Skip to main content

Posts

Showing posts from 2025

सैनी समाज में सुलह की नई लहर: आदेश सैनी सम्राट और तेज प्रताप सैनी के बीच विवाद का पटाक्षेप

 हरिद्वार (संदीप कुमार) सैनी समाज में हाल के दिनों में उपजे विवाद ने समाज को दो धड़ों में बांट दिया था, लेकिन अब सुलह की एक नई किरण ने सामाजिक एकता को फिर से मजबूत करने का रास्ता खोल दिया है। सैनी आश्रम, हरिद्वार को लेकर आदेश सैनी सम्राट और भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तेज प्रताप सैनी के बीच चला आ रहा तनाव अब सुलह की ओर बढ़ता दिख रहा है। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, जब दोनों पक्षों के बीच तीखी टिप्पणियां, हाथापाई और हमलों की घटनाएं सामने आईं। विवाद की शुरुआत और वायरल वीडियो सूत्रों के अनुसार, सैनी आश्रम में आयोजित एक सभा के दौरान आदेश सैनी सम्राट और तेज प्रताप सैनी के बीच तीखी नोकझोंक हाथापाई में बदल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके जवाब में तेज प्रताप सैनी ने हरिद्वार में दिनदहाड़े आदेश सैनी सम्राट पर हमला किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ। उसी दिन, रुड़की जाते समय तेज प्रताप सैनी पर अज्ञात लोगों ने कार पर हमला कर दिया, जिसकी फुटेज ने भी सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर तूल पकड़ा। इन घटनाओं ने हरिद...

छात्रसंघ और उत्तराखंड की सियासत: एक विश्लेषण उत्तराखंड के छात्रसंघ से निकले दिग्गज, जिन्होंने संभाली मुख्यमंत्री की कुर्सी

उत्तराखंड की सियासत में छात्रसंघ की पाठशाला ने कई ऐसे सितारे दिए, जिन्होंने न केवल राज्य की राजनीति को दिशा दी, बल्कि देश के मंच पर भी अपनी छाप छोड़ी। हाल ही में चर्चा गरम है कि उत्तराखंड के चार मुख्यमंत्रियों की राजनीतिक जड़ें छात्रसंघ से जुड़ी हैं। इनमें तीन मुख्यमंत्री—नारायण दत्त तिवारी, भुवन चंद्र खंडूड़ी और रमेश पोखरियाल 'निशंक'—छात्रसंघ अध्यक्ष रहे, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छात्रसंघ के महासचिव के रूप में अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं। आइए, इनके सफर पर एक नजर डालते हैं और चर्चा करते हैं कि कैसे छात्रसंघ ने उत्तराखंड की सियासत को आकार दिया। नारायण दत्त तिवारी: स्वतंत्रता से सियासत तक का सफर नारायण दत्त तिवारी, जिन्हें 'विकास पुरुष' के नाम से जाना जाता है, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। उनकी नेतृत्व क्षमता का आलम यह था कि स्वतंत्रता संग्राम में भी वे सक्रिय रहे। 2002 से 2007 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास की नींव रखी। चर्चा है कि तिवारी की नीतियों ने उत्तराखंड को निवेश क...

हरिद्वार 17 जून, 2025- 6वें राज्य वित्त आयोग के तत्वाधान में आयोग के अध्यक्ष एन रवि शंकर की अध्यक्षता में सीसीआर सभागर में स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, त्रि-स्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों तथा राजनैतिक मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रतिनिधियों के विचार-विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा सभी से सुझाव लिये गये

  ।  आयोग के अध्यक्ष एन रवि शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग एक अप्रैल 2026 से अगले पांच साल अर्थात 31 मार्च 2031 तक की अवधि के लिए अपनी सिफारिश देगा। उन्होंने बताया कि आयोग त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति के आंकलन हेतु सभी जनपदों में विचार-विमर्श कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त आयोग की संस्तुति प्रतिशत में होगी। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग चार मानकों- जनसंख्या, क्षेत्रफल, विशिष्ट परिस्थितियों तथा रेल हैड से दूरी के आधार पर अपनी संस्तुति देगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य गांव से शुरू होता है, पंचायतें आर्थिकी की रीढ़ हैं, पंचायतें सशक्त होने पर विकसित भारत का सपना आसानी से साकार होगा। उन्होंने कहा कि राज्य विविधता वाला राज्य है और राज्य में अलग-अलग स्थानों पर परिस्थितियां भी अलग हैं, जिस कारण सभी जिलों को एक ही पैरामीटर में रखना कठिन है। उन्होंने कहा कि आयोग एकीकृत चहुॅमुखी विकास की दृष्टि से अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेगा।  इस दौरान स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, त्रि-स्तरीय पंचायतों ...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया वेयर हाउस का निरीक्षण।

