Skip to main content

Posts

मूक बधिर व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा

  हरिद्वार (संदीप कुमार) रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतीश पुत्र बाबूराम निवासी सलेमपुर ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कर बताया कि वह शाम लगभग 5 बजे अपने खेत सुमन नगर पशुओं का चारा लेने गया था अंकित पुत्र पूरण सिंह ग्राम निवासी संदल सिंह बहेड़ा सहारनपुर खेत में आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे जब मैंने भागने की कोशिश की तो मुझे अमित ने पकड़ लिया और अंकित ने जान से मारने की नियत से मुझ पर धारदार हथियार से हमला हमला किया जिसमें मेरे मुंह माथे पर चोट आई जिससे मुझे गंभीर चोट आई और जब में मुश्किल से जान बचाकर भागा तो जाते जाते बोलकर गया भाग आज तो तेरी जान बच गई अगली बार तुझे नहीं छोड़ेंगे कहकर भाग गए पुलिस जांच में जुटी हैं 

हाथ में दरांती पकड़ डीएम कर्मेंद्र सिंह ने काटी फसल

हरिद्वार ( संदीप कुमार ) जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार फसल कटाई का निरीक्षणः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में खरीफ 2024-25 में फसल धान की उत्तपादकता एवं उपज अनुमान लगाने हेतु जनपद स्तर पर न्याय पंचायतवार चयनित कुल 265 ग्रामों में नामित निरीक्षण अधिकारियों द्वारा क्राप कटिंग प्रयोगों का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसके के अन्तर्गत आज दिनांक: 24.10.2024 को जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार की तहसील हरिद्वार के ग्राम सहदेवपुर सहवाजपुर के काशतकार श्रीमती ममता पत्नी अनिल कुमार का खेत सं० 335 एवं काशतकार श्री कुलवन्त सिंह, खेत सं० 22 में फसल धान पर रैण्डम पद्धति से योजित कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया गया है। जिसमें खेत सं० 335 में 12.720 किलोग्राम ग्राम तथा खेत सं0 22 में 15.380 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, हरिद्वार, सहायक मूलेख अधिकारी/अपर सांख्यिकी अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, बहादराबाद, राजस्व निरीक्षक, ज्वालापुर, क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।