Skip to main content

Posts

अवैध जमीन पर बोई फसल की हुई नीलामी

बहादराबाद(संदीप कुमार) आज ग्राम फिरोजपुर में तहसीलदार महोदय रुड़की श्री विकास अवस्थी वह राजस्व निरीक्षक श्री प्रवीण त्यागी हल्का लेखपाल अनुज यादव द्वारा ग्राम समाज के भूमि पर बोई अवैध 6 बीघा गनने की फसल को मौके पर ही नीलाम किया गया नीलामी मे ग्राम के काफी लोगो द्वारा भाग लिया गया गन्ने की फसल की नीलामी आरिफ पुत्र ताहिर निवासी भारापूर के पक्ष मे 21500 रुपए मे छूटी है

अग्नि वीर भर्ती रैली 28 नवम्बर से 6 दिसंबर देखें क्या है तैयारी

 आगामी 28 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक टनकपुर, बनबसा सैन्य भर्ती परिसर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ने जिला प्रशासन चंपावत को आवश्यक निर्देश दिए हैं।  इन निर्देशों के क्रम में आज चंपावत प्रशासन ने टनकपुर, बनबसा सैन्य भर्ती परिसर में भर्ती रैली हेतु उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर पुख्ता इंतजाम किए।  उप जिलाधिकारी टनकपुर ने सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल राहुल मेलगे के साथ भर्ती मैदान में की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा मैदान पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश भी दिए।