  हरिद्वार 17 जून, 2025- मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने मंगलवार को वेयर हाउस पहुॅचकर त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में डबल लोक में रखी बीयू, सीयू, वीवीपैट का राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहनता से निरीक्षण किया और वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अग्निशमन यंत्रों को एक्सपायर होने से पहले ही बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने बरसात के दृष्टिगत ईवीएम को सीलन से बचाव तथा विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सभी दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम, ईवीएम एवं वीवीपीएटी रूम, आगंतुक पंजिका, पुलिस निरीक्षण पंजिका, पॉवर सप्लाई, फायर फाइटिंग उपकरण, पुलिस कर्मियों की तैनाती, वेयर हाउस परिसर के चारों ओर सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं आदि का विस्तार से जायजा लिया।     निरीक्षण के दौरान सहायक मुख्य निर्वाचन अ...

पूनम की प्रगति: ग्रामोत्थान परियोजना से सशक्त हुई एक ग्रामीण महिला उद्यमी

  मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में जनपद हरिद्वार के सभी विकासखंडों में "अल्ट्रा पूअर सपोर्ट एंटरप्राइजेज" (फॉर्म एवं नॉन-फॉर्म) और सीबीओ स्तर पर विभिन्न उद्यमों की स्थापना की जा रही है। इसी दिशा में उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति द्वारा संचालित ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। भगवानपुर ब्लॉक के कुजा बहादरपुर गांव की पूनम देवी पहले मजदूरी करके महीने में ₹5,000 से ₹7,000 की आय अर्जित करती थीं। आजीविका का कोई स्थायी साधन नहीं था, केवल दो सूअर ही उनके पास थे जिन्हें पशुबाड़ा न होने के कारण खुले में रखना पड़ता था। इससे उनकी आय में भी कोई विशेष वृद्धि नहीं हो पा रही थी। वित्तीय वर्ष 2024–25 में ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत उन्हें एकल उद्यम गतिविधि के लिए चयनित किया गया। सीएलएफ स्टाफ एवं ब्लॉक रीप टीम के मार्गदर्शन में पूनम देवी ने ₹50,000 का बैंक लोन, ₹20,000 का स्वयं का अंशदान तथा ₹30,000 ग्रामोत्थान परियोजना से प्राप्त कर कुल ₹1,00,000 की लागत से एक नया सूअर बाड़ा बनवाया और मादा ...

ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन

  हरिद्वार 01 मई, 2025 जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि समान नागरिक संहिता 2025 के तहत् दिनांक 26 मार्च, 2010 के पश्चात जनपद के विवाहित सभी व्यक्यिों को यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य है।  जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में आयोजित कैम्पो में अधिक से अधिक लोगों के पंजीकरण हेतु एवं पंजीकरण के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति को सुविधा प्रदान करने हेतु सभी क्षेत्रीय कार्मिकों को कैम्प हेतु सकिय व परिणामजनक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एक निश्चित निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर पंजीकरण हेतु शुल्क रू0 250.00 मात्र व सी०एस०सी० को देय शुल्क रु० 50.00 कुल रू० 300.00 निर्धारित है, इसके पश्चात लोगों को रू0 10,000. (दस हजार मात्र) तक विलम्ब शुल्क भी देना पड़ेगा और सभी सब रजिस्ट्रारों द्वारा ऐंसे पात्र छूटे हुए व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किया जायेगा।       जिला...

धनौरी पीजी कॉलेज, हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

आज धनौरी पीजी कॉलेज, हरिद्वार के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों, सामाजिक न्याय और उनके योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। छात्रों ने मजदूरों के हक़ और अधिकारों पर गहन विचार-विमर्श किया, जिसमें न्यूनतम मजदूरी, कार्यस्थल सुरक्षा, और असंगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया ।      श्रमिकों के ऐतिहासिक संघर्षों और वर्तमान चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।   अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा ने "मजदूरों की आर्थिक भूमिका और सामाजिक न्याय" विषय पर व्याख्यान दिया। प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने श्रमिकों के सम्मान और उनके अधिकारों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया ।   प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने प्रथम, संदीप ने द्वितीय, तथा अजय और नवीन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।    विजेताओं को प्राचार्य डॉ. विजय कुमार द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम का...

