Skip to main content

Posts

अंकित नौटियाल की भीम आर्मी में वापसी दीपावली पर मिलीं खुशियों की सौगात

  हरिद्वार (संदीप कुमार)  आपको बता दे कि कुछ महीने पहले ही अंकित नौटियाल को भीम आर्मी से निष्काशित किया गया था लेकिन अब पुनः उनका पद बहाल किया गया हैं  भीम आर्मी की राष्ट्रिय अनुशासन समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ बृजपाल सिंह ने लेटर हेड जारी कर अंकित नौटियाल का पद बहाल किया हैं 

आधार कार्ड पर देश की सर्वोच्चतम अदालत का ऐतिहासिक फैसला अब नहीं होगा आयु सत्यापन

(संदीप कुमार) SC ने आधार कार्ड को उम्र के प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता देने से इनकार किया हैं इस रूप में स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC) जैसे दस्तावेज अधिक विश्वसनीय हैं आधार एकमात्र भारतीय विशिष्ट पहचाना प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार को सार्वभौमिक पहचाना इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में वर्णित किया गया हैं। इसे केवल पहचान का प्रमाण माना गया हैं उम्र का नहीं इस मामले की पृष्ठभूमि हरियाणा के रोहतक कोर्ट में शिकाराम के दुर्घटना में हुई मौत के चलते मुआवजे की ज्यादा माँग फैक्टर को लेकर हुआ हैं जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजे की ज्यादा माँग को मांगा SC ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 की धारा 94 के अनुसार आयु सत्यापन के लिए शैक्षिक प्रमाणपत्र जैसे दसवीं की मार्कशीट, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र उपयोग में लाने चाहिए आधार नहीं। विभिन्न न्यायलयों में उम्र सत्यापन के लिए स्कूल छोड़ने के प्रमाणपत्र को मान्यता दी हैं आधार को नहीं। 2018 sc की संविधान पीठ फैसले में आधार को पहचान पत्र माना उम्र का प्रमाणपत्र नहीं । आधार कार्ड का जन्म यूपीए सरकार ने यूनिक आईडी के तहत् ग़रीब परिव...

डेंगू की कोई औषधि एवं वैक्सीन न होने के कारण सावधानी व जागरूकता ही बचाव का उपाय है

 हरिद्वार(संदीप कुमार) 28 अक्टूबर 2024ः जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद में डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू रोग की कोई औषधि एवं वैक्सीन न होने के कारण सावधानी व जागरूकता ही बचाव का उपाय है। उन्होंने अपील की कि मच्छर के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने के लिये अपने घरों में आस-पास साफ पानी एकत्र न होने दे। एकत्रित पानी को साफ कर दें या ढक कर रखें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले, बेकार टायर आदि में पानी एकत्रित न होने दें। नारियल के खोल, डिस्पोजल बर्तन आदि का समुचित निस्तारण किया जाये। छतों की टंकियों को ढक कर रखा जाये। यह मच्छर दिन के समय काटता है अतः शरीर को पूरा ढकने वाले वस्त्र पहने। घरों के दरवाजों व खिडकियों में जाली का प्रयोग किया जाये। मच्छर रोधी क्रीम, तेल, कॉयल आदि का प्रयोग किया जाये।  उन्होंने विशेष अपील की कि डेंगू रोग के लक्षण पाये जाने पर योग्य चिकित्सक से उपचार लिया जाये। बिना चिकित्सक के परामर्श के औषधि का सेवन न करें यह जानलेवा हो सकता है। डेंगू रोग के लक्षण होने पर निकटस्थ सार्वजनिक चिकित्सालयों में जाकर उपचार प्राप्त कर...

