आम सभा में कई अधिकारी रहे नदारद
रुड़की(ब्यूरो) दिनांक 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत बड़ेडी राजपूतान में पंचायत कार्यालय पर सभा हुई जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए साथ ही आशा और आंगनवाड़ी भी शामिल रहे और कई समस्या पर चर्चा की गई। लेकिन ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान के अलावा अन्य विभाग के प्रतिनिधि मीटिंग में नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि एक दो अधिकारियों के अलावा कोई अन्य विभाग प्रतिनिधि सभा में नहीं पहुंचते हैं जिस कारण अन्य कई मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती तथा समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती हैं। जिस कारण ग्रामीणों में काफी निराशा हैं ग्रामीणों ने बताया कि आज की आम सभा में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ही उपस्थित रहे तथा ग्राम विकास अधिकारी, जल संस्थान, मत्स्य, पशु पालन, चिकित्सा , सहकारी, राजस्व, खाद्य आदि विभाग के प्रतिनिधि सभा में अनुपस्थित रहे। कुछ तो ऐसे हैं जो साल भर से भी ज्यादा समय से एक भी सभा में नहीं पहुंचे आम सभा एक साल में चार होती हैं
Comments