कॉस्टेबल राजेश कुमार का निधन, शांतरशाह गाँव में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई

  बहादराबाद (संदीप कुमार) 8 मार्च उत्तराखंड पुलिस के कॉस्टेबल राजेश कुमार (42) का हृदय गति रुकने से 7 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को आज 8 मार्च को दोपहर 3 बजे उनके गृहग्राम शांतरशाह में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया, जहाँ पुलिस बल ने सम्मानपूर्वक सलामी देकर और मुखाग्नि देकर उन्हें विदाई दी। गांव और आसपास के क्षेत्र के लोग इस दुःखद घटना से गहरे शोक में डूबे हैं।   राजेश कुमार वर्ष 2007 से देहरादून में पुलिस सेवा में तैनात थे और अपनी ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनके अचानक चले जाने से न केवल परिवार, बल्कि सहकर्मी और ग्रामवासी भी स्तब्ध हैं। अंतिम संस्कार के दौरान गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी की आँखें नम थीं। एक ग्रामीण ने कहा, "राजेश हमेशा समाज की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उनका जाना पूरे इलाके के लिए अपूरणीय क्षति है।"   पुलिस प्रशासन ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि राजेश कुमार ने 16 वर्षों तक अपनी सेवाएं समर्पण के साथ दीं। अंतिम संस्कार स्थल पर पुलिस टीम द्वारा *गार्ड ऑफ ऑनर* और बंदूकों ...

भीम आर्मी में AIMIM के जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के शामिल हुए।

  बहादराबाद बाग्राम बढ़ेडी राजपूताना के कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी में शामिल होकर संगठन के प्रति अपना विश्वास जताया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित परवेज सुल्तान, अध्यक्ष रामपुर रुड़की नगर पंचायत, उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि AIMIM पार्टी और संगठन ने मुस्लिम समुदाय के हितों के लिए हमेशा काम किया है। इस अवसर पर महक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, अमरीश कपिल, प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी, एहतेशाम, प्रदेश उपाध्यक्ष, मोहनदास, जिला अध्यक्ष, शहजाद नन्हेड़ा, तेजप्रताप सैनी, प्रदेश महासचिव, सुलेमान, विधान सभा प्रभारी पिरान कलियर, और पूर्व जिला अध्यक्ष AIMIM बाबर राणा, माजिद, फैजान, सद्दाम, मुन्तजिर, शहादत, वाशिम, गुलफाम, अनिल नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे। यह कदम भीम आर्मी के बढ़ते प्रभाव और समर्थन को दर्शाता है, जो विभिन्न समुदायों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को दिया मुंहतोड़ जवाब, दो घायल और एक गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने एक साहसिक ऑपरेशन में बदमाशों को करारा जवाब देते हुए दो को घायल और एक को गिरफ्तार किया। यह घटना थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुई, जहाँ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।   घटना के दौरान बदमाश मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज, रुड़की की तरफ आ रहे थे। पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोके जाने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में हरिद्वार पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाशों, मुदस्सर और समीर (दोनों देवबंद, उत्तर प्रदेश के निवासी), के पैर में गोली लगी। तीसरा बदमाश, अशरफ (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का निवासी), को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है।   इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की और अस्पताल में घायल बदमाशों का हाल-चाल जाना। उन्होंने पुलिस टीम की बहादुरी क...

उत्तराखंड सरकार ने गुरु रविदास जी की जयंती पर अवकाश घोषित किया, स्वच्छता अभियान का अनुरोध

देहरादून संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तराखंड सरकार ने राज्य में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु रविदास जी की जन्म जयंती पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जनता से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने का अनुरोध किया है।   गुरु रविदास जी के जन्मदिन को लेकर राज्य के कई विधायकों और सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधियों ने सरकार को पत्र लिखकर एक दिवसीय अवकाश की मांग की थी। इनमें लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद (बहुजन समाज पार्टी), खानपुर विधायक उमेश कुमार (निर्दलीय), भगवानपुर विधायक ममता राकेश (कांग्रेस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य शामिल हैं। इन सभी ने अपने लैटरहेड पर पत्र लिखकर गुरु रविदास जी के जन्मदिन को अवकाश के रूप में मनाने की मांग रखी थी।   गुरु रविदास जी एक महान संत, समाज सुधारक और कवि थे, जिन्होंने समानता, भक्ति और सामाजिक न्याय का संदेश दिया। उनके जन्मदिन को अव...

