Skip to main content

Posts

मूक बधिर व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा

  हरिद्वार (संदीप कुमार) रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतीश पुत्र बाबूराम निवासी सलेमपुर ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कर बताया कि वह शाम लगभग 5 बजे अपने खेत सुमन नगर पशुओं का चारा लेने गया था अंकित पुत्र पूरण सिंह ग्राम निवासी संदल सिंह बहेड़ा सहारनपुर खेत में आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे जब मैंने भागने की कोशिश की तो मुझे अमित ने पकड़ लिया और अंकित ने जान से मारने की नियत से मुझ पर धारदार हथियार से हमला हमला किया जिसमें मेरे मुंह माथे पर चोट आई जिससे मुझे गंभीर चोट आई और जब में मुश्किल से जान बचाकर भागा तो जाते जाते बोलकर गया भाग आज तो तेरी जान बच गई अगली बार तुझे नहीं छोड़ेंगे कहकर भाग गए पुलिस जांच में जुटी हैं 

हाथ में दरांती पकड़ डीएम कर्मेंद्र सिंह ने काटी फसल

हरिद्वार ( संदीप कुमार ) जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार फसल कटाई का निरीक्षणः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में खरीफ 2024-25 में फसल धान की उत्तपादकता एवं उपज अनुमान लगाने हेतु जनपद स्तर पर न्याय पंचायतवार चयनित कुल 265 ग्रामों में नामित निरीक्षण अधिकारियों द्वारा क्राप कटिंग प्रयोगों का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसके के अन्तर्गत आज दिनांक: 24.10.2024 को जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार की तहसील हरिद्वार के ग्राम सहदेवपुर सहवाजपुर के काशतकार श्रीमती ममता पत्नी अनिल कुमार का खेत सं० 335 एवं काशतकार श्री कुलवन्त सिंह, खेत सं० 22 में फसल धान पर रैण्डम पद्धति से योजित कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया गया है। जिसमें खेत सं० 335 में 12.720 किलोग्राम ग्राम तथा खेत सं0 22 में 15.380 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, हरिद्वार, सहायक मूलेख अधिकारी/अपर सांख्यिकी अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, बहादराबाद, राजस्व निरीक्षक, ज्वालापुर, क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बदमाशों की बदमाशी ठीक की जायेगी सभी को जेल भेजा जाएगा।

हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़  एक बदमाश के पैर में लगी गोली, बाकी फरार की तलाश जारी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद टॉप गियर में हरिद्वार पुलिस, लहरा रही कामयाबी की पताका  थाना बहादराबाद और कोतवाली रुड़की की संयुक्त कार्यवाही से बदमाशों के दांत हुए खट्टे दिनांक 20/10/24 की शाम रुड़की नगला इमरती के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा थार गाड़ी में की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक राहगीर युवक घायल हो गया था। प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।   23/10/24 कीथ शाम थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत रोकने का इशारा करने पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से नीतीश पुत्र प्रदीप कुमार नि ग्राम गंगनौली कोतवाली लक्सर हरिद्वार घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया। एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 03 बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम की कॉम्बिंग जारी है।  घायल बदमाश नितीश से मिली जानकारीनुसार ...

कच्ची शराब तस्करों पर भारी पड़ी महिलाएं

 अकेला लाठी के दम पर कच्ची शराब तस्करों से लोहा ले रही महिलाएं  बहादराबाद (संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र गांव भौंरी में कच्ची शराब के धंधे से परेशान आम ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत भौंरी में शराब निरुद्ध समिति बनाई गईं थीं जिसमें गांव की ही महिलाओं को सदस्य बनाया गया था। शराब निरुद्ध दस्ते ने भौंरी और गोविन्दपुर के खेतों के बीच में भट्टी लगाकर कुछ लोगों द्वारा कच्ची शराब निकाली जा रही थी गांव की महिलाओं को जब ये सुचना प्राप्त हुईं तो उन्होनें आबकारी पुलिस को बुलाकर कच्ची शराब बना रहे लोगों को पकड़वाया तथा बरामद साढ़ा को पकड़ने आई आबकारी टीम के सामने नष्ट कर दिया गया मौके में प्रयुक्त गैस सिलेंडर आदि के साथ दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेट के टैंकर्स से तेल चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार

  हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चिड़ियापुर के पास निर्माणाधीन अंडर बाईपास के नज़दीक लम्बे समय से अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी मनीष सिंह को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  उप जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही को अंजाम दिया। उप जिलाधिकारी ने मुखबिर द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेट के टैंकर्स से लम्बे समय चल रही तेल चोरी करते हुए 2 व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ा जबकि लगभग 8 व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति कलम सिंह रावत तथा कमल सिंह है। छापेमारी के दौरान तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि कोई वर्षों से इस क्षेत्र में तेल चोरी का धंधा चल रहा है। प्रत्येक दिन नजीबाबाद से निकल कर लालढांग को जाते समय तेल चोरी करते थे। मौके से भारत पेट्रोलियम के दो टैंकर तथा 6 मोटर साइकिल, तेल चोरी करने का सामान, तेल के ड्रम बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्तियों तथा सामान पुलिस के हवाले कर दिया गया है

कच्ची शराब धंधे बाजों से मिल रही जान से मारने की धमकी -सोरन सिंह

थानाध्यक्ष बहादराबाद से मुलाकात के बाद की तस्वीरें  बहादराबाद (संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र गांव भौंरी में कच्ची शराब के धंधे से परेशान आम ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत भौंरी में शराब निरुद्ध समिति बनाई गईं थीं जिसमें गांव की ही महिलाओं को सदस्य बनाया गया था जब ग्रामीण महिलाएं कच्ची शराब के धंधे वालो से अकेल ही लड़ रहीं थीं तक गांव के ही एक ग्रामीण सोरन सिंह ने महिलाओं की मदद के लिए हाथ बढ़ाया शराब निरुद्ध दस्ता अच्छे से काम कर रहा था तब कुछ कच्ची शराब के तस्करों और अवैध कच्ची शराब धंधे वालो के ये बात गले से तले नहीं उतर रही तो सोरन सिंह के खिलाफ़ नए षडयंत्र रचने और जान आदि से मारने की धमकी मिल रही है किसी अनहोनी के डर से इसीलिए पुरी समिति ने  प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष बहादराबाद से मुलाकात कर पुरा वाक्या सुनाया। थानाध्यक्ष बहादराबाद ने मदद का आश्वासन दिया।

एक अधिकारी नौकरी करते करते हुआ धनवान - बॉबी पंवार

प्रेस क्लब देहरादून में बॉबी पंवार ने मीडिया से बातचीत में गंभीर आरोपी लगाते हुए कहा एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार यादव  एक अधिकारी उत्तराखंड में नौकरी करते करते इतना धनवान कैसे हो जाता है कि अपने पुत्र, पुत्री, पत्नी, दामाद के नाम भी लाखों करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर लेता है ? उन्होनें आगे कहा  यह सवाल आज समूचे उत्तराखंड के नागरिकों के मन में है, इसका जबाब मुख्यमंत्री धामी जी को देना चाहिए। साथ ही हमारी विजलेंस को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।