अकेला लाठी के दम पर कच्ची शराब तस्करों से लोहा ले रही महिलाएं
बहादराबाद (संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र गांव भौंरी में कच्ची शराब के धंधे से परेशान आम ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत भौंरी में शराब निरुद्ध समिति बनाई गईं थीं जिसमें गांव की ही महिलाओं को सदस्य बनाया गया था। शराब निरुद्ध दस्ते ने भौंरी और गोविन्दपुर के खेतों के बीच में भट्टी लगाकर कुछ लोगों द्वारा कच्ची शराब निकाली जा रही थी गांव की महिलाओं को जब ये सुचना प्राप्त हुईं तो उन्होनें आबकारी पुलिस को बुलाकर कच्ची शराब बना रहे लोगों को पकड़वाया तथा बरामद साढ़ा को पकड़ने आई आबकारी टीम के सामने नष्ट कर दिया गया मौके में प्रयुक्त गैस सिलेंडर आदि के साथ दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया
Comments