बहादराबाद (संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र गांव भौंरी में कच्ची शराब के धंधे से परेशान आम ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत भौंरी में शराब निरुद्ध समिति बनाई गईं थीं जिसमें गांव की ही महिलाओं को सदस्य बनाया गया था जब ग्रामीण महिलाएं कच्ची शराब के धंधे वालो से अकेल ही लड़ रहीं थीं तक गांव के ही एक ग्रामीण सोरन सिंह ने महिलाओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया शराब निरुद्ध दस्ता अच्छे से काम कर रहा था तब कुछ कच्ची शराब के तस्करों और अवैध कच्ची शराब धंधे वालो के
ये बात गले से तले नहीं उतर रही तो सोरन सिंह के खिलाफ़ नए षडयंत्र रचने और जान आदि से मारने की धमकी मिल रही है किसी अनहोनी के डर से इसीलिए पुरी समिति ने प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष बहादराबाद से मुलाकात कर पुरा वाक्या सुनाया।
थानाध्यक्ष बहादराबाद ने मदद का आश्वासन दिया।
Comments