देहरादून (ब्यौरा) स्थानीय लोगों के अनुसार दून रिंग रोड स्थित एक पार्टी हॉल के पास सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात कंटेनर पेड़ो से टकराया जिससे तीन से चार पेड़ तेज टक्कर के बाद रोड पर आ गिरे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय वन चौकी कर्मी और फायर ब्रिगेड के सफाई ने मिलकर पेड़ को काट छांट के सड़क को साफ किया इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं हैं पेड़ो के गिरने से बिजली की लाईन भी इसकी चपेट में आ गए जिसके बाद में यूपीसीएल जेई और लाईन मैंन ने सही कराया।
Comments