रविदास की कौड़ी लेकर गंगा ने रविदास को कंगन भेजा

 रविदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम मूलदासपुर माजरा में आयोजित रविदास लीला नाटक एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्सव का प्रतीक रहा। इस नाटक के माध्यम से संत रविदास के जीवन और उनकी भक्ति से जुड़े प्रसंगों को मंचित किया गया। नाटक में दिखाया गया कि कैसे पंडितों ने रविदास की कौड़ी लेकर गंगा से कंगन प्राप्त किया, लेकिन उन्होंने वह कंगन रविदास को न देकर चोरी से काशी नरेश के दरबार में पेश किया। इस घटना के बाद काशी नरेश के दरबार में रविदास की भक्ति और चमत्कारों की चर्चा हुई, जिससे काशी के पंडित पहली बार उनकी महानता से परिचित हुए। नाटक में विभिन्न पात्रों का अभिनय कलाकारों ने बखूबी निभाया। गंगा का अभिनय वैभवी ने किया, जबकि पंडितों की भूमिका देवराज, युवराज और निकेतन ने निभाई। संत रविदास का किरदार मुनेश कुमार ने अदा किया, जबकि काशी नरेश और उनकी रानी का अभिनय क्रमशः हर्ष और शुभम ने किया।  इस आयोजन के आयोजक मंडल में छत्रपाल (अध्यक्ष), सहदेव कुमार, राजकुमार पाटिल, मांगेराम, दिनेश कुमार, देवराज, नाथीराम, मानसिंह और मुनेश कुमार जैसे गणमान्य लोग शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेलवे के लो...

रविदास जी ने लिया राहु के घर जन्म घर घर बाटी गई मिठाई

 आज ग्राम मूलदासपुर माजरा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविदास लीला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संत रविदास जी के जन्म और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को मंचन के माध्यम से दर्शाया गया।  अभिनय में अभिषेक ने रविदास जी के पिता राहु का, शुभम ने माता कर्मा का और कुलदीप ने नारद मुनि का किरदार निभाया। पंडित की भूमिका में शिवराज, देवराज और निकेतन ने अभिनय किया, जबकि मुनेश ने स्वयं संत रविदास जी का किरदार निभाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता तेलूराम, पूर्व इंजीनियर भेल हरिद्वार थे। इस आयोजन का संचालन रविदास समिति मूलदासपुर माजरा द्वारा किया गया, जिसमें छत्रपाल, मांगेराम, राजकुमार और सहदेव जैसे सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  यह कार्यक्रम संत रविदास जी के संदेश और उनके द्वारा प्रतिपादित सामाजिक समानता और भक्ति के मार्ग को लोगों तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास था।

दलित युवक की पत्नी से छेड़छाड़: पति और देवर के साथ मारपीट

  सिडकुल (संदीप कुमार) सिडकुल थाना क्षेत्र रावली महदूद निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया, मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। जब उसने अपने पति और देवर को बताया, तो पति के पूछने पर मनचले लड़के और उसके साथी ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि उनके साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। जैसे-तैसे जान बचाकर, पीड़िता अपने घायल पति और देवर के साथ थाने से मेडिकल की पर्ची लेकर हरमिलाप अस्पताल हरिद्वार पहुंची। वहां पहले से उपस्थित ग्राम प्रधान  को पूरी बात बताई, लेकिन प्रधान ने उन्हें धमकाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना समाज में दलितों के खिलाफ भेदभाव और हिंसा की एक और मिसाल है। यह जरूरी है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को सजा दे।

विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने बिना किसी अनुमति के चक मार्ग के बीचों-बीच खंभे लगा दिए हैं।

