Skip to main content

Posts

अवैध जमीन पर बोई फसल की हुई नीलामी

बहादराबाद(संदीप कुमार) आज ग्राम फिरोजपुर में तहसीलदार महोदय रुड़की श्री विकास अवस्थी वह राजस्व निरीक्षक श्री प्रवीण त्यागी हल्का लेखपाल अनुज यादव द्वारा ग्राम समाज के भूमि पर बोई अवैध 6 बीघा गनने की फसल को मौके पर ही नीलाम किया गया नीलामी मे ग्राम के काफी लोगो द्वारा भाग लिया गया गन्ने की फसल की नीलामी आरिफ पुत्र ताहिर निवासी भारापूर के पक्ष मे 21500 रुपए मे छूटी है

अग्नि वीर भर्ती रैली 28 नवम्बर से 6 दिसंबर देखें क्या है तैयारी

 आगामी 28 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक टनकपुर, बनबसा सैन्य भर्ती परिसर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ने जिला प्रशासन चंपावत को आवश्यक निर्देश दिए हैं।  इन निर्देशों के क्रम में आज चंपावत प्रशासन ने टनकपुर, बनबसा सैन्य भर्ती परिसर में भर्ती रैली हेतु उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर पुख्ता इंतजाम किए।  उप जिलाधिकारी टनकपुर ने सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल राहुल मेलगे के साथ भर्ती मैदान में की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा मैदान पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश भी दिए।

हरिद्वार में स्थित विधान सभाओं में 8 करोड़ 88 लाख रुपये की योजनाओं को स्वीकृति

हरिद्वार(संदीप कुमार)मुख्यमंत्री धामी की सोच व खनन न्यास से बदलेगी हरिद्वार के विद्यालयों की स्थिति: सलियर में बनेगा मॉडल स्कूल हरिद्वार, 25 नवंबर 2024: जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में आज शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनपद के माननीय विधायकगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही रानीपुर: श्री आदेश चौहान पीरान कलियर: श्री फुरकान अहमद ग्रामीण क्षेत्र: श्रीमती अनुपमा रावत लक्सर: श्री शहजाद झबरेड़ा: श्री वीरेंद्र जाती ज्वालापुर: श्री रवि बहादुर भगवानपुर: श्रीमती ममता राकेश इसके अतिरिक्त, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे, जिला खनन अधिकारी श्री काजिम रज़ा, और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कुल 8 करोड़ 88 लाख रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई, जिनसे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर हरिद्वार में शिक्षा, बुनियादी ढांचे और अन्य ...

संविधान दिवस पर बसपा ने गाया बाबा साहब अम्बेडकर का गुनगान

 हरिद्वार (संदीप कुमार) आज दिंनाक 26-11-2024 को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय शिवालिकनगर हरिद्वार पर संविधान दिवस हर्षो उल्लास के साथ बडी धूम धाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी शीश पाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड जी के द्वारा की गई। इस अवसर पर डा० भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संर्घष पर प्रकाश डाला गया। संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारो एवं कर्तव्यो की जानकारी दी गई। बहुजन समाज के उत्थान के लिए किये गये कार्यों पर प्रकास डाला गया। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा दिये गये संविधान को पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए बहुजन समाज को संघर्ष करना पडेगा इसके साथ ही बहुजन समाज को जागरूक होना पडेगा। सत्ता में भागेदारी प्राप्त करने के लिए बडे स्तर पर कड़ी मेहनत करनी पडेगी। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल चौधरी जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री रतिराम, श्री मदन पाल, श्री सूरजमल, श्री धर्म सिंह, श्री खडक सिंह, श्री युनूस अन्सारी, श्री पाल सिंह, श्री अश्वनि कुमार, श्री आर के राणा, श्री संसार सिंह, श्री रोहित कुमार, श्री अमर जीत, श्री आशीष कुमार, श्री ध...

चौदह सूत्रीय मांगों को लेकर ललित मूलनिवासी धरने पर

 देहरादून(संदीप कुमार) राजधानी में मूलनिवासी संघ का राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन से किया मूलनिवासियों ने जन आंदोलन का उद्घोष, संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने किया 14 सूत्रीय मांगों का समर्थन। दिनांक 17 नवंबर 2024 को देहरादून में मूलनिवासी संघ के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मूलनिवासी संघ व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने भी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन को समर्थन किया। इस मौके पर संविधान प्रबोधक ललित कुमार ने निजीकरण, बेरोजगारी, न्यायपालिकाओं में कोलेजियम व्यवस्था, सरकारी स्कूल को बंद करना, जातीय उत्पीड़न, निजी व असंगठित क्षेत्रों में मजदूरों के हो रहे शोषण आदि के खिलाफ विरोध व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और देश की की बेहतरी के लिए "एक राष्ट्र, एक शिक्षा" व्यवस्था की मांग की। इस मौके पर मौजूद रहे छात्र नेता अनुज गौतम, नरेंद्र गौतम, चंद्रपाल सिंह, रीता, प्रमोद कुमार, देवराज सिंह, गोविंद सिंह, सुधीर कुमार, के पी सिंह, अशालाल टम्टा आदि सैंकड़ों लोगों ने धरने में सहभाग कर समर्थन व्यक्त किया।1 4 सूत्रीय ...

सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने थामा भीम आर्मी का दामन अकुंश को मिली प्रदेश कमान

बहादराबाद (संदीप कुमार) उत्तराखंड में भीम आर्मी का बढ़ा कुनबा भीम आर्मी जय भीम के  प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी ने अपनी फेसबुक सोशल साईट के माध्यम से उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया था इसी क्रम में आज जिले हरिद्वार के गांव रावली मेहदूद में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय  अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल जी के आदेशानुसार व प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी जय भीम संगठन की जिम्मेदारी एडवोकेट अंकुश शेरवाल व प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी एडवोकेट सौरभ कुमार जी को दी गई साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भीम आर्मी का दामन थाम।

श्यामपुर 'अधजले शव मामले' का किया पर्दाफाश मात्र 48 घंटे में किया खुलासा

 हरिद्वार (संदीप कुमार) कप्तान के सफल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का फिर एक शानदार खुलासा लगातार शानदार खुलासे कर पूरे प्रदेश में नाम कमा रही हरिद्वार पुलिस ईमानदार पुलिसिंग की लिखी इबारत, बेकसूर को बचाया  गला घोंट की थी हत्या, पहचान छुपाने के लिए शराब डालकर जलाया शव  दिनांक 03.11.2024 की प्रातः डॉयल 112 हरिद्वार के माध्यम से मिली सूचना पर श्यामपुर पुलिस उमेश्वर धाम के सामने कांगडी पहुंची तो एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव सडक किनारे पडा हुआ मिला। फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किये गये।   विभिन्न माध्यमों से भरसक प्रयास करने पर मृतक की पहचान गोपाल पुत्र शंकरलाल निवासी महमूद खान सराय जनपद सम्भल उ0प्र0, हाल निवासी- ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष के रुप में मृतक की पत्नी अनिता द्वारा की गई। मृतक के भाई नीरज कुमार की लिखित तहरीर पर थाना श्यामपुर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा मु0अ0सं0-124/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. दर्ज किया गया।  एसएसपी द्वारा मौका मुआयना, टीमें गठित- घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर एसए...