सिडकुल (संदीप कुमार) सिडकुल थाना क्षेत्र रावली महदूद निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया, मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। जब उसने अपने पति और देवर को बताया, तो पति के पूछने पर मनचले लड़के और उसके साथी ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता ने बताया कि उनके साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। जैसे-तैसे जान बचाकर, पीड़िता अपने घायल पति और देवर के साथ थाने से मेडिकल की पर्ची लेकर हरमिलाप अस्पताल हरिद्वार पहुंची। वहां पहले से उपस्थित ग्राम प्रधान को पूरी बात बताई, लेकिन प्रधान ने उन्हें धमकाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना समाज में दलितों के खिलाफ भेदभाव और हिंसा की एक और मिसाल है। यह जरूरी है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को सजा दे।
Comments