदर्शिता परीक्षाओं में आई हैं उससे मेहनत करने वाले युवाओं को फायदा मिला है और मेहनत करनी वाले युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता घर चलाने के लिए पत्थर घिसाई का काम करते हैं उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं वह पांच बहन भाई हैं । अब पहली बार हमारे गांव में युवाओं में उत्साह जगा है कि वह अगर मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो उन्हें सरकारी नौकरियों में जरुर सफलता मिलेगी उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद भी किया और उनके पिता गुलशनम और मां रिजवाना ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और कहा कि जिस तरह से उन्होंने नकल विरोधी कानून लागू किया उसके बाद परीक्षाओं में बिल्कुल पारदर्शिता बरती गई इससे युवाओं को एक नई उमंग मिली है जिससे पढ़ाई करके वह अपने जीवन को नया आयाम तक ले जा सकते हैं, हमारे गांव में और मेरे समाज से पहला मेरा लड़का है जिसको सरकारी नौकरी मिली है अब सलमान को देखकर और युवा भी मेहनत कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रविदास जी ने लिया राहु के घर जन्म घर घर बाटी गई मिठाई

 आज ग्राम मूलदासपुर माजरा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविदास लीला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संत रविदास जी के जन्म और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को मंचन के माध्यम से दर्शाया गया।  अभिनय में अभिषेक ने रविदास जी के पिता राहु का, शुभम ने माता कर्मा का और कुलदीप ने नारद मुनि का किरदार निभाया। पंडित की भूमिका में शिवराज, देवराज और निकेतन ने अभिनय किया, जबकि मुनेश ने स्वयं संत रविदास जी का किरदार निभाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता तेलूराम, पूर्व इंजीनियर भेल हरिद्वार थे। इस आयोजन का संचालन रविदास समिति मूलदासपुर माजरा द्वारा किया गया, जिसमें छत्रपाल, मांगेराम, राजकुमार और सहदेव जैसे सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  यह कार्यक्रम संत रविदास जी के संदेश और उनके द्वारा प्रतिपादित सामाजिक समानता और भक्ति के मार्ग को लोगों तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास था।

न्यू ईयर के कार्यक्रमों को लेकर होटल संचालकों के साथ मीटिंग

 आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को थाना बहादराबाद में चौकी शांतरशाह क्षेत्र के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट के संचालक/प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन न्यू ईयर के आयोजन के संदर्भ  शाम 6:30 बजे चौकी शांतरशाह के सामने पतराम हवेली के कॉन्फ्रेंस हॉल  किया गया। जिसमें होटल सरोवर पोर्टिको, पतराम हवेली, होटल फ्रेश्को, होटल फोर लीफ, विलेज वाइव्स, छोटू महाराज, फूड कोर्ट, टैब बार एंड रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि/संचालक उपस्थित रहे।न्यू ईयर के उपलक्ष्य में पतराम हवेली, विलेज वाइव्स, सरोवर पोर्टिको, टैब बार, होटल फोर लीफ में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । पतराम हवेली में सिंगर सोनू अली मय आर्केस्ट्रा, व विलेज वाइव्स में सिंगर अखिल लाईव सिंगिंग के लिए आएंगे।

ग्राम पंचायत भूमि पर बनी कालोनी की सड़क व दीवार पर चला बुलडोजर

         बहादराबाद बढ़ेडी राजपूतान गांव में कॉलोनाइजर ने ग्राम समाज की जमीन कब्जा करके उस पर प्लॉटिंग कर काट दिए प्लॉट इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर मौके पर पहुंचकर लेखपाल और एचआरडीए टीम ग्राम समाज की भूमि की पैमाईश करा कर कॉलोनाइजर से कब्जामुक्त कराया रुड़की तहसील के लेखपाल अनुज यादव का कहना है कि बढ़ेड़ीं राजपूतान के गांव एक कालोनी के बीच में खाता संख्या 1224 खसरा संख्या 595/1561 का रकवा 0.1640 हे. राजस्व अभिलेखों में श्रेणी 5-1 नई परती (परती जदीद) राजस्व अभिलेखों में जमीन दर्ज है। मगर कॉलोनाइजर को कई बार मना करने के बावजूद उस पर कब्जा कर आवासीय प्लॉट, सड़क निर्माण और चारदीवारी कर दी। कॉलोनाइजर ने उस जमीन पर लगभग 7 फीट ऊची बाउंड्री बनवाकर ग्राम समाज की ज़मीन की घेराबंदी कर दी ।  कई बार तहसील प्रशासन के मना करने के बावजूद भी जब कॉलोनाइजर ने कब्जा नहीं छोड़ा तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर टीम गठित कर जमीन पर हुए अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण कराया गया । जिसमें मौके पर जेसीबी बुलवाकर जमीन से बिछी सड़क को उखाड़ दिया दीवार को गिरा...