Skip to main content

Posts

न्यू ईयर के कार्यक्रमों को लेकर होटल संचालकों के साथ मीटिंग

 आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को थाना बहादराबाद में चौकी शांतरशाह क्षेत्र के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट के संचालक/प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन न्यू ईयर के आयोजन के संदर्भ  शाम 6:30 बजे चौकी शांतरशाह के सामने पतराम हवेली के कॉन्फ्रेंस हॉल  किया गया। जिसमें होटल सरोवर पोर्टिको, पतराम हवेली, होटल फ्रेश्को, होटल फोर लीफ, विलेज वाइव्स, छोटू महाराज, फूड कोर्ट, टैब बार एंड रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि/संचालक उपस्थित रहे।न्यू ईयर के उपलक्ष्य में पतराम हवेली, विलेज वाइव्स, सरोवर पोर्टिको, टैब बार, होटल फोर लीफ में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । पतराम हवेली में सिंगर सोनू अली मय आर्केस्ट्रा, व विलेज वाइव्स में सिंगर अखिल लाईव सिंगिंग के लिए आएंगे।

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का दावा सही है

 सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार उतना ही सच है जितना सूरज का पूरब से उदय। नौकरशाही ने भ्रष्टाचार के ऐसे-ऐसे तरीके ईजाद किए हैं कि कई बार हैरत होती है। जिंदा आदमी सरकारी फाइलों में मर जाता है तो मुर्दा योजनाओं का लाभ लेता रहता है। भ्रष्टाचार की एक अनोखी तरकीब है, काल्पनिक इंसान के जरिए लूट-खसोट। देखिए ना, दावा किया जा रहा है कि पूर्व में पॉर्न फिल्मों की ऐक्टर रही सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का पैसा लूटा जा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या ऐसा सच में हो रहा है। इसमें मुकदमा दर्ज हो गया हैं। स्रोत ट्विटर