Skip to main content

Posts

जय भगवान बने भगवानपुर निकाय चुनाव प्रभारी

  भगवानपुर (ब्यूरो) उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 45 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है इसी के चलते भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के  दिशा - निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है। जिसमें भारतीय जानता पार्टी ने भगवानपुर निकाय चुनाव के प्रभारी जय भगवान सैनी को बनाया गया हैं जय भगवान सैनी पुर्व में विधान सभा पिरान कलियर शीट से चुनाव लड़ चुके हैं 

दलित को घुड़चढ़ी ना चढ़ने देने का मामला निकला झूठा दलित और मुस्लिम को भिड़ाने की थीं साजिश

 सहारनपुर   गंगोह विधानसभा  नानौता थानाक्षेत्र गांव छाछरौली में  दलित दूल्हे को घुड़चाड़ी नहीं चढ़ने देने का झूठा  मामला फैलाया जा रहा था  समय रहते पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले की भनक लगते ही मामला शांत कराया भीम आर्मी नेता अनिल रावण ने बताया कि और अपनी फेसबुक पर साझा भी किया दलित और मुस्लिम को भिड़ने की कोसिस की जा रही थी हुई नाकाम जिसमे आज समाज के जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा फैसला करा दिया गया मामला जैसे फैलाया जा रहा था ऐसा नहीं था बस DJ को लेकर बात हुई जिसमे आज गांव मे हमेशा की तरह भाईचारा रहे दोनों समाज के व्यक्तियों को समझा दिया और भविष्य मे किसी भी प्रकार कोई विवाद नहीं है और कोई भी जाति गत मामला ना बनाये समाज के ठेकेदारों से निवेदन है देश मे शांति व्यवस्था बनी रहे आप निवेदन है भाईचारा बना रहे चाहिए नहीं आज के वर्तमान समय मे बीजेपी सरकार दलित और मुस्लिम को भीड़ कर भाईचारा खत्म करने मे सफल हो जयगी ये देश यहां के मूलनिवासीयों का और इसके मालिक हम सब है इसलिए सभी प्यार से रहे जिसमे आज मौजूद रहे ग्राम प्रधान जोनू , नवीन प्रधान पूर्व शाहिद प्रधान ...