बहादराबाद (ब्यूरो) रविदास सत्संग भवन शांतरशाह बहादरपुर में स्थित संत रविदास सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें रैदास परम्परा के कई संत पहुंचे
पुष्पेंद्र रविदासिया, महात्मा स्वराज दास, महात्मा राजेंद्र, महात्मा श्री सुखवीर, अमनदास, महात्मा बबीता आदि आए सत्संग में अपने विचार रखे तथा आश्रम प्रबंधक राजुकमार दास अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन शांतरशाह ने बताया कि आने वाली 1 जनवरी नए साल 2024 को होगा साल का बड़ा भंडारा और सत्संग प्रबंधक राजुकमार दास जी ने सभी रविदास भक्तों से सत्संग और भंडारे के प्रसाद का धर्मलाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए आह्वान किया
Comments