Skip to main content

बाप-बेटे का आंख मिचौली का खेल खत्म कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा

 

बाप-बेटे का आंख मिचौली का खेल खत्म कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा

 ज्वैलरी चोरी प्रकरण का खुलासा कर बाप-बेटे की जोड़ी को किया क्लीन बोल्डअं

तरराज्यीय चोर बाप-बेटे की कुटिल पार्टनरशिप को तोड़कर कई घटनाओं से रूड़की पुलिस ने उठाया पर्दा

 हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश में कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम

चोरी का माल बेचकर खरीदा गाड़ी, बंगला व महंगे मोबाइल, रुड़की पुलिस ने किया जब्त

चोरी का माल बेच हाल ही में खरीदी अर्टिगा कार भी की जब्त

कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत घर से ज्वैलरी चोरी संबंधी मामले में एसएसपी के सुपरविजन में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर अलग अलग टास्कों पर घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अथक प्रयास कर घटना में शामिल बाप बेटे को चोरी की ज्वैलरी व चोरी का सामान बेचकर हाल ही में खरीदी अर्टिका कार के साथ दबोचा गया।


गिरफ्तार अभियुक्त पिता-पुत्र हैं अभियुक्त यासीन (पिता) के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलखुवा में हिस्ट्रीशीट भी प्रचलित है। 


आरोपी बेहद शातिर हैं। बाप अपने दोनो बेटों के साथ दिनभर रैकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के एक अन्य बेटों की भी तलाश जारी है।


आरोपियों में बाप अनपढ़ है तो वहीं बेटा सातवीं पास है। इनके द्वारा चोरी का माल बेच बेचकर उससे जोड़े गए पैसों से भारतनगर बन्दा रोड रुड़की में लाखों का मकान खड़ा कर लिया व मोटर साइकिल, महंगे फोन खरीदे एवं अपनी लगभग हर ख्वाहिश पूरी की व अभी कुछ दिन पहले नई लग्जरी कार "अर्टिगा" खरीदी जिसको अभी हफ्ताभर भी नहीं हुआ है लेकिन इनके सुहाने सपनों पर हरिद्वार "रुड़की" पुलिस ने गहरा आघात करते हुए सभी को ध्वस्त कर दिया।


कोतवाली रुड़की पुलिस की इस शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सराहना की।


♦️बरामदगी

१- 02 चैन पीली धातु

२-01 मंगल सूत्र पीली धातु, 

३- 04 अंगूठी पीली धातु, 

४-03 जोड़ी झुमके 

५- 04 जोड़ी पायजेब सफेद धातु

६- 02 जोड़ी कान के कुण्डल पीली धातु 

७- आई फोन- 02, मोबाइल ओप्पो 01

८- आर्टिका कार आदि


♦️नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- यासीन पुत्र बाबू निवासी ग्राम डासनी थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद उ०प्र० हाल निवासी भारतनगर बन्दा रोड माहीग्रान कोतवाली रूडकी हरिद्वार 


2- साजिद पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त


🔅आपराधिक इतिहास अभियुक्त यासीन

1- मु0अ0सं0 296/23 धारा 457,380 भादवि, 

2- मु0अ0सं0 226/24 धारा 380,457 भादवि, 

3- मु0अ0सं0 315/24 धारा 454,380 भादवि 

4- मु0अ0सं0 355/24 धारा 380 भादवि 

5- मु0अ0सं0 445/24 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस, 

6- मु0अ0सं0 605/24 धारा 305 बीएनएस 


👉🏻कोतवाली गंगनहर से संबंधित

7- मु0अ0सं0 568/24 धारा 3050(ए) /331(4) बीएनएस

8- मु0अ0सं0 116/2024 धारा 380/457/411 भादवि 

9- मु0अ0सं0 370/2024 धारा 305(ए)/331(2) बीएनएस


👉🏻थाना कैन्ट देहरादून संबंधित

10- मु0अ0स0 227/12 धारा 454/380/411 भादवि 

11-मु0अ0सं0313/12 धारा 380/457/411भादवि

इसके अतिरिक्त 02 मुकदमें थाना पटेलनगर देहरादून से सम्बन्धित है जिनकी जानकारी की जा रही है ।


👉🏻थाना पिलखुआ

12- मु0अ0स0 596/17 धारा 380 भादवि 

13- मु0अ0स0 314/11 धारा 394/403 भादवि 

14- मु0अ0स0 680/08 धारा 102/41 सीआरपीसी 

15- मु0अ0स0 727/17 धारा 457/380/411 भादवि 

16- मु0अ0स0 740/17 धारा 457/380/411 भादवि 

17- मु0अ0स0 273/12 धारा 25 शस्त्र अधिनियम 

18- मु0अ0स0 362/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम 

19- मु0अ0स0 577/08 धारा 323/325/504/506 भादवि

19- मु0अ0स0 689/08 धारा 323/452/506 भादवि 

20- मु0अ0स0 210/22 धारा 323/504/506 भादवि 

21- मु0अ0स0 452/17 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम 


👉🏻बरेली थाना देवरिया से संबंधित

22- मु0अ0स0 560/18 धारा 380 /411/457 भादवि (थाना देवरिया) 