 शांतरशाह गांव में प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है ज़्यादती, ग्रामीणों की आवाज़ दबाई जा रही है शांतरशाह गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण और विद्युत विभाग के ठेकेदारों के मनमाने व्यवहार से ग्रामीणों में रोष है। विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने चक मार्ग के बीचों-बीच 11 केवी की लाइन बिछाकर नियमों को ताक पर रख दिया है। क्या है पूरा मामला?  विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने बिना किसी अनुमति के चक मार्ग के बीचों-बीच खंभे लगा दिए हैं।  प्रशासन कॉलोनाइज़रों के दबाव में आकर पुराने खंभे तोड़कर नई लाइन बिछा रहा है।  पास स्थित कॉलोनी में छज्जे निकालने के लिए लाइन को मोटी रकम लेकर विस्थापित किया गया है।   ग्रामीणों की आवाज़ दबाई जा रही है गांव के नेता भी इस मामले में मौन हैं और ग्रामीणों की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों की चिंताएं:  चक मार्ग के बीचों-बीच बिछी बिजली लाइन से ग्रामीणों की जान का खतरा है।  अवैध कब्जों और मनमाने निर्माण के कारण गांव का विकास रुक गया है।  ग्रामीणों का प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है। आगे क्या होगा? ग...

रविदास आश्रम शांतरशाह बहादरपुर सैनी में सत्संग और भंडारे का आयोजन

बहादराबाद(संदीप कुमार) आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को सतगुरु रविदास आश्रम शांतरशाह बहादरपुर सैनी में सत्संग और भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों रविदास अनुयायियों ने संत रविदास जी के सत्संग सुना आश्रम के प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास ने कहा कि संत समाज में रविदास जी ने शिरोमणी की जगह बनाई हैं गुरु जी की वाणी मानव जीवन को प्रभावित करती हैं तथा सत्य वचन का पालन करने की बात कहती हैं  उपस्थित रहे सेवक जॉनी दास, सुभाष दास, धर्मेंद्र जेई , श्यामकुमार, विजेंद्र वकील, पूरण भगत, राजेश दास, महात्मा सुखवीर दास, लखमी दास, अमन दास, सुखदास, पूनम दासी, राजेश आदि

फोन कर बात करने के बहाने बुलाया कुल्हाड़ी, बलकटी से किया वार।

  थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव शांतरशाह निवासी साहिल ने अपनी सगे भाई शहजाद के गम्भीर रूप से घायल होने पर तहरीर देकर बताया कि मेरे परिवार के पास संजय सैनी पुत्र कृष्णपाल ने फोन करके बुलाया कि मुझे साजिद से कुछ बात करनी है। जैसे ही मे संजय के घर पहुचां तो संजय ने पहले से ही 15-20 लोग हथियार बलकटी, कुल्हाडी, तलवार व डण्डे लिए बुलाये हुये थे। संजय सैनी ने कहां बहुत दिनो बाद यह फंसा है। संजय सैनी मेरे हाथ पकड लिए और बोलने लगा कि इसे जान से मार दो संजय सैनी कहने लगा कि मेरा भाई प्रधान पति है वो सब देख लेगा। यह सुनते ही 15-20 लोग मेरे ऊपर हमला कर दिया बलकटी, तलवार कुल्हाडी से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें मुझे गंभीर चोट आयी है। जिनकी पहचान उस समय कि है समीर पुत्र समीम, नवीन पुत्र समीम शान मोहम्द पुत्र नशीम, सोनू पुत्र जग्गू, सलमान पुत्र मेहरवान अन्य 4 से 5 लोग सामिल थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने कहा मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच जांच की जा रही हैं

संत रविदास जी का साल का सबसे बड़ा सत्संग

 साल का सबसे बड़ा गुरु रविदास सत्संग  आज दिनांक 1 जनवरी 2024 को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी का सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमें 15 से 20 मिशनरी गुरु संत के साथ हजारों संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी के अनुयाई पहुंचे जिन्होंने गुरु वाणी श्रवण के साथ भंडारे का प्रसाद का धर्मलाभ उठाया। अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन शांतरशाह बहादरपुर सैनी आश्रम के प्रबंधक राजुकमार दास जी ने बताया कि प्रत्येक नए साल पर साल का बड़ा सत्संग और भंडारा होता है जिसमें विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हजारों रविदास जी के अनुयाई आज पहुंचे सभी को आश्रम की ओर से उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी और उपदेश दिया कि नशा, और आडंबर से सदैव दूर रहना चाहिए यही संतो के संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी की वाणी थी सतपाल महाराज, महिपाल दास, राजकुमार ब्रह्मचारी, ब्रह्मपाल दास, बिहारी दास, राजेश दस, मांगेराम दास, राजपाल दास, श्याम कुमार जी, सागवा सैनी और संचालक विपिन आदि संत समाज के लोग उपस्थित रहे।