Skip to main content

Posts

नए साल पर साल का बड़ा रविदास सत्संग और भंडारा

बहादराबाद (ब्यूरो) रविदास सत्संग भवन शांतरशाह बहादरपुर में स्थित संत रविदास सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें रैदास परम्परा के कई संत पहुंचे  पुष्पेंद्र रविदासिया, महात्मा स्वराज दास, महात्मा राजेंद्र,  महात्मा श्री सुखवीर, अमनदास, महात्मा बबीता   आदि आए सत्संग में अपने विचार रखे तथा आश्रम प्रबंधक राजुकमार दास अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन शांतरशाह  ने बताया कि आने वाली  1 जनवरी नए साल 2024 को होगा साल का बड़ा भंडारा और सत्संग प्रबंधक राजुकमार दास जी ने सभी रविदास भक्तों से  सत्संग और भंडारे के  प्रसाद का धर्मलाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए आह्वान किया 

सड़क किनारे खड़े पेड़ो से टकराया अज्ञात वाहन

  देहरादून (ब्यौरा) स्थानीय लोगों के अनुसार दून रिंग रोड स्थित एक पार्टी हॉल के पास सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात कंटेनर पेड़ो से टकराया जिससे तीन से चार पेड़ तेज टक्कर के बाद रोड पर आ गिरे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय वन चौकी कर्मी और फायर ब्रिगेड के सफाई ने मिलकर पेड़ को काट छांट के सड़क को साफ किया इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं हैं पेड़ो के गिरने से बिजली की लाईन भी इसकी चपेट में आ गए जिसके बाद में यूपीसीएल जेई और लाईन मैंन ने सही कराया।