Skip to main content

Posts

अस्पृश्यों से प्राप्त धन से ही आंदोलन के लिए भव्य इमारत बनाइए-डॉ.अंबेडकर

  10.10.1940 को महाड़ तालुका महार हितसंरक्षक संघ के लोगों द्वारा डॉ.अंबेडकर को चाय-पार्टी देने का कार्यक्रम परेल के. आर. एम. भट हाईस्कूल में हंसी-खुशी संपन्न हुआ।  संघ के सदस्य और कार्यकारी मंडल के सदस्य विधायक भाई चित्रे, श्री कमलाकांत चित्रे, दादासाहेब संभाजी गायकवाड़, लोखंडे, सवादकर आदि के साथ पहले डॉ.अंबेडकर का ग्रुप फोटो लिया गया। उसके बाद चाय-पार्टी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष श्री आर. वी. मोरे ने तय बात के अनुसार 'जनता' पत्रिका को नकद 40 रुपये दिए और 10 रुपये बाद में देने का अभिवचन दिया। उपस्थित जनसमूह द्वारा बड़े आग्रह के साथ विनती की गई कि डॉ.अंबेडकर इस अवसर पर कुछ बोलें। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच डॉ.अंबेडकर उठकर खड़े हुए। उन्होंने अपने भाषण में कहा- “जिस महाड़ तहसील ने अस्पृश्यों के आंदोलन की शुरूआत की उसी तहसील के लोगों द्वारा मुझे 50 रुपये देकर सभा में आमंत्रित करने की प्रथा की भी अस्पृश्य समाज में शुरूआत की इसलिए वह अभिनंदन के अधिकारी हैं। मुंबई अस्पृश्यों के लिए एक बड़ी इमारत बनाई जाने वाली है। इमारत बनाने के लिए धन की बेहद जरूरत है। इस बड़ी जिम्मेद...

सचिवालय ने मांगा जमीन का हिसाब देखें क्या है

 कृपया, उपरोक्त विषय के संबंध में जैसा कि आप संज्ञानित हैं, राज्य में उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश, 2001) प्रचलित है, जिसमें समय-समय पर उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में संशोधन किये गये हैं, यथाः उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 03, वर्ष 2007 के द्वारा उक्त अधिनियम की धारा 154 (4) (1) (क) में किये गये संशोधन के अनुसार, कोई भी व्यक्ति स्वयं या अपने परिवार के आवासीय प्रयोजन हेतु बिना किसी अनुमति के अपने जीवन काल में अधिकतम 250 वर्ग मीटर भूमि क्रय कर सकता है, परंतु ऐसा संज्ञान में आया है कि एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा पृथक-पृथक भूमि क्रय करके उक्त प्राविधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। उक्त के अनुक्रम में उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश, 2001) (संशोधन) अधिनियम, 2007 की धारा 154 (4) (1) (क) के उल्लंघन के प्रकरणों में नियमानुसार परीक्षण करते हुए, यथोचित विधिक कार्यवाही किया जाना है तथा कृत कार्यवाही से राजस्व परिषद् उत्तराखण्ड के माध्यम से शासन को अवगत ...

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिये।

 हरिद्वार 10 अक्टूबर 2024 बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी मदों में जनपद को ए श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिये।   जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश जनपद को सभी मदों में ए श्रेणी में लाया जाये तथा जिन मदों में जनपद डी श्रेणी में है, उनकी अलग से समीक्षा की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में चल रहे बड़े निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराई जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीकृत निर्माण योजनाओ में बजट की प्रतीक्षा न करते हुए टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण की जाये तथा बजट आवंटित होते ही वर्क ऑर्डर जारी किये जायें ताकि निर्माण कार्यों में विलम्ब न हो। उन्होंने निर्देशत करते हुए कहा कि बजट का सदुपयोग करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जाये। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने चल रहे निर्माण कार्यों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर नज़र ...