23- मु0अ0स0 58017 धारा 380 411/457 भादवि (थाना देवरिया) 

24- मु0अ0स0 600/21 धारा 380/457/411 भादवि (थाना भोजपुरी) 

25-मु0अ0स0 110/16 धारा 380/457/411 भादवि PS मीरगंज बरेली

26- मु0अ0स0 665/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना बारादरी बरेली


🔅आपराधिक इतिहास अभियुक्त साजिद पुत्र यासीन


1- मु0अ0सं0 372/2023 धारा 392/411 भादवि चालानी थाना पिलखुवा

2- मु0अ0सं0 373/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना पिलखुवा 

3- मु0अ0सं0 315/24 धारा 454,380 भादवि चालानी थाना कोतवाली रूडकी 

4- मु0अ0सं0 355/24 धारा 380 भादवि 

5- मु0अ0सं0 445/24 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस, 

6- मु0अ0सं0 605/24 धारा 305 बीएनएस 

7- मु0अ0सं0 568/24 धारा 3050(ए) /331(4) बीएनएस चालानी थाना कोतवाली गंगनहर 

8- मु0अ0सं0 116/2024 धारा 380/457/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली गंगनहर

9- मु0अ0सं0 370/2024 धारा 305(ए)/331(2) बीएनएस चालानी थाना कोतवाली गंगनह

Comments

Popular posts from this blog

अशोक धम्म विजयदशमी पर बौद्ध महासमागम मुलदासपुर माजरा बच्चो ने किया चरित्र चित्रण

 दिनाँक 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम मुलदासपुर माजरा।  अशोक विजय दशमी के अवसर पर एक दिवसीय बौद्ध समागम का कार्यक्रम संत रविदास मंदिर समिति मुलदासपुर माजरा  की ओर से आयोजन किया गया अयोजन में मुख्य धम्म उपदेशक भंते विनाचार्य ने बुद्ध, रैदास, भीम संदेश आदि पर अपने उपदेश दिए साथ ही आयोजन में मुख्य वक्तागण सतीश कुमार बौद्ध और सुमित बौद्ध ने अपने विचार प्रकट किए आसपास के गांव के ग्रामीण बौद्ध कथा सुनने पहुंचे। उपदेशकों ने आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व समझाते हुए कहा २० वीं सदी के मध्य में बोधिसत्व, भारत रत्न , विश्व ज्ञानपुंज, सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर ने अशोक विजयादशमी के दिन १४ अक्टूबर १९५६ को नागपुर में अपने ५,००,००० (5 लाख से अधिक) अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। डॉ॰ आंबेडकर ने जहां बौद्ध धम्म की दीक्षा ली वह भूमि आज दीक्षाभूमि के नाम से जानी जाती है। वही सम्राट अशोक के जीवन कालखंड से ओतप्रोत किस्सा सुनाया  सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध में विजयी होने के दसवें दिन मनाये जाने के कारण इसे अशोक विजयदशमी कहते हैं। इसी दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी...

सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने थामा भीम आर्मी का दामन अकुंश को मिली प्रदेश कमान

बहादराबाद (संदीप कुमार) उत्तराखंड में भीम आर्मी का बढ़ा कुनबा भीम आर्मी जय भीम के  प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी ने अपनी फेसबुक सोशल साईट के माध्यम से उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया था इसी क्रम में आज जिले हरिद्वार के गांव रावली मेहदूद में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल जी के आदेशानुसार व प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी जय भीम संगठन की जिम्मेदारी एडवोकेट अंकुश शेरवाल व प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी एडवोकेट सौरभ कुमार जी को दी गई साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भीम आर्मी का दामन थाम।

न्यू ईयर के कार्यक्रमों को लेकर होटल संचालकों के साथ मीटिंग

 आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को थाना बहादराबाद में चौकी शांतरशाह क्षेत्र के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट के संचालक/प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन न्यू ईयर के आयोजन के संदर्भ  शाम 6:30 बजे चौकी शांतरशाह के सामने पतराम हवेली के कॉन्फ्रेंस हॉल  किया गया। जिसमें होटल सरोवर पोर्टिको, पतराम हवेली, होटल फ्रेश्को, होटल फोर लीफ, विलेज वाइव्स, छोटू महाराज, फूड कोर्ट, टैब बार एंड रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि/संचालक उपस्थित रहे।न्यू ईयर के उपलक्ष्य में पतराम हवेली, विलेज वाइव्स, सरोवर पोर्टिको, टैब बार, होटल फोर लीफ में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । पतराम हवेली में सिंगर सोनू अली मय आर्केस्ट्रा, व विलेज वाइव्स में सिंगर अखिल लाईव सिंगिंग के लिए आएंगे।