Skip to main content

Posts

रविदास आश्रम शांतरशाह बहादरपुर सैनी में सत्संग और भंडारे का आयोजन

बहादराबाद(संदीप कुमार) आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को सतगुरु रविदास आश्रम शांतरशाह बहादरपुर सैनी में सत्संग और भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों रविदास अनुयायियों ने संत रविदास जी के सत्संग सुना आश्रम के प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास ने कहा कि संत समाज में रविदास जी ने शिरोमणी की जगह बनाई हैं गुरु जी की वाणी मानव जीवन को प्रभावित करती हैं तथा सत्य वचन का पालन करने की बात कहती हैं  उपस्थित रहे सेवक जॉनी दास, सुभाष दास, धर्मेंद्र जेई , श्यामकुमार, विजेंद्र वकील, पूरण भगत, राजेश दास, महात्मा सुखवीर दास, लखमी दास, अमन दास, सुखदास, पूनम दासी, राजेश आदि

फोन कर बात करने के बहाने बुलाया कुल्हाड़ी, बलकटी से किया वार।

  थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव शांतरशाह निवासी साहिल ने अपनी सगे भाई शहजाद के गम्भीर रूप से घायल होने पर तहरीर देकर बताया कि मेरे परिवार के पास संजय सैनी पुत्र कृष्णपाल ने फोन करके बुलाया कि मुझे साजिद से कुछ बात करनी है। जैसे ही मे संजय के घर पहुचां तो संजय ने पहले से ही 15-20 लोग हथियार बलकटी, कुल्हाडी, तलवार व डण्डे लिए बुलाये हुये थे। संजय सैनी ने कहां बहुत दिनो बाद यह फंसा है। संजय सैनी मेरे हाथ पकड लिए और बोलने लगा कि इसे जान से मार दो संजय सैनी कहने लगा कि मेरा भाई प्रधान पति है वो सब देख लेगा। यह सुनते ही 15-20 लोग मेरे ऊपर हमला कर दिया बलकटी, तलवार कुल्हाडी से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें मुझे गंभीर चोट आयी है। जिनकी पहचान उस समय कि है समीर पुत्र समीम, नवीन पुत्र समीम शान मोहम्द पुत्र नशीम, सोनू पुत्र जग्गू, सलमान पुत्र मेहरवान अन्य 4 से 5 लोग सामिल थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने कहा मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच जांच की जा रही हैं