80 वर्ष के लोगों को शाल और 10वीं से स्नातक प्रथम श्रेणी से पास होने पर सम्मानित करेंगे सेवानिवृत्त कर्मचारी

रुड़की (संवाद सूत्र) दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्त ग्रेफ कर्मचारी कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक होटल रॉयल प्लेस रुड़की में आहूत की गई । इस मीटिंग में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।   1- वार्षिक आमसभा दिनांक 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें सेवानिवृत्त ग्रेफ कर्मचारी एवं उनकेय परिवार सहित सभी को मआमंत्रित किया जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को शाल भेट कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों के बच्चों को मजिन्होंने 10,12,एवं BA प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं । उनको भी सम्मानित किया जाएगा।  2- CGHS की सुविधा के लिए देहरादून जाना पड़ता है। वहां पर कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है तथा पूरा दिन खराब होता है और कहीं बार नंबर भी नहीं आता। इसलिए रुड़की या आसपास अन्य जगहों पर सी जी एच एस की सुविधा की मांग की गई।  3- राज्य सरकार से रुड़की में समिति के कार्यालय के आवंटन के लिए आवेदन/ अपील की जाएगी।  4- इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह जी ने सभी पदाधिकारीओ एवं सदस्यों का स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया और तन मन...

नशे के सौदागरों को जेल का रास्ता नपवा रही हरिद्वार पुलिस

 त्योहारी सीजन के बीच मुस्तैद दिखी हरिद्वार पुलिस  इस बार रब्बानी को भेजा जेल, 200 नशीले इंजेक्शन बरामद एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध लड़ाई को जारी रखते हुए लक्सर पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल की। दिवाली की चकाचौंध के बीच युवाओं को अंधकार में धकेलने की कोशिश को नाकाम करते हुए लक्सर पुलिस द्वारा बाइक से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए अभियुक्त रब्बानी को 200 नशीले इंजेक्शन (Tramadol Hydrochloride injection 100 mg/2ml) के साथ दबोचा गया। आरोपी रुड़की निवासी नशा तस्करों से व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर इंजेक्शन की खरीद फरोख्त करता था व उन्हे लक्सर क्षेत्र में मंहगें दामों पर बेचता था। बीते कल भी आरोपी ने कुल 250 इन्जेक्शन खरीद सप्लायर्स को रु0 4000 (चार हजार रुपये) का ऑनलाइन भुगतान किया था। प्रकाश में आए तस्करों की तलाश जारी है।  कोतवाली लक्सर पुलिस की इस बेहतरीन कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है। रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

मूक बधिर व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा

  हरिद्वार (संदीप कुमार) रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतीश पुत्र बाबूराम निवासी सलेमपुर ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कर बताया कि वह शाम लगभग 5 बजे अपने खेत सुमन नगर पशुओं का चारा लेने गया था अंकित पुत्र पूरण सिंह ग्राम निवासी संदल सिंह बहेड़ा सहारनपुर खेत में आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे जब मैंने भागने की कोशिश की तो मुझे अमित ने पकड़ लिया और अंकित ने जान से मारने की नियत से मुझ पर धारदार हथियार से हमला हमला किया जिसमें मेरे मुंह माथे पर चोट आई जिससे मुझे गंभीर चोट आई और जब में मुश्किल से जान बचाकर भागा तो जाते जाते बोलकर गया भाग आज तो तेरी जान बच गई अगली बार तुझे नहीं छोड़ेंगे कहकर भाग गए पुलिस जांच में जुटी हैं 

हाथ में दरांती पकड़ डीएम कर्मेंद्र सिंह ने काटी फसल

हरिद्वार ( संदीप कुमार ) जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार फसल कटाई का निरीक्षणः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में खरीफ 2024-25 में फसल धान की उत्तपादकता एवं उपज अनुमान लगाने हेतु जनपद स्तर पर न्याय पंचायतवार चयनित कुल 265 ग्रामों में नामित निरीक्षण अधिकारियों द्वारा क्राप कटिंग प्रयोगों का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसके के अन्तर्गत आज दिनांक: 24.10.2024 को जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार की तहसील हरिद्वार के ग्राम सहदेवपुर सहवाजपुर के काशतकार श्रीमती ममता पत्नी अनिल कुमार का खेत सं० 335 एवं काशतकार श्री कुलवन्त सिंह, खेत सं० 22 में फसल धान पर रैण्डम पद्धति से योजित कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया गया है। जिसमें खेत सं० 335 में 12.720 किलोग्राम ग्राम तथा खेत सं0 22 में 15.380 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, हरिद्वार, सहायक मूलेख अधिकारी/अपर सांख्यिकी अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, बहादराबाद, राजस्व निरीक्षक, ज्वालापुर, क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।