थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव शांतरशाह निवासी साहिल ने अपनी सगे भाई शहजाद के गम्भीर रूप से घायल होने पर तहरीर देकर बताया कि मेरे परिवार के पास संजय सैनी पुत्र कृष्णपाल ने फोन करके बुलाया कि मुझे साजिद से कुछ बात करनी है। जैसे ही मे संजय के घर पहुचां तो संजय ने पहले से ही 15-20 लोग हथियार बलकटी, कुल्हाडी, तलवार व डण्डे लिए बुलाये हुये थे। संजय सैनी ने कहां बहुत दिनो बाद यह फंसा है। संजय सैनी मेरे हाथ पकड लिए और बोलने लगा कि इसे जान से मार दो संजय सैनी कहने लगा कि मेरा भाई प्रधान पति है वो सब देख लेगा। यह सुनते ही 15-20 लोग मेरे ऊपर हमला कर दिया बलकटी, तलवार कुल्हाडी से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें मुझे गंभीर चोट आयी है। जिनकी पहचान उस समय कि है समीर पुत्र समीम, नवीन पुत्र समीम शान मोहम्द पुत्र नशीम, सोनू पुत्र जग्गू, सलमान पुत्र मेहरवान अन्य 4 से 5 लोग सामिल थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने कहा मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच जांच की जा रही हैं
साल का सबसे बड़ा गुरु रविदास सत्संग आज दिनांक 1 जनवरी 2024 को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी का सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमें 15 से 20 मिशनरी गुरु संत के साथ हजारों संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी के अनुयाई पहुंचे जिन्होंने गुरु वाणी श्रवण के साथ भंडारे का प्रसाद का धर्मलाभ उठाया। अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन शांतरशाह बहादरपुर सैनी आश्रम के प्रबंधक राजुकमार दास जी ने बताया कि प्रत्येक नए साल पर साल का बड़ा सत्संग और भंडारा होता है जिसमें विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हजारों रविदास जी के अनुयाई आज पहुंचे सभी को आश्रम की ओर से उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी और उपदेश दिया कि नशा, और आडंबर से सदैव दूर रहना चाहिए यही संतो के संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी की वाणी थी सतपाल महाराज, महिपाल दास, राजकुमार ब्रह्मचारी, ब्रह्मपाल दास, बिहारी दास, राजेश दस, मांगेराम दास, राजपाल दास, श्याम कुमार जी, सागवा सैनी और संचालक विपिन आदि संत समाज के लोग उपस्थित रहे।