हरिद्वार (संदीप कुमार) रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतीश पुत्र बाबूराम निवासी सलेमपुर ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कर बताया कि वह शाम लगभग 5 बजे अपने खेत सुमन नगर पशुओं का चारा लेने गया था अंकित पुत्र पूरण सिंह ग्राम निवासी संदल सिंह बहेड़ा सहारनपुर खेत में आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे जब मैंने भागने की कोशिश की तो मुझे अमित ने पकड़ लिया और अंकित ने जान से मारने की नियत से मुझ पर धारदार हथियार से हमला हमला किया जिसमें मेरे मुंह माथे पर चोट आई जिससे मुझे गंभीर चोट आई और जब में मुश्किल से जान बचाकर भागा तो जाते जाते बोलकर गया भाग आज तो तेरी जान बच गई अगली बार तुझे नहीं छोड़ेंगे कहकर भाग गए पुलिस जांच में जुटी हैं