Skip to main content

Posts

विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने बिना किसी अनुमति के चक मार्ग के बीचों-बीच खंभे लगा दिए हैं।

 शांतरशाह गांव में प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है ज़्यादती, ग्रामीणों की आवाज़ दबाई जा रही है शांतरशाह गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण और विद्युत विभाग के ठेकेदारों के मनमाने व्यवहार से ग्रामीणों में रोष है। विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने चक मार्ग के बीचों-बीच 11 केवी की लाइन बिछाकर नियमों को ताक पर रख दिया है। क्या है पूरा मामला?  विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने बिना किसी अनुमति के चक मार्ग के बीचों-बीच खंभे लगा दिए हैं।  प्रशासन कॉलोनाइज़रों के दबाव में आकर पुराने खंभे तोड़कर नई लाइन बिछा रहा है।  पास स्थित कॉलोनी में छज्जे निकालने के लिए लाइन को मोटी रकम लेकर विस्थापित किया गया है।   ग्रामीणों की आवाज़ दबाई जा रही है गांव के नेता भी इस मामले में मौन हैं और ग्रामीणों की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों की चिंताएं:  चक मार्ग के बीचों-बीच बिछी बिजली लाइन से ग्रामीणों की जान का खतरा है।  अवैध कब्जों और मनमाने निर्माण के कारण गांव का विकास रुक गया है।  ग्रामीणों का प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है। आगे क्या होगा? ग...

रविदास आश्रम शांतरशाह बहादरपुर सैनी में सत्संग और भंडारे का आयोजन

बहादराबाद(संदीप कुमार) आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को सतगुरु रविदास आश्रम शांतरशाह बहादरपुर सैनी में सत्संग और भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों रविदास अनुयायियों ने संत रविदास जी के सत्संग सुना आश्रम के प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास ने कहा कि संत समाज में रविदास जी ने शिरोमणी की जगह बनाई हैं गुरु जी की वाणी मानव जीवन को प्रभावित करती हैं तथा सत्य वचन का पालन करने की बात कहती हैं  उपस्थित रहे सेवक जॉनी दास, सुभाष दास, धर्मेंद्र जेई , श्यामकुमार, विजेंद्र वकील, पूरण भगत, राजेश दास, महात्मा सुखवीर दास, लखमी दास, अमन दास, सुखदास, पूनम दासी, राजेश आदि