Skip to main content

Posts

News

फोन कर बात करने के बहाने बुलाया कुल्हाड़ी, बलकटी से किया वार।

  थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव शांतरशाह निवासी साहिल ने अपनी सगे भाई शहजाद के गम्भीर रूप से घायल होने पर तहरीर देकर बताया कि मेरे परिवार के पास संजय सैनी पुत्र कृष्णपाल ने फोन करके बुलाया कि मुझे साजिद से कुछ बात करनी है। जैसे ही मे संजय के घर पहुचां तो संजय ने पहले से ही 15-20 लोग हथियार बलकटी, कुल्हाडी, तलवार व डण्डे लिए बुलाये हुये थे। संजय सैनी ने कहां बहुत दिनो बाद यह फंसा है। संजय सैनी मेरे हाथ पकड लिए और बोलने लगा कि इसे जान से मार दो संजय सैनी कहने लगा कि मेरा भाई प्रधान पति है वो सब देख लेगा। यह सुनते ही 15-20 लोग मेरे ऊपर हमला कर दिया बलकटी, तलवार कुल्हाडी से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें मुझे गंभीर चोट आयी है। जिनकी पहचान उस समय कि है समीर पुत्र समीम, नवीन पुत्र समीम शान मोहम्द पुत्र नशीम, सोनू पुत्र जग्गू, सलमान पुत्र मेहरवान अन्य 4 से 5 लोग सामिल थे। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने कहा मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच जांच की जा रही हैं
Recent posts

संत रविदास जी का साल का सबसे बड़ा सत्संग

 साल का सबसे बड़ा गुरु रविदास सत्संग  आज दिनांक 1 जनवरी 2024 को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी का सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमें 15 से 20 मिशनरी गुरु संत के साथ हजारों संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी के अनुयाई पहुंचे जिन्होंने गुरु वाणी श्रवण के साथ भंडारे का प्रसाद का धर्मलाभ उठाया। अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन शांतरशाह बहादरपुर सैनी आश्रम के प्रबंधक राजुकमार दास जी ने बताया कि प्रत्येक नए साल पर साल का बड़ा सत्संग और भंडारा होता है जिसमें विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हजारों रविदास जी के अनुयाई आज पहुंचे सभी को आश्रम की ओर से उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी और उपदेश दिया कि नशा, और आडंबर से सदैव दूर रहना चाहिए यही संतो के संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी की वाणी थी सतपाल महाराज, महिपाल दास, राजकुमार ब्रह्मचारी, ब्रह्मपाल दास, बिहारी दास, राजेश दस, मांगेराम दास, राजपाल दास, श्याम कुमार जी, सागवा सैनी और संचालक विपिन आदि संत समाज के लोग उपस्थित रहे।

न्यू ईयर के कार्यक्रमों को लेकर होटल संचालकों के साथ मीटिंग

 आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को थाना बहादराबाद में चौकी शांतरशाह क्षेत्र के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट के संचालक/प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन न्यू ईयर के आयोजन के संदर्भ  शाम 6:30 बजे चौकी शांतरशाह के सामने पतराम हवेली के कॉन्फ्रेंस हॉल  किया गया। जिसमें होटल सरोवर पोर्टिको, पतराम हवेली, होटल फ्रेश्को, होटल फोर लीफ, विलेज वाइव्स, छोटू महाराज, फूड कोर्ट, टैब बार एंड रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि/संचालक उपस्थित रहे।न्यू ईयर के उपलक्ष्य में पतराम हवेली, विलेज वाइव्स, सरोवर पोर्टिको, टैब बार, होटल फोर लीफ में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं । पतराम हवेली में सिंगर सोनू अली मय आर्केस्ट्रा, व विलेज वाइव्स में सिंगर अखिल लाईव सिंगिंग के लिए आएंगे।

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का दावा सही है

 सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार उतना ही सच है जितना सूरज का पूरब से उदय। नौकरशाही ने भ्रष्टाचार के ऐसे-ऐसे तरीके ईजाद किए हैं कि कई बार हैरत होती है। जिंदा आदमी सरकारी फाइलों में मर जाता है तो मुर्दा योजनाओं का लाभ लेता रहता है। भ्रष्टाचार की एक अनोखी तरकीब है, काल्पनिक इंसान के जरिए लूट-खसोट। देखिए ना, दावा किया जा रहा है कि पूर्व में पॉर्न फिल्मों की ऐक्टर रही सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का पैसा लूटा जा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या ऐसा सच में हो रहा है। इसमें मुकदमा दर्ज हो गया हैं। स्रोत ट्विटर 

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की, चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए

रोरकी। संयुक्त मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अधिसूचना लागू होने के बाद एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी अधिशासी अधिकारियों (ईओ) ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा और कानून-व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना था। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाए। उन्होंने चुनाव आचार संहिता के पालन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार किया जाए और किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई:  1. चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन: सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि अधिसूचना के तहत चुनाव आचार संहिता का पालन हो।  2. चुनाव प्रचार की निगरानी: प्रचार सामग्री, रैलियों और अन्य गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए गए।  3. चुनाव कार्यबल का गठन: चुनाव प्रक्रिया को व्यव...

भीम पाठशालाओं का हो सभी गांव देहात में सुचारू संचालन

 भीम आर्मी हरिद्वार की हुई समीक्षा बैठक  बहादराबाद में स्थित एक फॉर्म हाउस में भीम आर्मी एकता मिशन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें नेतृत्व करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सभी पदाधिकारियों से उनकी विधान सभा और क्षेत्र में भीम आर्मी के संगठन विस्तार की चर्चा की गई तथा भविष्य में विस्तार की क्या रणनीति होने वाली को लेकर चर्चा हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भीम आर्मी की पहचान भीम पाठशाला को सभी गांव में स्थापित करने को लेकर जोर दिया हालांकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार निगम चुनाव को लेकर चर्चा होनी थी परन्तु चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल, प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर, परवेज सुल्तान मण्डल अध्यक्ष,विधान सभा अध्यक्ष साहिल आदि मौजूद रहे 

जमीन को लेकर चले लाठी डंडे आधा दर्जन से अधिक पर कार्यवाहीं

  थाना बहादराबाद जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने पर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही दोनों पक्षों के विरुद्ध बहादराबाद पुलिस ने धारा 170 BNSS की कार्यवाही* दिनांक-18.12.24 को बहादराबाद पुलिस को ग्राम शान्तरशाह में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर विवाद की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी शान्तरशाह मय चेतकगण मौके पर पहुँचे व दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया परन्तु दोनों पक्ष बात मानने को तैयार नहीं थे,बल्कि और उत्तेजित होकर मारपीट करने पर उतारू थे। पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होता देख दोनों पक्षों को अंतर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत में लिया गया। आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *नाम पता आरोपित-* 1. फैसल  पुत्र इरशाद उम्र 25 वर्ष 2. ⁠खालिद पुत्र अब्दुल खालिद उम्र 24 वर्ष 3. ⁠वासिद पुत्र अय्युब उम्र 28 वर्ष 4. ⁠तकरूब हसन पुत्र सईद हसन उम्र-42 वर्ष, 5. ⁠शाकीब पुत्र शहजात उम्र 22 वर्ष 6. ⁠शय्याद पुत्र हासिम उम्र 55 वर्ष 7. ⁠जहाँगीर पुत्र इकबाल उण्र 40 वर्ष 8. ⁠ अफजाल पु...