Skip to main content

संविधान दिवस पर बसपा ने गाया बाबा साहब अम्बेडकर का गुनगान


 हरिद्वार (संदीप कुमार) आज दिंनाक 26-11-2024 को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय शिवालिकनगर हरिद्वार पर संविधान दिवस हर्षो उल्लास के साथ बडी धूम धाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी शीश पाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड जी के द्वारा की गई। इस अवसर पर डा० भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संर्घष पर प्रकाश डाला गया। संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारो एवं कर्तव्यो की जानकारी दी गई। बहुजन समाज के उत्थान के लिए किये गये कार्यों पर प्रकास डाला गया। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा दिये गये संविधान को पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए बहुजन समाज को संघर्ष करना पडेगा इसके साथ ही बहुजन समाज को जागरूक होना पडेगा। सत्ता में भागेदारी प्राप्त करने के लिए बडे स्तर पर कड़ी मेहनत करनी पडेगी। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल चौधरी जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया।


इस अवसर पर श्री रतिराम, श्री मदन पाल, श्री सूरजमल, श्री धर्म सिंह, श्री खडक सिंह, श्री युनूस अन्सारी, श्री पाल सिंह, श्री अश्वनि कुमार, श्री आर के राणा, श्री संसार सिंह, श्री रोहित कुमार, श्री अमर जीत, श्री आशीष कुमार, श्री धन राज, श्री दीपक कुमार, श्री राज कुमार, डा० मनीराम, श्री अनूप कुमार, डा० राज कुमार, मो० इमरान, श्री राव उम्मेद, श्री सुरेश कुमार एवं सभी विधान सभा अध्यक्षगण तथा सैकडो कार्य कर्ताओं ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी तथा सभी को धन्यवाद दिया।



Comments

Popular posts from this blog

अशोक धम्म विजयदशमी पर बौद्ध महासमागम मुलदासपुर माजरा बच्चो ने किया चरित्र चित्रण

 दिनाँक 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम मुलदासपुर माजरा।  अशोक विजय दशमी के अवसर पर एक दिवसीय बौद्ध समागम का कार्यक्रम संत रविदास मंदिर समिति मुलदासपुर माजरा  की ओर से आयोजन किया गया अयोजन में मुख्य धम्म उपदेशक भंते विनाचार्य ने बुद्ध, रैदास, भीम संदेश आदि पर अपने उपदेश दिए साथ ही आयोजन में मुख्य वक्तागण सतीश कुमार बौद्ध और सुमित बौद्ध ने अपने विचार प्रकट किए आसपास के गांव के ग्रामीण बौद्ध कथा सुनने पहुंचे। उपदेशकों ने आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व समझाते हुए कहा २० वीं सदी के मध्य में बोधिसत्व, भारत रत्न , विश्व ज्ञानपुंज, सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर ने अशोक विजयादशमी के दिन १४ अक्टूबर १९५६ को नागपुर में अपने ५,००,००० (5 लाख से अधिक) अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। डॉ॰ आंबेडकर ने जहां बौद्ध धम्म की दीक्षा ली वह भूमि आज दीक्षाभूमि के नाम से जानी जाती है। वही सम्राट अशोक के जीवन कालखंड से ओतप्रोत किस्सा सुनाया  सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध में विजयी होने के दसवें दिन मनाये जाने के कारण इसे अशोक विजयदशमी कहते हैं। इसी दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी...

सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने थामा भीम आर्मी का दामन अकुंश को मिली प्रदेश कमान

बहादराबाद (संदीप कुमार) उत्तराखंड में भीम आर्मी का बढ़ा कुनबा भीम आर्मी जय भीम के  प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी ने अपनी फेसबुक सोशल साईट के माध्यम से उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया था इसी क्रम में आज जिले हरिद्वार के गांव रावली मेहदूद में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल जी के आदेशानुसार व प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी जय भीम संगठन की जिम्मेदारी एडवोकेट अंकुश शेरवाल व प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी एडवोकेट सौरभ कुमार जी को दी गई साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भीम आर्मी का दामन थाम।

न्यू ईयर के कार्यक्रमों को लेकर होटल संचालकों के साथ मीटिंग

 आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को थाना बहादराबाद में चौकी शांतरशाह क्षेत्र के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट के संचालक/प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन न्यू ईयर के आयोजन के संदर्भ  शाम 6:30 बजे चौकी शांतरशाह के सामने पतराम हवेली के कॉन्फ्रेंस हॉल  किया गया। जिसमें होटल सरोवर पोर्टिको, पतराम हवेली, होटल फ्रेश्को, होटल फोर लीफ, विलेज वाइव्स, छोटू महाराज, फूड कोर्ट, टैब बार एंड रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि/संचालक उपस्थित रहे।न्यू ईयर के उपलक्ष्य में पतराम हवेली, विलेज वाइव्स, सरोवर पोर्टिको, टैब बार, होटल फोर लीफ में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । पतराम हवेली में सिंगर सोनू अली मय आर्केस्ट्रा, व विलेज वाइव्स में सिंगर अखिल लाईव सिंगिंग के लिए आएंगे।