हरिद्वार के निजी अस्पतालों को मानकों के अनुकूल चलाने के दिशा निर्देश cmo हरिद्वार

 हरिद्वार (संदीप कुमार) हरिद्वार 10 अक्टूबर, 2024   मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के सिंह ने जनपद के सभी निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, डिस्पेंसरी, मेटरनिटी अस्पताल संचालको से क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट रेगुलेशन, बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेंट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मे पंजीकरण कराने का आग्रह किया हैं, साथ ही डिलीवरी, सिजेरीयन और शिशुओं के जन्म का पूरा ब्योरा प्रत्येक माह स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना होगा।       मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय मे आयोजित बैठक मे सी एम ओ ने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय शासन द्वारा निर्गत चिकित्सा पद्धति के तय मानको के अनुसार सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा प्रसव सुविधा प्रदान करने वाले अस्पताल जन्म, मृत्यु पोर्टल से लिंक कर लें। जिस पर पुरे माह का रिकार्ड अपलोड करना होगा।           उन्होंने कहा अस्पताल, नर्सिंग होम, नेदानिक स्थापन, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मे पंजीकरण अवश्य कराएं. उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड धारको के उपचार मे पारदर्शिता बरतें। उन्होंने कहा आयुष्मान योजना के संचालन ...

हरिद्वार में मिशन अमृत सरोवर की समीक्षा बैठक आहूत की गयी

 हरिद्वार दिनांक 10 अक्टूबर, 2024  मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे  द्वारा विकास भवन सभागार, रोशनाबाद, हरिद्वार में मिशन अमृत सरोवर की समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में निर्मित किये गये अमृत सरोवरों को उपयोगी एवं जीवंत बनाये जाने हेतु विस्तृत समीक्षा की गयी।         बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक निदेशक, मत्स्य, हरिद्वार को सरोवरों को आजीविका सम्वर्द्धन गतिविधि से जोड़े जाने हेतु सर्वे करते हुए 03 दिन के अन्तर्गत रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। पर्यटन विभाग को विकास खण्डों द्वारा निर्मित किये गये अमृत सरोवरों में खण्ड विकास अधिकारियों से सामजस्य स्थापित करते हुए सरोवरों को पर्यटन गतिविधि से जोड़े जाने हेतु संयुक्त आख्या 03 दिन के अन्तर्गत प्रस्तुत किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये।          समीक्षा बैठक में श्री के0 एन0 तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं रेखीय विभागों के अधिकारी (मुख्य कृषि अधिक...

MP में फिर एक दलित को पीटा भीम आर्मी ने लगाई न्याय की गुहार

 मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा_तहसील के ग्राम रामपुरा कलां के रहने वाले दलित युवक अंबाराम पेरवाल जब अपने खेत पर सोयाबीन काट रहे थे तभी चेनसिंह ठाकुर और उसका बेटा देवसिंह ठाकुर उनकी भेस को लेकर दलित युवक अंबाराम पेरवाल खेत में चराने लगा वही जब वो भेसो को भगाने लगे तो चेनसिंह और उसके बेटे ने जाति सूचक गली और और मार पीट की पीड़ित सीहोर हॉस्पिटल में भर्ती हैं  भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने न्याय की गुहार लगाई है  Source Facebook 

आखिर किसने छेड़ छाड़ की संत रविदास मेमोरियल से

  मेमोरियल के सामने मीडिया से बात करते हुए  ज्वालापुर (संदीप कुमार) ज्वालापुर स्थिति संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का मेमोरियल के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ की थी जिससे आहत होकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के अनुयायियों ने क्षेत्रीय कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की थी पुलिस जांच के बाद मेमोरियल से छेड़छाड़ करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया तथा ज्ञात हुआ की जाट समुदाय के कुछ युवकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की फिराक में थे हालांकि मेमोरियल पर कोई कोई प्रतिमा पूर्व में स्थापित नहीं थी परंतु इस मैमोरियल का 9 फरवरी 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भुवन चंद्र खंडूरी के द्वारा शिलान्यास किया गया था जिसकी पूर्व में श्री गुरु रविदास साधु संप्रदाय समिति भगवान रविदास आश्रम बेगमपुरा निर्मला छावनी हरिद्वार के द्वारा जगह आवंटन करा ली गई थी वही जाट समुदाय को सीतापुर क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा स्थापना की परमिशन मिली हुई थी लेकिन जाट समुदाय के युवकों द्वारा मेमोरियल पर कोई प्रतिमा स्थापित न होने ...