बहादराबाद बढ़ेडी राजपूतान गांव में कॉलोनाइजर ने ग्राम समाज की जमीन कब्जा करके उस पर प्लॉटिंग कर काट दिए प्लॉट इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर मौके पर पहुंचकर लेखपाल और एचआरडीए टीम ग्राम समाज की भूमि की पैमाईश करा कर कॉलोनाइजर से कब्जामुक्त कराया रुड़की तहसील के लेखपाल अनुज यादव का कहना है कि बढ़ेड़ीं राजपूतान के गांव एक कालोनी के बीच में खाता संख्या 1224 खसरा संख्या 595/1561 का रकवा 0.1640 हे. राजस्व अभिलेखों में श्रेणी 5-1 नई परती (परती जदीद) राजस्व अभिलेखों में जमीन दर्ज है। मगर कॉलोनाइजर को कई बार मना करने के बावजूद उस पर कब्जा कर आवासीय प्लॉट, सड़क निर्माण और चारदीवारी कर दी। कॉलोनाइजर ने उस जमीन पर लगभग 7 फीट ऊची बाउंड्री बनवाकर ग्राम समाज की ज़मीन की घेराबंदी कर दी ।
कई बार तहसील प्रशासन के मना करने के बावजूद भी जब कॉलोनाइजर ने कब्जा नहीं छोड़ा तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर टीम गठित कर जमीन पर हुए अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण कराया गया । जिसमें मौके पर जेसीबी बुलवाकर जमीन से बिछी सड़क को उखाड़ दिया दीवार को गिरा दिया मौके पर कॉलोनाइजर के संबंधी पहुंचे जिन्होंने प्रशासन को रोकना चाहा मगर वो नाकाम रहे इसी बीच तहसील प्रशासन और एचआरडीए टीम के साथ , कॉलोनाइजर के संबंधियों के बीच नौंक झोंक होने लगी तभी मौके पर थाना बहादराबाद पुलिस पहुंचने पर मामला शांत कराया गया। मौजूद रहे
मोनू राणा ग्राम पंचायत सदस्य बड़ेडी राजपूतान
राव रहीस अहमद ग्राम पंचायत सदस्य बड़ेडी राजपूतान
संजय सैनी पुर्व bdc बढ़ेड़ी राजपूतान
Comments